सोनाक्षी सिन्हा और जाहिर इकबाल ने शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था , जहा बॉलीवुड के तमाम सितारे नजर आये । सबसे ज्यादा लोगो का ध्यान रेखा ने खींचा । 69 की उम्र में भी वो इस पार्टी में जब बन ठन कर पहुंची तो हर कोई बस उन्हें ही देखता रह गया ।
Sonakshi Zaheer Wedding
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की रिसेप्शन पार्टी में फ़िल्मी सितारों का खूब मेला लगा दिखा । इस पार्टी में एक और कपल ऐसा रहा जिसपर वहां मौजूद सभी कैमरे की निगाहे टंगी थी । सिद्धार्थ और अदिति इस दौरान रेखा के साथ खूब सरे पोज़ दिए । वही इस पूरी झलकियों में सिद्धार्थ का एक जेश्वर हर किसी का दिल जीत रही है , जिसमे वह कैमरा के सामने रेखा के पैर छूते दिख रहे है ।
किस किस सितारे ने की शादी में सिरकत
बता दे कि इस वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में सलमान खान , रेखा , काजोल , तब्बू , ऋचा चड्डा , अदिति हैदरी विद्या बालन , संजय लीला भंसाली , अदिति राव हैदरी , सिद्धार्थ जैसे तमाम सितारे शामिल हुए थे । यूं तो कैमरे के सामने सभी ने पोज़ दिए, लेकिन जो ‘ रंग दे बसंती ‘ एक्टर सिद्धार्थ ने किया वो हर किसी के दिलो को छू गया है । अब सोशल मीडिया पर ये झलकियां खूब वायरल हो रही है ।
सिद्धार्थ ने रेखा के छुए पैर
दरअसल अदिति और सिद्धार्थ रेखा का हाथ थामे हुए पैप्स के लिए पोज़ दे रहे थे । रेखा भी कपल पर प्यार लुटाती हुई नजर आ रही थी । इस दौरान रेखा ने अपने क्यूट इशारे से ये भी बताया कि अदिति और सिद्धार्थ एक साथ बहुत अच्छे लगते है और एक दूसरे के लिए बने है । वही इसी दौरान सिद्धार्थ निचे झुकते है और ये दिग्गज अदाकारा रेखा के पैर छूकर अपने हाथ माथे से लगाते हुए नजर आते है ।
400 साल पुराने मंदिर में की थी अदिति – सिद्धार्थ ने सगाई
बता दे कि अदिति और सिद्धार्थ भी कई सालो से एक दूसरे को डेट कर रहे है । इस कपल ने हाल ही में 400 साल पुराने मंदिर में परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में एक इंटिमेट फंक्शन में सगाई की थी । 28 मार्च , 2024 को कपल ने अपनी इंगेजमेंट रिंग प्लांट करते हुए तस्वीरें भी शेयर की थी । फ़िलहाल फैंस इस कपल की शादी का भी बेसब्री से इंतजार कर रहा है ।
मार्च में हुई है सगाई
बताते चले कि अदिति और सिद्धार्थ लम्बे समय से एक – दूसरे को डेट कर रहे है । दोनों ने हाल ही में 400 साल पुराने मंदिर में परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में सगाई की थी । हाल ही में 28 मार्च , 2024 को कपल ने अपनी एंगेजमेंट रिंग प्लान्ट करते हुए कुछ पोस्ट भी शेयर किए थे और अब बॉलीवुड फेन्स इनकी शादी का भी बेशब्री से इंतजार कर रहे है ।
80 हजार की साड़ी, गले में नो – लक्खा हार
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एक – दूजे के हो गए है । बीते रात कपल का शानदार रिसेप्शन हुआ , जिसमे काफी सितारे शामिल हुए । बता दे सोनाक्षी ने अपने रिसेप्शन के लिए सुर्ख लाल रंग की साड़ी के साथ मांग में लाल सिंदूर , हाथो में मेहँदी , लाल चुडिया और गले में ग्रीन पर्ल का नेकलेस पहना है ।
- सोनाक्षी सिन्हा ने अपने रिसेप्शन के लिए सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी थी , जिसमे वो बला की खूबसूरत लग रही है । रिपोर्ट के अनुसार सोनाक्षी की ये साड़ी 80000 हजार रुपये की है ।
- अपने लुक को पूरा करने के लिए सोनाक्षी ने बालो में गजरा लगाया है जो लुक में चार चाँद लगा रहा है और उनके जुड़े पर बहुत अच्छा लग रहा है ।
- सोना ने अपने रिसेप्शन लुक पर लाल और हरे रंग का कॉम्बिनेशन फॉलो किया है । सोना गले पर हरे रंग का हार पहनी है जो उनके लुक को पूरा कर रहा है ।
- सोनाक्षी सिन्हा ने अपने हाथो पर मेहँदी के साथ महावर भी लगाया है , जिस कारण उनका हाथ काफी आकर्षक लग रहा है ।
इस पोस्ट को भी पड़े :
‘ तारक मेहता ‘ में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी है जाने पूरी जानकारी