Yamaha Ray ZR 125 Specification, price and EMI Plan

5 Min Read
Yamaha Ray ZR 125

 

Yamaha Ray ZR 125 : भारतीय बाजार की एक और शानदार स्कूटी जो की यामाहा कंपनी की तरफ से आती है। इसका नाम यामाहा राय जर 125 है । और यह स्कूटी अपने कातिल लुक और शानदार फीचर्स की वजह से भारतीय युवा द्वारा बहुत पसंद की जार रही है । यह स्कूटी भारतीय बाजार में छह वेरिएंट और 12 बेहतरीन कलर के साथ उपलब्ध है और उसके साथ ही यह स्कूटी 125cc के सेंगमेंट के साथ आती है । और यह बहुत सी स्कूटी को कड़ी टक्कर देती है । 

वह भी अपने शानदार लुक से अगर इस स्कूटी को आप खरीदने का विचार कर रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए और न्यूज़ साबित हो सकती है आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है । 

TVS Apache RR 310 specification price and EMI plan

 

Yamaha Ray ZR 125 On road price 

Yamaha Ray ZR 125

 

अगर यामाहा की इस स्कूटी के ऑन रोड कीमत की बात करे तो इसके पहले वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 1,02,600 लाख रुपया है और इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,10,398 लाख रुपया है स्कूटी के तीसरे वेरिएंट की कीमत 1,10,963 लाख रुपया है । और इसके मोटो जीपी एडिशन वेरिएंट की कीमत 1,11,752 लाख रुपया है और उसके साथ ही इसके सबसे महंगे वेरिएंट के कीमत 1,15,349 लाख रुपया है । और इस स्कूटी काकुल वजन 99 किलो का है ।

Honda Unicorn specification, price and feature list

 

Yamaha Ray ZR 125 EMI Plan 

अगर आप इस स्कूटी को खरीदने चाहते है और आपके पास इतने नगद  पैसे नहीं तो आप इसको कम किस्तों पर भी खरीद सकते है जिसमे की आपको रु 14000 की डाउन पेमेंट करके अगले 36 महीनो के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ में 2,694 हजार रुपए प्रति महीने क़िस्त पर घर ले जा सकते है

Honda Shine 125, जाने कीमत और फीचर्स  नए फीचर्स और रेंज के साथ आयी

 

Yamaha Ray ZR 125 Feature list 

यामाहा राय के फीचर की बात करे तो इसमें बहुत ने नई टेक्नोलॉजी के भी फीचर दिए जाते है जैसे डिजिटल इस्टूमेंट कंसोल, फ्यूल इकोनामी इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, एक एनॉलॉग स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंगपोर्ट, सीट के अंदर 21 लीटर का स्टोरेज, इसके लाइटिंग फीचर में एलईडी हेटलाइट, बल्ब टेल लाइट, बल्ब टर्न सिंगल लैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर, जैसे बहुत से फीचर इस शानदार स्कूटी में दिए जाते है ।

Bajaj Pulsar N150 मार्केट के बादशाह को ख़रीदे, बस इतनी कीमत की क़िस्त पर, जल्दी करे

 

Yamaha Ray ZR 125 Engine specification 

Yamaha Ray ZR 125

 

यामाहा राय को पावर देने के लिए इसमें 123 सीसी का फोर स्ट्रोक का एयर कोल्ड SOHC , इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 10.3 Nm शक्ति और 5000 आरपीएम की टॉर्क पावर जेनरेट करके देता है । और इसकी मैक्स पावर 8.2 Ps की शक्ति के साथ 6500 आरपीएम की मैक्स पावर यह इंजन प्रोड्युएस करता है । और उसके साथी इस स्कूटी में 5.2 लीटर की फ्यूल टैंक केपिसिटी दी जाती है जो इसको लगभग 49 किलोमीटर पर लीटर तक का जबरदस्त माइलेज देती है 

TVS Apache RTR 310 New colour and On road price,

 

Yamaha Ray ZR 125 Suspension and brake 

यामाहा रे 125 के सस्पेंशन और हार्डवेयर के कार्य को करने के लिए सामने की और टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन की सुविधा और पीछे की और यूनिट स्विंग सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा जाता है ब्रेकिंग की बात करे तो इसमें आगे के पहिए पर डिस्क ब्रेक और पीछे के पहिए पर ड्रम ब्रेक की सुविधा दी जाती है और इसके सभी महंगे वेरिएंट में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है । 

TVS Raider Price in India, Features and Specifications

 

  Yamaha Ray ZR 125 Rivals  

यामाहा की इस शानदार स्कूटी की टकराव भारतीय मार्केट में NTORQ 125, Fascino 125 Fi Hybrid, Honda Dio 125, Honda Activa 125 जैसी शानदार स्कूटी से इसका मुक़ाबला होता है ।

 

इस पोस्ट को भी पड़े : यह बाइक देश की सबसे ज्यादा अवार्ड पाने वाली बाइक है

इस पोस्ट को भी पड़े : इस लिस्ट में हम आपको एक लाख रूपये के निचे की सबसे अच्छा माइलेज देने वाली बाइक की जानकारी उपलब्ध कराएँगे ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version