मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम गुरुवार को आईपीएल के एक बड़े मुकाबले का गवाह बनने के लिए तैयार है । इस साल के आईपीएल में 11 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला जाएगा । वैसे तो ये मुक़ाबला विराट कोहली बनाम रोहित शर्मा के रूप में भी देखा जाएगा , लेकिन खास बात ये है कि अब दोनों ही खिलाडी अपनी अपनी टीमों के कप्तान नहीं है । इस बीच आपको जानना चाहिए कि गुरुवार को वानखेड़े की पिच कैसी हो सकती है । यहां पर बल्लेबाज खूब रन बनाएंगे या फिर गेंदबाज हावी रहेंगे ।
RR vs GT Pitch Report: बल्लेबाजी आसान होगी या गेंदबाजों का रहेगा जलवा, जाने सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
इस साल खेले जा चुके है दो मैच
वानखेड़े स्टेडियम में अब तक इस साल के आईपीएल में दो ही मुक़ाबले हुए है । लेकिन शाम को एक ही मैच खेला गया है । ये दूसरा मैच होगा . यहां पर शाम को जब राजस्थान और मुंबई के बीच मैच हुआ था , तब मुंबई की टीम पहली पारी में 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 125 रन ही बना सकी थी . राजस्थान ने ये मैच जीत जरूर लिया, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने के लिए उसे 15.3 ओवर लग गए थे । राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर जल्दी आउट हो गए थे । इसके बाद रियान पराग ने आकर पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे ।
PBKS vs SRH Dream 11 Prediction: इन 11 खिलाड़ियों में है आपको रातो – रात करोड़पति बनाने का दमखम आँख मूंदकर बना दीजिए इस प्लेयर को कप्तान
तेज गेंदबाजों को पिच से मिल सकती है मदद
इस बार भी उम्मीद है कि जब शाम को साढ़े साथ बजे मैच शुरू होगा तो उस वक्त तेज गेंदबाजों के लिए मदद होगी, लेकिन अगर कुछ देर संभल कर खेल लिया जाए तो फिर बल्लेबाज खूब रन बना सकते है । उम्मीद है कि जो भी टीम टॉस जीतेगी, वो पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है, ताकि उनके पेसर्स को मदद मिले । पेसर्स ने अब तक यहां पर 887 विकेट लिए है, वही बात अगर स्पिनर्स की करे तो उनके पास 367 विकेट है । यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 169 है ।
CSK vs KKR: सुपर किंग्स के सामने नाइट राइडर्स की चुनौती, जाने हेड टू हेड रिकॉर्ड , पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुक़ाबले में मुंबई के लिए सिर्फ एक चीज को छोड़ कर सबकुछ ठीक रहा था । चोट के बाद वापसी करने वाले सूर्यकुमार यादव अपनी चमक नहीं दिखा सके । सूर्यकुमार यादव मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे । ऐसे में मुंबई के लिए उनका फॉर्म चिंता विषय बन सकता है । इसके अलावा टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया वह काफी शानदार था । ईशान किशन और रोहित अच्छी लय में है और टीम लगातार मजबूत शुरुआत दिला रहे है । इसके अलावा मध्यक्रम में तिलक वर्मा के साथ खुद हार्दिक पंड्या मोर्चा संभालने का काम कर रहे है जबकि निचले क्रम में टीम डेविड और रोमारियो शेफर्ड जैसे पावर हीटर खिलाडी है । वही गेंदबाजी में पीयूष चावला को छोड़कर बाकी सभी ने प्रभावित किया है । ऐसे में कप्तान हार्दिक पंड्या चाहेंगे कि वह अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरे । इस तरह आरसीबी के खिलाफ मैच में मुंबई शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले ।
आरसीबी की टीम के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं जा रहा है । सितारों से सजी यह लगातार निराश कर रही है । विराट कोहली जैसे बल्लेबाज टीम के लिए शतक लगाते है लेकिन जीत नहीं मिल पाती है । फाफ डुप्लेसिस अच्छी शुरुआत देने में विफल रहे है वही ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला नहीं बोल पा रहा है जबकि कैमरून ग्रेन खुल कर नहीं खेल पा रहे है । टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से टेस्ट नहीं हो पाया है जबकि बॉलिंग पूरी तरह से बेअसर रही है । यही कारण है कि मुंबई के खिलाफ मैच में आरसीबी की टीम बदली हुई रणनीति के साथ मैदान पर उतर सकती है और कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते है ।
रविवार को मुंबई को टक्कर देगी दिल्ली , जाने हेड – टू – हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, टीम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड , पीयूष चावला , गेराल्ड कोएट्जी , जसप्रीत भुमराह।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार , ग्लेन मैक्सवेल , कैमरून ग्रीन , दिनेश कार्तिक , सुयश प्रभुदेसाई , रील टॉपले, मयंक डागर , मोहम्मद सिराज , यश दयाल ।
ये भी पढ़े…….