आईपीएल 2024 में 23 अप्रैल का महामुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायन्डस के बीच चेपॉक में खेला जाएगा ।
CSK vs LSK Dream11 Prediction: आईपीएल 2024 का 39वा मुक़ाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायन्डस के बीच एमए । चिंदबरम स्टेडियम , चेपॉक में खेला जाएगा । पाइन्डस टेबल में CSK 7 मैचों में 4 जीत और 8 अंको के साथ चौथे स्थान पर है । वही लखनऊ 7 मैचों में 4 जीत और 8 अंको के साथ पांचवे स्थान पर है ।
PBKS vs GT Dream 11 Prediction: इन खिलाड़ियों के साथ बनाएं ड्रीम 11 टीम , हो जाएंगे मालामाल, जाने पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन ।
दोनों टीमों का सामना पिछले मुक़ाबले में एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में हुआ था, जिसमे LSG ने 8 क्रिकेट से जीत दर्ज की थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे । इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायन्डस ने 6 गेंदे शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था ।
KKR vs RCB Playing 11: क्या कोलकाता में RCB ख़त्म करेगी अपनी हार का सिलसिला? जाने किन 11 के साथ उतर सकती टीमें
रहमान हर मैच में चटका रहे है विकेट
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान हर मैच के लिए टीम में विकेट चटका रहे है । उन्होंने 5 मैचों में 9.15 की इकोनॉमी से 10 विकेट चटकाए है । वे चेन्नई सुपर किंग्स के टॉप विकेट टेकर और ओवरऑल तीसरे नंबर पर है । वही , यश ठाकुर ने लखनऊ सुपर जायन्डस के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए है । उन्होंने 5 मैचों में 9.92 क इकोनॉमी से 7 विकेट चटकाए है ।
DC vs SRH Pitch Report: कैसी होगी दिल्ली की पिच, बल्लेबाज और गेंदबाज में कौन मारेगा बाजी
शिवम् का चल रहा है बल्ला
चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज शिवम् दुबे का बल्ला जमकर चल रहा है । उन्होंने 6 मैचों में 163.51 की स्ट्राइक रेट से 242 रन बनाए है । वे टीम के टॉप स्कोरर है । वही , लखनऊ सुपर जायन्डस के लिए निकोलस पूरन का बल्ला जमकर चला है । पूरन ने 6 मैचों में 161.59 की स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए है ।
LSG vs CSK Dream11 Prediction, IPL 2024: केएल राहुल या ऋतुराज गायकवाड़? किसे बनाएं कप्तान, यह देखे Fantasy Team
CSK vs LSG Pitch Report: पिच रिपोर्ट
एमए, चिंदबरम स्टेडियम की पिच पर स्पिनरों को अधिक सहयोग मिलता हुआ नजर आएगा । जैसे ही खेल आगे बढ़ेगा पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती जाएगी । टॉस जीतकर टीम यहाँ पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी । इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 158 रन है ।
PBKS vs MI Playing 11: पंजाबी मुंडे मारेंगे बाजी या मुंबई इंडियंस दिखाएगी अपना जलवा? जाने क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
CSK vs LSG Probable Playing XIs: संभावित प्लेइंग 11 चेन्नई सुपर किंग्स
अजिंक्य रहाणे, रचीं रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ , रविंद्र जडेजा , शिवम् दुबे , मोईन अली , महेंद्र सिंह धोनी , दीपक चाहर , तुषार देशपांडे , मुस्तफिजुर रहमान , माथीशा पथिराना ।
लखनऊ सुपर जायन्डस
डी कॉक , केएल राहुल , निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस , दीपक हुड्डा , आयुष बडोनी , कुणाल पांड्या , मैट हेनरी , रवि बिश्नोई , मोहसीन खान , मयंक यादव ।
इस पोस्ट को भी पढ़े: