कॉमेडी और एक्शन फिल्मो में अपने एक्टिंग का टैलेंट दिखाने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी ने विलन बनकर भी लोगो के दिलो पर राज किया है । अपनी दमदार अदाकारी के लिए फेमस पंकज त्रिपाठी पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है । उनके परिवार से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है । एक हादसे में उनके बहनोई की मौत हो गई जबकि बहन सीरियस कंडीशन में है ।
सच्ची घटनाओ पर बनी 5 Web Series दिल दहल जायेगा
बॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया के जाने मने एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है । सामने आई जानकारी के अनुसार, एक्टर की बहन सरिता तिवारी और जीजा सड़क हादसे का शिकार हो गए । इस एक्सीडेंट में पंकज त्रिपाठी के जीजा राजेश तिवारी उर्फ़ मुन्ना तिवारी की मौत हो गई । जबकि , बहन अस्पताल में भर्ती है ।
Interview: कभी शादी नहीं करना चाहती थी Vidya Balan , सिद्दार्थ रॉय कपूर से मिलने के बाद बदला मन
टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार हादसा झारखंड के धनबाद के निरसा में हुआ है, जो जीटी रोड के पास है । इस एक्सीडेंट में पंकज त्रिपाठी के बहनोई की मौत हो गई , जबकि बहन धनबाद के SNCU हॉस्पिटल में भर्ती है । हादसा शनिवार की शाम करीब 4 बजे तक हुआ ।
डॉली चायवाला……., जिसकी टपरी पर चाय पिने आते है अरबपति, अंदाज देख बिल गेट्स भी हुए मुरीद, पढ़िए इनकी कहानी
एक्सीडेंट में डेमेज हुई कार
View this post on Instagram
राजेश तिवारी और सरिता तिवारी बिहार के गोपालगंज से वेस्ट बंगाल के लिए जा रहे थे । निरसा मार्केट चौक पर पहुंचने से पहले ही उनका एक्सीडेंट हो गया । राजेश और सरिता की गाडी दूसरी गाड़ी से भीड़ गई , जिससे एक्सीडेंट में कार डेमेज हो गई ।
लग्जरी कार छोड़ उर्फी जावेद को करनी पड़ी टेम्पो की सवारी, हेवी ड्रेस के चक्कर में ऐसी हो गई हालत
आईसीयू में एडमिट है पंकज त्रिपाठी की बहन
पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से दोनों को धनबाद मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया । राजेश की हालत ज्यादा नाजुक होने की वजह से मल्टीपल एफ्टर्स के बाद भी वह बच न सके । वही सरिता तिवारी आईसीयू में एडमिट है ।
तुम्हारा दिमाग रुक जाता है……, Bigg Boss 16 फेम अर्चना गौतम को घर खरीदने के बाद करना पड़ रहा ये स्ट्रगल , एक्ट्रेस का खुलासा
रेलवे में नौकरी करते थे जीजा
बता दे कि राजेश तिवारी चितरंजन रेल में नौकरी करते थे । उनकी ड्यूटी रेलवे के जीएम ऑफिस में थी । लेकिन छुट्टी अपने घर गोपालगंज आए थे । जब वह वहां से वापस आ रहे थे । तब ये दुर्घटना हुई । इस हादसे के बाद संभावनना जताई गई है कि पंकज त्रिपाठी धनबाद जा सकते है ।
The Great Indian Kapil Show: ‘ चमकीला ‘ के लिए परिणीति चोपड़ा ने बढ़ाया था 15 किलो वजन, 6 महीने ली ट्रेनिंग … कैसे दिलजीत को मिली फिल्म ?
पंकज त्रिपाठी के वर्कफ़्रंट की बात करे, तो हाल ही में उन्हें मर्डर मुबारक में देखा गया । यह मल्टी स्टारर फिल्म है , जिसमे सारा अली खान , करिश्मा कपूर , संजय कपूर जैसे कलाकार है । इसके पहले जनवरी में उनकी फिल्म ‘ में अटल हूँ ‘ रिलीज हुई थी ।
इस पोस्ट को भी पढ़े :