Ajay Devgn Raid 2 Photo Viral: अजय देवगन एक बार फिरसे तैयार, फिल्म रेड 2 की सेट से वायरल हुई तस्वीर

newsfactroy.com
5 Min Read
Ajay Devgn Raid 2 Photo Viral
Ajay Devgn Raid 2 Photo Viral

 

Ajay Devgn Raid 2 Photo Viral : 2018 की सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ के सिकल ‘ रेड 2 ‘ को लेकर इन दिनों Ajay  Devgn खूब सुर्खियों में है । निर्देश राजकुमार गुप्ता की ये फिल्म हर अपडेट के साथ फैंस का ध्यान खींच रही है ।

खबर है कि फिल्म कि शूटिंग भी शुरू हो चुकी है इसके अलावा, राजस्थान के जोधपुर से अजय कि वायरल हो रही तस्वीरों ने भी इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है । जिसे देखकर फैंस की फिल्म को लेकर बेचैनी और भी बढ़ गई है

Crew Movie Review : करीना, कृति और तब्बू ने हमे एक ऐसा सपना दिखाया जो कभी सच नहीं होगा

 

Ajay Devgan Raid 2 Photo Viral

‘ रेड 2 ‘ एक सच्ची घटना से प्रेरित होकर बन रही फिल्म है, जो विभाग के रिकॉर्ड्स के मुताबिक पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है 6 जनवरी 2024 से मुंबई में शुरू होने वाली इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे कई लोकेशन्स पर की जाएगी । भूषण कुमार, कुमार मंगल पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्णा कुमार द्वारा निर्मित यह सिकल, पहले भाग से दोगुना ड्रामा और सस्पेंस का वादा करता है ।

Mirzapur 3 Release Date : गुड्डू भैया – कालीन भैया आ रहे हे, ‘ मिर्जापुर 3 ‘ की रिलीज़ को लेकर बड़ी अपडेट

 

Raid 2 Release  Date – ‘ रेड 2 ‘ की रीलीज़ डेट 

2018 में आई ‘ रेड ‘ को जहां कहानी के लिए खूब सराहना मिली थी , वही फैंस अब बेताब है ये जानने के लिए कि सिकल में क्या नया तड़का लगाया गया है पहली फिल्म 1980 के दर्शक में आयकर विभाग द्वारा सरदार इंदर सिंह पर मारे गए असली छापे पर आधारित थी । गौरतलब है कि ये छापा भारतीय इतिहास का सबसे लम्बा छापा था, जो पुरे तीन दिन और दो रात चला था , जहां तक ‘ रेड 2 ‘ कि बात है, ये फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी । 

Top South Indian Movies With Twisted Climax: दिमाग हिला देगा इन सस्पेंस – थ्रिलर फिल्म का क्लाइमैक्स

 

अजय देवगन का वर्क फ्रंट 

हाल ही में अजय देवगन की फिल्म शैतान ‘ रिलीज़ हुई थी , जिसने 8 मार्च को सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया । इसके अलावा, अजय निर्देश अमित रविंद्रनाथ शर्मा की फिल्म ‘ मैदान ‘ में भी नजर आएंगे । इस फिल्म में उनके साथ प्रियामणि और गजराज राव भी है

Ajay Devgn Raid 2 Photo Viral
Ajay Devgn Raid 2 Photo Viral

 

अजय 26 अप्रैल को रोमांच और इश्क  का तड़का लगाए ‘ और में कहां दम था ‘ के साथ धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार है ये फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर मानी जा रही है ।

अजय फिर से रोहित शेट्टी की ‘ सिंघम अगेन ‘ में दमदार पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे

Kangana Ranaut Emergency Release Date: कंगना की 10 फ्लॉप फिल्मो के बाद अब ‘एमरजेंसी’ से सारी उम्मीद

 

रेड 2 में केसा होगा रितेश देशमुख का किरदार 

फ़िल्मी पर्दे पर अधिकतर कॉमेडी किरदार अदा करने वाले प्रतिभाशाली अभिनेता रितेश देशमुख कभी नेगेटिव किरदार भी अदा कर सकते है, इसके बारे में फैंस ने कभी सोचा भी नहीं होगा । जब वह मोहित सूरी की फिल्म ‘ एक विलेन ‘ में नेगेटिव किरदार में दिखे , तो बस फैंस देखते ही रह गए ।

अब तक रितेश देशमुख ने दो फिल्मो ‘ एक विलेन ‘ और ‘ मरजावा ‘ ने नेगेटिव किरदार अदा किया था और अब वह अजय देवगन की फिल्म Raid  2 के साथ नेगेटिव किरदार के साथ हैट्रिक मारने जा रहे है . रिपोर्ट्स की माने तो वह अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ रेड – 2 ‘ एंटीगनिस्ट का किरदार अदा करेंगे  .

फिल्म में वह अजय देवगन से सीधे भिड़ते हुए नजर आने वाले है । आपको बता दे की ये पहली बार है, जब रितेश देशमुख के अपोजिट इस तरह का किरदार निभाने जा रहे है ।

इस पोस्ट को भी पड़े :

क्या एक बार फिर विलेन बनेगे इमरान हाशमी?

इस पोस्ट को भी पड़े :

 देखिये अलीजेह की ‘ फर्रे ‘ आप कब और कहा देख सकते है
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *