गुरुचरन सिंह : टीवी का पॉपुलर शो ‘ तारक मेहता है उल्टा चश्मा ‘ में सोढ़ी कैरेक्टर में फेमस हुए गुरुचरन सिंह लगभग 4 दिनों से लापता है । उनके दोस्त ने बताया कि उनका फ़ोन भी स्विच ऑफ है और खबर नहीं मिल रही ।
Arti Singh Biography, Height,Age, Date of birth
गुरुचरन सिंह हुए लापता
गुरुचरन सिंह आखिरी बार टीवी शो ‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ में रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार में नजर आए थे । उन्होंने अपने पिता की स्वास्थ्य समस्याओ के कारण टीवी शो छोड़ दिया और वह उस समय अपने परिवार पर ध्यान देना चाहते थे । हालाँकि , शो छोड़ने वाले बाकी कलाकारों की तरह ही एक्टर का बकाया भी नहीं चुकाया गया ।
Kapil Sharma Biography : जब मुसीबत में पड़ गए थे सबको हँसाने वाले कपिल शर्मा, एक गलती की वजह से बंद हो गया था शो
जेनिफर मिस्त्री के स्पोर्ट में आए थे एक्टर
Kawasaki Ninja 400 Specification Price and feature list details
इससे पहले, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के योन उत्पीड़न मामले के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था , ‘ गुरुचरन मेरे मामले में गवाहों में से एक है । मुझे 9 जून को उनका फ़ोन आया और मुझसे आने और उनसे मिलने के लिए कहा । मई में , उन्होंने मुझे आश्वासन दिया था कि वह अदालत में मेरे लिए गवाह बनेगे । उन्होंने मुझसे स्पष्ट रूप से कहा था कि वह मीडिया में कोई कमेंट नहीं करेंगे, लेकिन मेरा स्पोर्ट करने के लिए अदालत में आएंगे । हालाँकि , जब में उनसे मिलने गई , तो उन्हें ऑफिस बुलाकर सारा बकाया चुका दिया गया । मुझे एहसास हुआ कि वह मेरे पक्ष में नहीं बोलेंगे ।
Manisha Rani: बचपन से ही एक्टिंग का रहा है शोक, टिकटॉक पर वीडियो बनाते – बनाते तय किया बिग बॉस तक का सफर
छोड़ दिया था ‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘
आपको बता दे कि गुरुचरन सिंह आखिरी बार टीवी सीरियल ‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ में नजर आए था । इसमें रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार को प्ले करके उन्होंने पॉपुलेरिटी हासिल की थी । बाद में उन्होंने शो को छोड़ दिया था । गुरुचरन ने अपने पिता के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओ का हवाला देते हुए इस टीवी शो को छोड़ दिया था । उनका कहना था कि वो अपना सारा समय परिवार को देना चाहते है । हलाकि , खबर ये भी थी कि शो के मेकर्स ने अन्य कलाकारों के जैसे ही गुरुचरन को भी उनकी बकाया राशि नहीं दी थी । जब जेनिफर मिस्त्री ने इसके खिलाफ उठाई थी तो मेकर्स ने उनका बकाया पैसा लौटाया था ।
Biryani Business दो बहनो ने बिरयानी बिज़नेस से बनाएं 1 साल के अंदर 10 करोड़ रुपए, जाने कैसे हुई शुरुआत
गुरुचरन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है । उनकी पिछली पोस्ट 4 दिन पहले की ही है जिसमे वो अपने पिता को बर्थडे विश करते नजर आ रहे है इस तस्वीर में भी उनकी खुश मिजाज वाली तस्वीर ही है और वो अक्सर खुश रहने वाले वीडियो शेयर करते रहते है ।
Urfi Javed ने Munawar Faruqui के लिए बंधे तारीफों के पुल, ‘ सरेआम कहा ‘ आई लव यू ‘……
एक्टर गुरुचरण सिंह ने अपने ‘ सोढ़ी ‘ वाले अवतार से लोगो के दिलो में जगह बनाई । लोग उन्हें ऐसी नाम से पुकारतेथे और अब उनके लापता होने की खबर से उनके फैंस बहुत परेशान हो गए है । चलिए बताते है गुरुचरन सिंह के दोस्त ने क्या बताया है ?
इस पोस्ट को और पढ़े: