SRH vs GT : सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच 16 मई को आईपीएल 2024 का मैच खेला जाएगा । वही दोनों टीमों की बात करे तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है ।
वही टेबल पॉइंट पर नजर डाले तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 12 मैचों में से 7 मैच में जीत के साथ 14 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर है । वही गुजरात टाइटंस की बात करे तो टीम 13 मुकाबलों में 5 जीत के साथ आठवे स्थान पर मौजूद है ।
सनराइजर्स हैदराबाद VS गुजरात टाइटंस
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना किया था , जिसमे उन्होंने लखनऊ को 10 विकेट से हराया था । वही, गुजरात टाइटंस का पिछला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ था लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हुआ और दोनों टीमों को एक – एक पॉइंट दिए गए ।
हैदराबाद पिच रिपोर्ट
पिच की बात करे तो यहाँ मुकाबला राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जायेगा । राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच फ्लैट विकेट के लिए जानी जाती है । इस पिच पर स्पिनरों को अधिक सहयोग मिलेगा । इस पिच पर रन चेज करने वाली टीम को अब तक ज्यादा सफलता मिली है । इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन है ।
SRH vs GT का मुकाबला कहा देख सकते है
IPL 2024 के सभी मुकाबले क्रिकेट फैंस Star Sports पर देख सकते है । क्रिकेट फैंस JIO Cinema एप पर भी आईपीएल के मुकाबलों का लुफ्त उठा सकते है ।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
ट्रेविस हेड को बना सकते है कप्तान
इस मुकाबले में आप ट्रेविस हेड को कप्तान बना सकते हो । हेड एक आक्रमक बैटर है और 11 मैचों में 53 की औसत और 201 की स्ट्राइक रेट से 533 रन ठोक चुके है । आईपीएल 2024 में हेड ने एक सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी बनाई है । ऐसे में उन्हें कॅप्टन के तोर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा ।
साई सुदर्शन
गुजरात टाइटंस के लिए बाएं हाथ के एक गतिशील शीर्ष क्रम के बल्लेबाज, सुदर्शन शानदार फॉर्म में है, उन्होंने 12 मैचों में 47.9 की प्रभावशाली औसत से 527 रन बनाए है , जो पारी को प्रभावी ढंग से संभालने की उनकी क्षमता का प्रदर्शन करता है ।
पेट्रिक कमिंस
सनराइजर्स हैदराबाद के एक प्रमुख बल्लेबाज , अभिषेक ने 12 मैचों में 36.5 के औसत के साथ 401 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया है , जिससे टीम की बल्लेबाजी लाइनअप में गइराई आई है ।
SRH vs GT Predicted Playing XI
सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, मार्को यांसन, शाहबाज अहमद , अब्दुल समद, पेट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार , टी नटराजन ।
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल , साई सुदर्शन , शाहरुख़ खान , डेविड मिलर , मैथ्यू वेड , राहुल तेवतिया , राशिद खान , नूर अहमद , उमेश यादव , मोहित शर्मा , कार्तिक त्यागी ।
इस पोस्ट को भी पढ़े :