CSK vs LSG Dream 11 Prediction, Playing XI, फेंटेसी क्रिकेट टिप्स, और पिच रिपोर्ट, IPL 2024 के Match-39 के लिए

5 Min Read
________CSK vs LSG

 

Contents
PBKS vs GT Dream 11 Prediction: इन खिलाड़ियों के साथ बनाएं ड्रीम 11 टीम , हो जाएंगे मालामाल, जाने पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन ।KKR vs RCB Playing 11: क्या कोलकाता में RCB ख़त्म करेगी अपनी हार का सिलसिला? जाने किन 11 के साथ उतर सकती टीमेंरहमान हर मैच में चटका रहे है विकेट DC vs SRH Pitch Report: कैसी होगी दिल्ली की पिच, बल्लेबाज और गेंदबाज में कौन मारेगा बाजीशिवम् का चल रहा है बल्लाLSG vs CSK Dream11 Prediction, IPL 2024: केएल राहुल या ऋतुराज गायकवाड़? किसे बनाएं कप्तान, यह देखे Fantasy TeamCSK vs LSG Pitch Report: पिच रिपोर्ट PBKS vs MI Playing 11: पंजाबी मुंडे मारेंगे बाजी या मुंबई इंडियंस दिखाएगी अपना जलवा? जाने क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11CSK vs LSG Probable Playing XIs: संभावित प्लेइंग 11 चेन्नई सुपर किंग्स लखनऊ सुपर जायन्डस GT vs DC Predicted xi: स्टार्स से भरा स्कवॉड , किन 11 प्लेयर्स को मिलेगा मौका , गुजरात और दिल्ली की संभावित 11IPL 2024, KKR vs RR Preview: कोलकाता और राजस्थान के बीच होगा बड़ा मैच , जानिए इससे जुडी सभी जरुरी बाते

आईपीएल 2024 में 23 अप्रैल का महामुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायन्डस के बीच चेपॉक में खेला जाएगा ।

CSK vs LSK Dream11 Prediction: आईपीएल 2024 का 39वा मुक़ाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायन्डस के बीच एमए । चिंदबरम स्टेडियम , चेपॉक में खेला जाएगा । पाइन्डस टेबल में CSK  7 मैचों में 4 जीत और 8 अंको के साथ चौथे स्थान पर है । वही लखनऊ 7 मैचों में 4 जीत और 8 अंको के साथ पांचवे स्थान पर है ।

PBKS vs GT Dream 11 Prediction: इन खिलाड़ियों के साथ बनाएं ड्रीम 11 टीम , हो जाएंगे मालामाल, जाने पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन ।

 

दोनों टीमों का सामना पिछले मुक़ाबले में एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में हुआ था, जिसमे LSG ने 8 क्रिकेट से जीत दर्ज की थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे । इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायन्डस ने 6 गेंदे शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था ।

KKR vs RCB Playing 11: क्या कोलकाता में RCB ख़त्म करेगी अपनी हार का सिलसिला? जाने किन 11 के साथ उतर सकती टीमें

 

रहमान हर मैच में चटका रहे है विकेट 

_________CSK vs LSG

 

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान हर मैच के लिए टीम में विकेट चटका रहे है । उन्होंने 5 मैचों में 9.15 की इकोनॉमी से 10 विकेट चटकाए है । वे चेन्नई सुपर किंग्स के टॉप विकेट टेकर और ओवरऑल तीसरे नंबर पर है । वही , यश ठाकुर ने लखनऊ सुपर जायन्डस के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए है । उन्होंने 5 मैचों में 9.92 क इकोनॉमी से 7 विकेट चटकाए है ।

DC vs SRH Pitch Report: कैसी होगी दिल्ली की पिच, बल्लेबाज और गेंदबाज में कौन मारेगा बाजी

 

शिवम् का चल रहा है बल्ला

__________CSK vs LSG

 

चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज शिवम् दुबे का बल्ला जमकर चल रहा है । उन्होंने 6 मैचों में 163.51 की स्ट्राइक रेट से 242 रन बनाए है । वे टीम के टॉप स्कोरर है । वही , लखनऊ सुपर जायन्डस के लिए निकोलस पूरन का बल्ला जमकर चला है । पूरन ने 6 मैचों में 161.59 की स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए है ।

LSG vs CSK Dream11 Prediction, IPL 2024: केएल राहुल या ऋतुराज गायकवाड़? किसे बनाएं कप्तान, यह देखे Fantasy Team

 

CSK vs LSG Pitch Report: पिच रिपोर्ट 

_______CSK vs LSG

 

एमए, चिंदबरम स्टेडियम की पिच पर स्पिनरों को अधिक सहयोग मिलता हुआ नजर आएगा । जैसे ही खेल आगे बढ़ेगा पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती जाएगी । टॉस जीतकर टीम यहाँ पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी । इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 158 रन है ।

PBKS vs MI Playing 11: पंजाबी मुंडे मारेंगे बाजी या मुंबई इंडियंस दिखाएगी अपना जलवा? जाने क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

 

CSK vs LSG Probable Playing XIs: संभावित प्लेइंग 11 चेन्नई सुपर किंग्स 

अजिंक्य रहाणे, रचीं रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ , रविंद्र जडेजा , शिवम् दुबे , मोईन अली , महेंद्र सिंह धोनी , दीपक चाहर , तुषार देशपांडे , मुस्तफिजुर रहमान , माथीशा पथिराना ।

लखनऊ सुपर जायन्डस 

डी कॉक , केएल राहुल , निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस , दीपक हुड्डा , आयुष बडोनी , कुणाल पांड्या , मैट हेनरी , रवि बिश्नोई , मोहसीन खान , मयंक यादव ।

इस पोस्ट को भी पढ़े: 

GT vs DC Predicted xi: स्टार्स से भरा स्कवॉड , किन 11 प्लेयर्स को मिलेगा मौका , गुजरात और दिल्ली की संभावित 11
IPL 2024, KKR vs RR Preview: कोलकाता और राजस्थान के बीच होगा बड़ा मैच , जानिए इससे जुडी सभी जरुरी बाते
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version