जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘ मिस्टर एंड मिसेज ‘ के प्रमोशन में बिजी है । हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक बार वह सबसे छुपाकर एक लड़के को अपने कमरे में ले गई थी । ये सबकुछ उनके डैडी ने सीसीटीवी कैमरे में देख लिया था ।
रेडमी ने किया अपना नया मॉडल लॉन्च जाने क्या क्या है इसमें खसयत
Janhvi Kapoor
जाह्नवी कपूर खतरों की खिलाडी रही है । एक बार उन्होंने एक लड़के को अपने कमरे की खिड़की से कूदने के लिए कहा था । जान्हवी अपार्टमेंट के फ़स्ट फ्लोर पर रहती थी । उनके कहने से वह लड़का कूद भी गया और ये सब उनके डैड बोनी कपूर ने देख लिए था । जाह्नवी अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर और मिसेज माही के प्रमोशन्स में बिजी है । इसी दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने यह मजेदार घटना बताई ।
मनोज बाजपेयी ने अपनी फिल्म भैया का किया प्रमोशन, जाने फिल्म में क्या है खास
चोरी – छिपे किसी को कमरे में ले गई थी जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर ने हाल ही में मैशेबल इंडिया को एक इंटरव्यू दिया है जहां जाह्नवी कपूर ने बताया । ‘ में किसी को चुपचाप अपने कमरे में ले गई थी और नहीं चाहती थी कि वह फ्रंट डोर से बाहर जाए । तो मैंने उसे कूद जाने के लिए कह दिया । मेरी गाड़ी वहां खड़ी थी । लेकिन डैड ने यह सब सीसीटीवी पर देख लिया । उनका रिएक्शन था , तुम क्या कर रही हो?
बुद्ध पूर्णिमा के दिन बौद्ध धर्म के एक मंत्र का जाप करना बहुत लाभकारी माना गया है जाने पूरी
खिड़की से खुद चुके है बोनी
जाह्नवी ने बताया कि जब उन्होंने उस लड़के से कार पर कूदने के लिए कहा तो उन्हें ये नहीं पता था कि ड्राइवर गाडी के अंदर है । जाह्नवी ने बताया कि उनके पिता बोनी कपूर भी एक बार होटल की खिड़की से कूद चुके है । वह उनकी माँ श्रीदेवी से मिलने गए थे । जाह्नवी ने बताया कि उनके डैड को तब अहसास हुआ था कि ‘ पट जाएगी ‘
संजय दत्त ने क्यों छोड़ी ‘ वेलकम 3 ‘ जाने पूरी जानकारी
रोज श्रीदेवी को याद करते है बोनी
जाह्नवी ने बताया कि हर रात 10 बजे के बाद जब म्यूजिक चैनल पुराने गाने चलते है तो बोनी कपूर उनकी तरफ देखकर श्रीदेवी और अपने पुराने किस्से सुनाते है । यह उनका फेवरिट काम बन चुका है ।
कार्तिक आर्यन की धमाकेदार फिल्म चंदू चैंपियन का ट्रेलर रिलीज
जाह्नवी ने इंटरव्यू में क्या कहा
जाह्नवी कपूर ने इसी इंटरव्यू के दौरान आगे कहा कि ” मैंने उसको कूदने के लिए कहा और पलट कर निकल जाने के लिए भी कह दिया । उसने ठीक वैसा ही किया और यह सब डैड ने सीसीटीवी कैमरा में देख लिया । उन्होंने रिएक्ट करते हुए कहा कि तुम पर क्या रही हो । बाद में उन्होंने मेरे कमरे के बाहर ग्रिल लगवा दी और इससे की कमरे में ना तो कोई अंदर आ सके और ना ही कोई बाहर कूद सके । ”
इस पोस्ट को भी पढ़े :