Tata Altroz Racer : टाटा की नई मॉडल कार ने मार्केट में मचाया तहलका, जाने कब से चालू हे बुकिंग

newsfactroy.com
5 Min Read
Tata Altroz Racer
_______Tata Altroz Racer

टाटा मोटर्स अपनी प्रसिध्द हैचबेक अलट्रोज का एक नया स्पोर्टी  वेरिएंट , जून 2024 में लॉन्च करने जा रही है । इस नए मॉडल में 1.2 – लीटर टर्बो – पेट्रोल इंजन के साथ 120 PS  की पावर देगा जिसे टाटा नेक्सन से लिया गया है । आइये Tata Altroz Racer के फीचर्स , लॉन्च डेट और कीमत के बारे में विस्तार से जानते है ।

रेडमी ने किया अपना नया मॉडल लॉन्च जाने क्या क्या है इसमें खासयत

Tata Altroz Racer

Tata Altroz Racer
________Tata Altroz Racer

टाटा के हैचबेक और कार को लोगो द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है । ऐसा इसलिए क्योकि इस कंपनी के वाहन काफी अफोर्टेब्ल और किफायती कीमत के साथ लॉन्च किया जाता है टाटा के हैचबेक बेस्ट है फैमिली हेटचेक भी मानी जाती है । लेकिन कंपनी ने भारत के अंदर परफॉर्मेंस ओरियंटेड हैचबेक की डिमांड को देख, अपनी नई टाटा अलट्रोज रेसर को जल्द ही लॉन्च करने का सोचा है ।

GT 6T जल्द लॉन्च होने वाला है भारत में , जाने क्या क्या है खासयत 

Tata Altroz Racer का इंजन 

Tata Altroz Racer
________Tata Altroz Racer

नई अलट्रोज रेसर में 1.2 लीटर, 3 – सिलेंडर टर्बोचाज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है , यही इंजन टाटा की नेक्सॉन एसयूवी में भी मिलता है, ये इंजन 5500rpm पर 120bhp की पावर और 1750 से 4000rpm पर 170Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है । इसे सिर्फ 6 – स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा ।

भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई XUV 3XO , जाने कैसे है फीचर और क्या है कीमत 

Tata Altroz Racer के फीचर्स 

Tata Altroz Racer
_______Tata Altroz Racer

Tata Altroz Racer में सबसे बड़ा बदलाव इसका नया इंफोटेनमेंट सिस्टम है । यह हाल ही में लॉन्च हुई टाटा पंच इवी और टाटा नेक्सॉन से लिया गया 10.25- इंच का बड़ा टच स्क्रीन यूनिट होगा । यह नया सिस्टम वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को स्पोर्ट करता है , जो इसे और भी सुविधाजनक बनाता है ।

Head Up Display 

Tata Altroz Racer
_______Tata Altroz Racer

टाटा अलट्रोज रेसर में एक नया और खास फीचर शामिल किया जाएगा , जो कि हेड – अप डिस्प्ले होगा । यह फीचर सामान्य अलट्रोज में नहीं है । हेड – अप डिस्प्ले ड्राइवर को मौजूदा स्पीड , समय , आरपीएम और तुरंत ईंधन की खपत जैसी जानकारियाँ एक छोटे कांच के पैनल पर दिखाता है , जो इस्ट्रूमेंट क्लस्टर के ऊपर लगा होता है । इससे ड्राइवर को सड़क से नजर हटाने की जरुरत नहीं पड़ती ।

Front Seat 

Tata Altroz Racer
______Tata Altroz Racer

टाटा अलट्रोज रेसर वेन्टीलेटेड फ्रंट सीड्स की सुविधा के साथ आ सकती है । अगर ऐसा होता है , तो अलट्रोज रेसर भारत की पहली प्रीमियम हैचबेक होगी जिसमे यह विशेषता होगी । गर्मियों के दौरान यह सुविधा बहुत लाभदायक होती है , क्योकि वेंटिलेशन से सीटे जल्दी ठंडी हो जाती है ।

Wireless Charger 

Tata Altroz Racer
________Tata Altroz Racer

अलट्रोज के रेगुलर एडिशन में अभी वायरलेस फ़ोन चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसे अलट्रोज रेसर मॉडल में शामिल किए जाने की उम्मीद है । यह सुविधा सेंटर कंसोल के चारो और लटकती केबलों को हटाकर गियर बदलने में होने वाली असुविधा को दूर करती है ।

Tata Altroz Racer की कीमत 

टाटा अलट्रोज रेसर की कीमत 10 लाख रूपये से 12.50 लाख रूपये के बीच हो सकती है । लॉन्च होने के बाद इसका मुक़ाबला टोयोटो टेजर और मारुती फ्रोक्स के टर्बो पेट्रोल मॉडल्स और हुंडई आई20 एन लाइन जैसी करो से होगा ।

इस पोस्ट को भी पढ़े :

मार्केट में धूम मचाएगी Royal Enfield Shotgun 650 की क्रूजर बाइक 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *