TVS Apache RR 310 EMI Plan : भारतीय बाजार की एक और बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक जिसका नाम टीवीएस अपाचे 310 है। यह एक 310 सीसी के सेंगमेंट में आने वाली एक धाकड़ रेसिंग स्पोर्ट्स बाइक है और इस बाइक को इसके लुक की वजह से भारतीय युवा द्वारा बहुत पसंद किया जाता है । और उसके साथी यह टीवीएस अपाचे आर आर भारतीय बाजार में एक वेरिएंट और दो बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है अगर आप इस बाइक को खरीदने का विचार कर रहे है तो यह आपके लिए एक गुड न्यूज़ साबित हो सकती है । आगे इसकी कम EMI प्लान की जानकारी दी गई है ।
Honda Unicorn specification, price and feature list
TVS Apache RR 310 On Road price
अगर इस बाइक के ऑन रोड कीमत की बात करे तो यह बाइक एक वेरिएंट के साथ उपलब्ध है जिसकी कीमत 3,10,702 लाख रूपए है और उसके साथ ही यह बाते बाजार में दो कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है पहले रेसिंग रीड रेड और टाइटेनियम ब्लैक । और उसके साथी इस बाइक में 810 mm की सीट दी जाती है और इस बाइक का वजन 174 किलो का है
नए फीचर्स और रेंज के साथ आयी Honda Shine 125, जाने कीमत और फीचर्स
TVS Apache RR 310 EMI Plan
अगर इस बाइक को आप खरीदना चाहते है और आपके पास इतने नगर पैसे नहीं तो आप इसको काम किस्तों पर भी खरीद सकते है जिसमे 31000 हजार रूपए की डाउन पेमेंट करके अगले तीन सालो के लिए 6% ब्याज दर के साथ 8.397 हजार रूपए प्रति महीने की क़िस्त पर अपने घर ले जा सकते है
Bajaj Pulsar N150 मार्केट के बादशाह को ख़रीदे, बस इतनी कीमत की क़िस्त पर, जल्दी करे
TVS Apache RR 310 Feature list
टीवीएस की इस बाइक के फीचर की बात करे तो इसमें बहुत से फीचर दिए जाते है । जैसे की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक डिजिटल इस्टूमेंट कंसोल, नेविगेशन सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, स्मार्ट कनेक्टिविटी, समय देखने के लिए क्लॉक और इसके और सारे फीचर में एलईडी हेडलाइट , एलईडी तेल लाइट , एलईडी प्रोजेक्टर हेटलाइट जैसी सुविधा इस बाइक में दी जाती है ।
TVS Raider Price in India, Features and Specifications
TVS Apache RR 310 Engine Specification
टीवीएस अपाचे आर आर को पावर देने के लिए इसमें 312 सीसी का 4 स्टॉक का SI सिंगल सिलेंडर लिक्किड कूल्ड इंजन दिया जाता है । और इस इंजन की मैक्स टॉर्क 27.3 Nm के साथ 7700 rpm की मैक्स टॉर्क यह इंजन जनरेट करता है । और इसकी मैक्स पावर 34 PS के साथ में 9700 आरपीएस की मैक्स पावर यह इंजन जनरेट करके देता है और इसके साथ ही इस बाइक में 11 लीटर की फ्यूल टैंक केपेसिटी दी जाती है जो कि इसको 33 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज निकाल कर के देती है ।
Best Mileage Bikes in India, Price Features and Specifications
TVS Apache RR 310 Suspension and brakes
इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की तरफ Inverted Cartridge Telescopic Fork सस्पेंशन और पीछे की तरफ Two Arm Aluminium Die-Cast Swingarm, Mono Tube, Floating Piston Gas Assisted Shock Absorber सस्पेंशन की सुविधा दी जाती है और ब्रेकिंग की बात करे तो इसमें डुएल चैनल एब्स के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ इसको जोड़ा गया है
Top Powerful Bikes in India, Featuers and Specifications
TVS Apache RR 310 Rivals
टीवीएस अपाचे आर आर 310 का मुक़ाबला भारतीय बाजार में सीधी तोर पर किसी भी बाइक से नहीं होता है लेकिन इसके प्रमुख कुछ राइवल्स है जैसे KTM RC 390, Hero Karizma XMR, BMW G 310 जैसी बाइक से इसका मुक़ाबला होता है ।
Read more :