MI vs CSK Pitch Report : 14 अप्रैल यानी शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की बीच महामुकबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है ।
KKR vs LSG, Playing XI: बिना मयंक यादव के कैसे पार पाएगी लखनऊ , KKR का भी हे बुरा हाल, देखे कैसी हो सकती हे प्लेइंग XI
MI vs CSK
मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 29 वा मैच आईपीएल की दो सबसे सफल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा । इस मैच को आईपीएल के एल क्लासिको के नाम से भी जाना जाता है । 14 अप्रैल को यह महामुकबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा । चेन्नई सुपर किंग्स लगातार 2 मैच हारने के बाद अपना पिछला मैच जीतकर मुंबई आई है । वही मुंबई ने इस सीजन लगातार 3 शुरुआती मैच हारने के बाद अपने अंतिम दो मैच में जीत दर्ज की है । दोनों ही टीमें इस वक़्त शानदार फॉर्म में है और एक रोमांचक मैच की पूरी उम्मीद है । तो आइये जानते है कि मुंबई और चेन्नई के बीच होने वाले इस एल क्लासिको में पिच कैसा खेलने वाली है ।
PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को करनी होगी रणनीति बेहतर
मुंबई और चेन्नई की पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होती है । यहां बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है । गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है । छोटा मैदान होने की वजह से यहां चोको – छक्कों की भी जमकर बारिश होती है । स्पिनर्स के लिए यहां थोड़ी मदद जरूर होती है ।
इस मैदान पर अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते है । मुंबई में 200 रन टारगेट भी सेफ नहीं है । अब तक आईपीएल में वानखेड़े स्टेडियम में कुल 114 मैच खेले गया है , जिसमे से 51 पहले बेटिंग करने वाली टीम तो 63 दूसरी बेटिंग करने वाली टीम ने जीते है । जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करने को देख सकता है । पहली पारी का औसत स्कोर मुंबई में 170 रन है
IPL 2024: LSG बनाम DC मुक़ाबले की ड्रीम इलेवन , प्रीव्यू और अहम आंकड़े
मुंबई के बल्लेबाजों जो रोकना मुश्किल
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 200 के करीब लक्ष्य हासिल करने वाले मुंबई के बल्लेबाजों को रोकना चेन्नई के गेंदबाजों के लिए कठिन चुनौती होगा । ख़राब शुरुआत के बाद पंड्या की मुंबई इंडियंस ने वापसी की है । पिछले दो मैचों में उनके बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है । सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी के खिलाफ 17 गेंद में अर्धशतक जड़ डाला ।
RR vs GT Pitch Report: बल्लेबाजी आसान होगी या गेंदबाजों का रहेगा जलवा, जाने सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
दोनों टीमें इस प्रकार है –
मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या ( कप्तान ), रोहित शर्मा , सूर्यकुमार यादव , देवाल्ड ब्रेविस , जसप्रीत बुमराह , पियूष चावला , जेराल्ड कोएटजी , टिम डेविड , श्रेयस गोपाल , ईशान किशन , अंशुल कंबोज , कुमार कार्तिकेय , आकाश मधवाल, कवेणा मफाफा , मोहम्मद नबी , शम्स मुलानी , नमन धीर, शिवालिक शर्मा , रोमारियो शेफर्ड , अर्जुन तेंदुलकर , नुवाल तुषारा , तिलक वर्मा , विष्णु विनोद , नेहल वढेरा , ल्यूक वुड ।
चेन्नई सुपरकिंग्स : महेंद्र सिंह धोनी , अरावली अवनीश , डेवोन कॉनवे , ऋतुराज गायकवाड़ ( कप्तान ), अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम् दुबे आरएस हंगर गेकर , रविंद्र जडेजा , अजय जादव मंडल , डेरिन मिशेल , रचिन रविंद्र , मिचेल सैंटनर, निशांत सिंधु , दीपक चाहर , तुषार देशपांडे , मुकेश चौधरी , मुस्तफिजुर रहमान , मथिसा पथिराना , सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी , शार्दुल ठाकुर , महेश तीक्षणा और समीर रिज्वी।
ये भी पड़े: