Rakhi Sawant : राखी सावंत हो क्या हुआ अचानक हॉस्पिटल में हो गई भर्ती जाने पूरी खबर

4 Min Read
________Rakhi Sawant

जानकारी के मुताबिक, राखी सावंत गंभीर बीमारी का सामना कर रही है । इसी की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है , उन्हें असल में कोनसी दिक्कत हुई है उसका अभी मालूम नहीं चला है । राखी को अस्पताल में देख फैंस शॉक हो गए है ।

राखी सावन कि हालत है गंभीर 

फिलहल डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें दिल में गंभीर समस्या है । अब एक्ट्रेस को क्या मर्ज हुआ है इसकी पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है । राखी सावंत इससे पहले भी कई बार भर्ती हो चुकी है । कुछ वक़्त पहले भी उन्होंने बताया था कि उनके पेट में एक गांठ थी जिसका ऑपरेशन किया गया था ।

राखी सावंत को क्या हो गया है

राखी सावंत की एक खबर निकल कर आ रही है की एक्ट्रेस राखी की अचानक तबियत ख़राब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अस्पताल के बेड पर बेसुध हालत में लेटे हुई राखी सावंत की फोटोज़ भी इंटरनेट पर वायरल रही है । कुछ दिनों पहले ही राखी दुबई से मुंबई वापस लौटी है

हलाकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर राखी सावंत को हुआ क्या है पेपराजो वायरल भयानी ने राखी सावंत की तस्वीरें पोस्ट की कैप्शन में लिखा कि उन्हें दिल कि बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है रितेश ने कहा कि वह जल्द ही उनके हेल्थ को लेकर अपडेट देंगे ।

राखी सावंत के फेन्स हो रहे परेशान 

सोशल मीडिया पर राखी सावंत की ये तस्वीरें आने के बाद उनके फैन्स परेशान है । इंस्टाग्राम पर एक और जहां उनके फैन्स उनकी अच्छी सेहत की दुआ कर रहे है , वही कुछ लोग इसे राखी का ड्रामा बता रहे है ।

एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘ यार जैसी भी है वो, एक अलग बात है , मगर अस्पताल में कोई नहीं जाए । ‘ वही दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ गेट वेल सून राखी ।’

राखी के पति ने कही ये बात 

रितेश ने कहा, ‘ राखी दो – तीन दिन से शिकायत कर रही थी कि उन्हें चेस्ट में पेन हो रहा है । कल ( 14 मई ) वो पेन काफी सीवियर हो गया । वो बोल रही थी कि चलने पर पेन बढ़ जाता है इसके बाद हम हॉस्पिटल जाने के लिए निकले तो वो बेहोश हो गई . उन्हें चेस्ट के बीच में दर्द हो रहा था . पहले से कोई भी सिम्पटम नहीं थे राखी को उनको केसकेडिंग इफेक्ट कह सकते है ।

 पुराने  पति के साथ हो रही थी स्पॉट पुराने

आपको बता दे वैसे राखी सावंत अपने विवादित बयानों से भूचाल लाने के लिए जानी जाती है । बीते दिनों उनके तलाक का मामला आदिल दुर्रानी संग छापा रहा था । वो मामला अभी समेटा भी नहीं गया था कि अब एक्ट्रेस अपने पूर्व पति रितेश के साथ नजर आने लगी है । वो उनके साथ ही इन दिनों मुंबई में स्पॉट की जा रही है । याद दिला दे , एक्ट्रेस आखिरी बार ‘ बिग बॉस मराठी ‘ में नजर आई थी । इसके अलावा को कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आती रहती है ।

इस पोस्ट  को भी पढ़े :

निया शर्मा लिखती है , ‘ फिलर्स लग्जरी है , आपके डेली प्रोटीन शेक की तरह जरुरत नहीं । आप बहुत खूबसूरत है ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version