आमिर खान के साथ ‘ दंगल ‘ और ‘ सीक्रेट सुपरस्टार ‘ जैसी फिल्मो में नजर आई एक्ट्रेस जायरा वसीम के पिता का निधन हो गया है । जायरा ने खुद इस बुरी खबर को अपने फैंस के साथ शेयर किया है । एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर करते हुए फैंस से पिता के लिए दुआ करने की अपील की है ।
दिव्या की स्क्रीन बहुत ही मुलायम है जो लोगो को पलट – पलटकर देखने को मजबूर कर देती है
Zaira Wasim
एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकी आमिर खान की दंगल एक्ट्रेस जायरा वसीम ने एक्स अकाउंड यानी ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है , जिसमे उन्हें पिता के निधन की जानकारी दी है जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दे कि जायरा ने दंगल के अलावा सीक्रेट सुपरस्टार और द स्काई इज पिंक जैसी फिल्मो में काम किया है , जिसके बाद उन्होंने रिटारमेंट ले लिए है ।
रिंकी का ये लुक देखकर फैन्स हुए दीवाने जाने पूरी जानकारी
इंस्टा स्टोरी शेयर कर दी जानकारी
जायरा ने लिखा , ‘ जाहिद वसीम , मेरे पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे । में सभी से रिक़्वेस्ट करती हूँ कि अपनी दुआओ में उन्हें याद रखे और अल्लाह से उनके लिए माफ़ी मांगे । दुआ करे कि अल्लाह उन्हें उनकी कमियों के लिए माफ़ कर दे । उनकी कब्र को आराम की जगह बनाएं और सजा से उन्हें बचाएं । उस दुनिया में उन्हें आराम से रहने दे और उन्हें उन्नत में ऊंची जगह दे । ‘
4 साल के करियर में की 3 फिल्मे
जायरा ने अपने 4 साल के करियर में कुल 3 फिल्मो में काम किया । उन्होंने 2016 में आमिर की फिल्म ‘ दंगल ‘ से डेब्यू किया था । इसके बाद 2017 में रिलीज हुई ‘ सीक्रेट सुपरस्टार ‘ में नजर आई । फिर साल 2019 में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म ‘ द स्काय इज पिंक ‘ में काम किया । यह उनकी आखिरी फिल्म थी ।
नेशनल अवार्ड विनर है जायरा
जायरा को 64 नेशनल अवार्ड में बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड भी दिया गया है । इस बारे में बताते हुए जायरा ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनके पिता को नहीं पता था कि नेशनल अवार्ड किया है । उन्होंने कहा था कि मुझे 2 घंटे लगे पापा को समझाने में कि नेशनल अवार्ड क्या है उन्हें अब भी नहीं लगता कि ये बड़ी चीज है । लेकिन जब मुझे अवार्ड मिला तब मेरे पेरेंट्स को काफी गर्व हुआ ।
इस्लाम के लिए छोड़ दी इंडस्ट्री
जायरा वसीम ने चंद फिल्मो के बाद ही इस्लाम के कारण एक्टिंग कि दुनिया को अलविदा कह दिया था । जायरा ने इस्लाम के लिए ग्लैमर की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था । 23 साल की जायरा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 2016 में आमिर खान की दंगल से अपना करियर शुरू किया था , इस फिल्म में उन्होंने छोटी ‘ गीता फोगाट ‘ का किरदार निभाया था ।
जून 2019 में बनाई फिल्मो से दुरी
इसके बाद जून 2019 में जायरा ने अचानक ऐलान किया कि वो एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह रही है । जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली जायरा का कहना था कि उनका एक्टिंग करियर उनके धर्म और विश्वास के आड़े आ रहा है । नवंबर 2020 में जायरा ने फैन्स से रिक़्वेस्ट की थी कि वो सोशल मीडिया से उनकी तस्वीरें डिलीट कर दे , क्योकि वो अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुकी है ।
इस पोस्ट को भी पढ़े :
अदिति राव हैदरी ने रेड कार्पेट पर मचाया तहलका जाने पूरी जानकारी