The Great Indian Kapil Show: इस बार ‘ चमकीला ‘ के स्टार्स यानी परिणीति चोपड़ा , दिलजीत दोसांझ और इम्तियाज अली कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे । शो में खूब मस्ती मजाक के साथ कई खुलासे भी हुए है ।
ऐसे हुई थी Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की मुलाकात , बेहद दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी
The Great Indian Kapil Show
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपना नए ‘ शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो ‘ के साथ लोग आए है । 30 मार्च को शुरू हुए इस शो के अब तक 3 एपिसोड आ चुके है । कपिल के शो को उसी तरह फैन्स का प्यार मिल रहा है । शो का तीसरा एपिसोड शनिवार को स्ट्रीम हुआ है, जिसमे चमकीला के स्टार्स यानी परिणीति चोपड़ा, दिलजीत दोसांझ और डायरेक्टर इम्तियाज अली ने शिरकत की ।
द ग्रेड इंडियन कपिल शो के तीसरे एपिसोड में चमकीला की टीम ने अपनी फिल्म को लेकर हुई कई खुलासे भी किए है । उनकी फिल्म 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रीलीज़ हो गई है । फिल्म में दिलजीत और परिणीति की एक्टिंग को काफी पसंद किए गया । दोनों ने फिल्म में रियल लाइफ सिंगल कपल की भूमिका निभाई है । वही फिल्म में दोनों ने अपनी आवाज में गाने भी गाए है ।
Bade Miyan Chote Miyan : ईद पर ‘ भाईजान ‘ का नहीं अक्षय कुमार का होगा जलवा । टाइगर श्रॉफ संग जमाएंगे जोड़ी , हुआ ये बड़ा ऐलान
परिणीति ने एआर रहमान से ली थी 6 महीने की ट्रेनिंग
कपिल के शो में डायरेक्टर इम्तियाज़ अली ने खुलासा करते हुए बताया कि परिणीति और दिलजीत ने फिल्म में लाइव सिंगिंग की है । उनके गाने पहले से रिकॉर्ड नहीं किय गए । वही परिणीति ने खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म में अमरजोत सिंह जैसा गाने की कोशिश करने के लिए उन्होंने एआर रहमान से करीब 6 महीने ट्रेनिंग ली थी ।
Urfi Javed Biography: कौन है उर्फी जावेद? जाने इनकी फैमिली, करियर और अब तक के सफर के बारे में सब कुछ
इम्तियाज़ के लिए पहली और आखिरी पसंद थे दिलजीत
इतना ही नहीं कपिल के शो में इम्तियाज़ अली ने खुलासा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने परिणीति और दिलजीत को फिल्म को लेकर पसंद किया था । डायरेक्टर ने कहा की- दिलजीत को मेरी पहली और आखिरी पसंद थे । अगर दिलजीत फिल्म के लिए हा नहीं करते तो ये फिल्म बनती ही नहीं । दिलजीत इस रोल के लिए सबसे परफेक्ट है । परिणीति भी परफेक्ट लगी क्योकि मुझे वो एक्ट्रेस चाहिए थी जो वजन बढ़ाने को भी तैयार हो जाए ।
Monkey Man: ‘मंकी मैन’ का इंतजार कर रहे दर्शको को लगा तगड़ा झटका, भारत में आगे खिसकी फिल्म की रिलीज़ की तारीख?
परिणीति ने बढ़ाया था 15 किलो वजन
ये सुन अर्चना पूरन सिंह हैरान हो गई । वही इसके बाद परिणीति ने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया था । एक्ट्रेस ने कहा कि – मुझे बिल्कुल अमरजोत जी जैसा दिखना था उन्होंने प्रेगनेंसी में भी शोज किये थे । इसलिए बिल्कुल वैसा दिखने के लिए मेने 15 किलो वजन बढ़ाया था । इन सबने मुझे खूब खाना खिलाया था ।
Sofia Ansari Income: जानिए कितना पैसा कमाती है यह रील स्टार्स ?
शाहरुख़ ने दिलजीत को बताया था बेस्ट एक्टर
बता दे कि इम्तियाज़ ने एक और खुलासा करते हुए बताया कि एक बार शाहरुख़ खान ने उन्हें कहा था कि दिलजीत देश के सबसे बेहतरीन एक्टर है । ये सुन दिलजीत को भरोसा ही नहीं होता है और उनकी आंखे फटी रह जाती है । इसके बाद इस बात को दिलजीत हंसी में उड़ा देते है ।
इस पोस्ट को पर पढ़े:
Ajay Devgn Raid 2 Photo Viral: अजय देवगन एक बार फिरसे तैयार, फिल्म रेड 2 की सेट से वायरल हुई तस्वीर