शनिवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का मुक़ाबला खेला जाएगा । वही पिछले मैच में जीत की दहलीज पर पहुंचकर हारी राजस्थान रॉयल्स को शनिवार को इंडियन प्रीमियम लीग के मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ रणनीति पर बेहतर अमल करना होगा क्योकि मेजबान टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद बेहद सक्षम है ।
IPL 2024: LSG बनाम DC मुक़ाबले की ड्रीम इलेवन , प्रीव्यू और अहम आंकड़े
PBKS vs RR Head to Head Records:
आईपीएल 2024 का 27वा मुक़ाबला 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम , मुल्लांपुर में खेला जाएगा । अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स इस वक़्त 5 मैचों में 4 जीत और 8 अंको के साथ पहले स्थान और पंजाब किंग्स 5 मैचों में दो जीत और 4 अंको के साथ 8वे स्थान पर है ।
MI vs RCB Pitch Report: वानखेड़े में कैसी होगी पिच, बल्लेबाजों की मौज या गेंदबाज करेंगे धमाका
पंजाब किंग्स को पिछले मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2 रनो से हार झेलनी पड़ी थी । मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे । इसके जवाब में पंजाब किंग्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना पाई थी । शशांक सिंह (46)or आशुतोष शर्मा (33) ने शानदार पारी खेली थी, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए थे ।
Urfi Javed Biography: कौन है उर्फी जावेद? जाने इनकी फैमिली, करियर और अब तक के सफर के बारे में सब कुछ
वही दूसरी और राजस्थान रॉयल्स को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से हराया था । राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे । रियान पराग ने 48 गेंदों में 76 रनो की पारी खेली थी । वही संजू सैमसन 38 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए थे । गुजरात टाइटंस ने आखरी गेंद पर राशिद खान के विनिंग शॉट के चलते जीत दर्ज की थी ।
RR vs GT Pitch Report: बल्लेबाजी आसान होगी या गेंदबाजों का रहेगा जलवा, जाने सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
पंजाब किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स टॉप परफॉर्मर्स
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के क्लैश के दौरान संजू सैमसन (596) ने सर्वाधिक रन बनाए है । केएल राहुल (490), शॉन मार्श (409), अजिंक्य रहाणे (373) भी सूची में शामिल है । वही गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात करे तो अर्शदीप सिंह (15) सूची में पहले पायदान पर है, वही पियूष चावला (14) और सिद्धार्थ त्रिवेदी (11) दूसरे और तीसरे स्थान पर है ।
दरअसल, रॉयल्स के पास लगातार पांचवी जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका था , लेकिन राशिद खान की शानदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने बुधवार को आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की । रॉयल्स के लिए अपने गढ़ जयपुर में हारना किसी झटके से काम नहीं था । वे इसे भुलाकर अब जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेंगे । संजू सैमसन की कप्तानी वाली रॉयल्स के गेंदबाज कुलदीप सेन ( 19 वा ओवर ) और आवेश खान ( 20 वा ओवर ) ने 12 गेंदों के भीतर 35 रन दे डाले । सैमसन ने ट्रेंड बोल्ड से चार ओवर का कोटा पूरा नहीं कराके बड़ी चूक की जबकि बोल्ड ने दो ओवर में सिर्फ आठ रन दिये थे ।
दबाव में उनका अनुभव काफी काम आता । दूसरी और शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब टीम ने पांच में से दो मैच जीते और तीन गवाये है । उसके धाकड़ बल्लेबाज चल नही पा रहे और शशांक सिंह तथा अभिषेक शर्मा जैसे गुमनाम बल्लेबाजों पर रन बनाने के सारी जिम्मेदारी आ गई है । सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ( पांच मैचों में 81 रन ) और मध्यक्रम के बल्लेबाज जितेश शर्मा ( पांच मैचों में 77 रन ) अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल पाये है जिससे टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी ।
और पढ़े: