Yamaha MT 15 New Colour: भारतीय बाजार में यामाहा एमटी 15 मार्केट में बहुत चर्चा में आ रही है , यह बाइक अपने नए कलर के साथ दोबारा लॉन्च हो गई है और इस बाइक के कलर के साथ – साथ इसकी कीमत में भी कुछ रुपए की गिरावट कंपनी द्वारा दी गई है । यह बाइक 155 सीसी के सेंगमेंट के साथ में आती है । इस बाइक में 8 से 9 कलर विकल्प मिलते है ।
Royal Enfield Scram 411 Specification price and Feature list details
Yamaha MT 15 New colour
यामाहा एमटी 15 के नए कलर की बात करे तो इसको नए डार्क ग्रीन कलर के साथ बनाया गया है , इस बाइक के डिजाइन की बात करे तो बाकी कंपनी द्वारा इसके डिजाइन में कोई भी चेंज नहीं किया गया है । इस बाइक के फ्रेम्स और प्लास्टिक की चीजे को एक बेहतरीन फिनिशिंग टच दोबारा से दी गई है ।
Vespa SXL 125 Specification Price and feature list details
Yamaha MT 15 Ex showroom Price
यामाहा एमटी 15 के कीमत की बात करे तो इस नई डार्क ग्रीन यामाहा एमटी की कीमत में भी गिरावट हुई है पहले यह बाइक 1,74,000 की एक्स शोरूम कीमत में आती थी लेकिन अब इसकी कीमत 1 लाख 72 हजार रूपए के साथ इसको मार्केट में उतर गया है ।
Bastar The Naxal Story Trailer Out: अदा शर्मा की ‘ बस्तर द नक्सल स्टोरी ‘ का टीजर आउट, दिल दहला देगा ‘ बस्तर ‘ का खतरनाक ट्रेलर
Yamaha MT 15 New Colour Feature list
यामाहा एमटी 15 के फीचर की बात करे तो इसमें बहुत से फीचर दिए जाते है जैसे की एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , कॉल अलर्ट सिस्टम , एसएमएस अलर्ट सिस्टम , डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर , क्लॉक और इसके अन्य फीचर में फ्यूल गेज , एलईडी हेटलाइट, एलईडी तेल लाइट , टर्न सिंगल लैम्प जैसी सुविधा इस मोटरसाइकिल में दी जाती है ।
Bajaj CNG Bike Launch Date in India: ये शानदार बाइक बचाएगी पेट्रोल के पैसे
Yamaha MT 15 Engine Specification
यामाहा एमटी 15 के इंजन की बात करे तो इसमें 155 सीसी का लिकेड कूल्ड फोर स्टोर्क का इंजन इसमें दिया जाता है जो की इस बाइक को 14 Nm की टॉर्क के साथ 18 Ps की पावर को जनरेट करके देता है । उसके साथ ही इस बाइक में 10 लीटर की फ्यूल टैंक केपिसिटी दी जाती है , जो कि इसको 56 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल करके देती है।
Ajay Devgn Raid 2 Photo Viral: अजय देवगन एक बार फिरसे तैयार, फिल्म रेड 2 की सेट से वायरल हुई तस्वीर
Yamaha MT 15 Suspension and brakes
अगर इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक की बात करे तो इसमें सामने की और 37mm का अप साइड डाउन फोर्क सस्पेंशन के साथ पीछे की और लिंक्ड टाइप मोनो शॉक सस्पेंशन के साथ नियंत्रित किया गया है । ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए 282mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 220mm का डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है ।
TVS Apache RR 310 specification price and EMI plan
हम आशा करते है कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी , इस अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके ।
ये भी पढ़े………