KKR vs LSG, Playing XI: बिना मयंक यादव के कैसे पार पाएगी लखनऊ , KKR का भी हे बुरा हाल, देखे कैसी हो सकती हे प्लेइंग XI

6 Min Read
_________KKR vs LSG

 

KKR vs LSG, Playing XI: इंडियन प्रीमियम लीग 2024 के 28 वे मैच में भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायन्डस के बीच में है। दोनों टीमें इस मैच के लिए ईडन गार्डन्स में उतरने वाली है

PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को करनी होगी रणनीति बेहतर

 

कोलकाता : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने होमेग्राउंड पर मैच गवाने के बाद लखनऊ सुपर जायन्डस की अगली टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ है । दोनों टीमें इस मुक़ाबले के लिए ईडन गार्डन मैदान उतरेगी । ईडन गार्डन पर केकेआर का इस सत्र में पहला मैच है । मेंटर गौतम गंभीर को बखूबी पता है कि यह होने वाले पांच मैच 2021 के बाद पहली बार प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए निर्णायक साबित हो सकते है । दोनों टीम ने तीन – तीन जीत दर्ज की है जबकि पिछले दौर में पराजय का सामना करके आई है । केकेआर वो वेस्टइंडीज  के आंद्रे रसेल और सुनील नारायण पर अत्यधिक निर्भरता का खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है । जो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ साबित हो गया ।

_________KKR vs LSG

 

चेन्नई ने पिछले मैच में उसे सात विकेट से हराया । नारायण (27) और रसेल (10) बल्ले से नाकाम रहे । इन दोनों के जबर्दस्त फॉर्म के चलते तीन मैचों में 200 पार का स्कोर बनाने वाली केकेआर चेन्नई के खिलाफ नो विकेट पर 137 रन ही बना सकी। ऊँगली की चोट के कारण नितीश राणा यह मैच भी नहीं खेल सकेंगे । केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर प्रभावित नहीं कर सके है । और चार मैचों में 0, नाबाद 39,18 और 34 रन बनाए ।

वेंकटेश  अय्यर तीन मैचों में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए और एकमात्र अर्धशतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ लगाया । सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में वह तीसरे नंबर पर उतरे लेकिन पिछले दो मैच में सातवे और पांचवे नंबर पर उतरे । रमनदीप सिंह ने भी प्रभावित नहीं किया । अंदर 19 विश्व कप 2022 विजेता अंग कृष रघुवंशी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 54 रन बनाए । पिछले मैच में नाकाम रहने के बाद वह अच्छी पारी खेलने को बेताब होंगे । मिचेल स्टार्क गेंदबाजी में नाकाम रहे है और उन्होंने पहले दो मैचों में 100 रन दे डाले ।

IPL 2024: LSG बनाम DC मुक़ाबले की ड्रीम इलेवन , प्रीव्यू और अहम आंकड़े

 

मायक यादव अभी तक फिट नहीं 

____________KKR vs LSG

 

दूसरी और लखनऊ को तेज गेंदबाज मयंक यादव की कमी खलेगी जो बाजू की मांसपेशी में खिंचाव के कारण बहार है । उनकी जगह खेल रहे अरशद खान दिल्ली के खिलाफ नाकाम रहे । मोहसिन खान भी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं है । डिकॉक और केएल राहुल को बड़ी पारियां खेलनी होगी । वही मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी । उनके पास रवि बिश्नोई और कुणाल पंड्या स्पिनर भी है ।

Mayank Yadav Bowling Speed : मयंक यादव तूफान नहीं, खूंखार सुनामी है

 

कैसी होगी ईडन गार्डन्स की पिच ?

________KKR vs LSG

 

ईडन गार्डन्स के मैदान पर अभी तक इस सीजन एक ही मैच खेला गया है । उस मैच में दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए थे । लीग शुरू होने से पहले के चीफ क्यूरेटर ने भी साफ कर दिया था कि यहां रनो की बरसात होगी । रविवार को होने वाले केकेआर और एलएसजी के मैच में भी रनो की बरसात देखने को मिल सकती है । डे मैच होने की वजह से ओस फैक्टर भी नहीं रहेगा । इसके बाद भी टॉस जितने वाली टीम गेंदबाजी का फैसला कर सकती है ।

RCB vs RR: जयपुर की पिछली भिड़ंत में राजस्थान की हुई थी फजीहत, बेंगलुरु ने 10.3 ओवर में कर दिया था ऑल आउट

 

दोनों टीमें इस प्रकार है – 

लखनऊ : केएल राहुल , डिकॉक , निकोलस पूरन, आयुष बडोनी , कुणाल पंड्या , अरशद खान , रवि बिश्नोई , नवीन – उल – हक़ , यश ठाकुर , दीपक हुड्डा , देवदत्त पडीक्कल , मार्कस स्टोइनिस ।

केकेआर : फील साल्ट , सुनील नरेन्, श्रेयस अय्यर , रिंकू सिंह , रमनदीप सिंह , मिशेल स्टार्क , वैभव अरोड़ा , वरुण चक्रवर्ती , अनुकूल रॉय , वेंकटेश अय्यर , अंग कृष रघुवंशी , आंद्रे रसेल ।

ये भी पढ़े:

Sofia Ansari Income: जानिए कितना पैसा कमाती है यह रील स्टार्स ?
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version