टीम इंडिया के क्रिकेटर शुभमण गिल इस एक्ट्रेस से शादी करने जा रहे है । खुद से 9 साल बड़ी इस बिग बॉस हसीना से शादी रचाएंगे शुभमन गिल । वही एक्ट्रेस ने शादी की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है ।
Shubman Gill Wedding
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में घिर जाते है । बता दे कि इस खबर के सामने आने के बाद शुभमन कि शादी को लेकर खबर सामने आ रही है । इस रिपोर्ट में बताया जा रहा है । कि शुभमन , साला अली खान से नहीं बल्कि टीवी की हसीना रिद्धिमा पंडित से शादी रचाने जा रहे है ।
मणिपुर में रेमाल तूफान से हुए लोग प्रभावित , कई दिक्कतों का करना पड़ रहा है सामना जाने पूरी जानकारी
सामने आई शुभमन गिल और रिद्धिमा पंडित की शादी की डेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल और रिद्धिमा पंडित दिसंबर 2024 में शादी रचाने जा रहे है । शुभमन और रिद्धिमा अपनी शादी को सीक्रेट रखना चाहते है , इसलिए यह कथित कपल कोई ढिंढोरा नहीं पीट रहा है । रिपोर्ट्स की माने तो शुभमन और रिद्धिमा एक – दूसरे को इन दिनों डेट कर रहे है ।
दिव्या की स्क्रीन बहुत ही मुलायम है जो लोगो को पलट – पलटकर देखने को मजबूर कर देती है ।
एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट
वही , शुभमन गिल संग शादी की खबरों पर एक्ट्रेस ने देरी ना करते हुए चुप्पी तोड़ दी है । एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर रहा है । जब हो रही होगी तो बताउंगी ना , लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है ।
संतोष सिवन कांन्स सिनेमेटोग्राफी अवार्ड पाने वाले पहले एशियाई बन गए है जाने पूरी जानकारी
कौन है रिद्धिमा पंडित
रिद्धिमा पंडित टीवी की हसीना है और साल 2016 में टीवी शो ‘ बहु हमारी रजनीकांत ‘ से अभिनय की दुनिया में आई थी । इसके बाद रिद्धिमा पंडित को द ड्रामा कंपनी , डांस चैंपियन , यो के हुआ ब्रो , हम आई एम बिकॉज़ ऑफ अस , दीवाने अंजाने , फियर फेक्टर – खतरों के खिलाड़ी, किचन किचन चैंपियन , खतरा , हवाएं – द मोनेस्टर, कुंडली भाग्य और बिग बॉस ओटीटी 2021 में देखा गया था ।
रिद्धिमा पंडित मुंबई के रहने वाली है और उनकी उम्र 33 साल है और वही शुभमन गिल 2024 साल के है वही , रिद्धिमा टीवी के फेमस शो नागिन से सातवे सीजन से टीवी पर वापसी कर रही है । नागिन सीजन 7 में रिद्धिमा का नागिन रोल दिग्गज दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के फिल्म नगीना से बताया जा रहा है ।
प्रति जिंटा ने रेड कार्पेट पर मचाया तहलका , फेन्स हुए दीवाने जाने पूरी जानकारी
रिद्धिमा पंडित 9 साल बड़ी है शुभमन से
एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित मुंबई के रहने वाली है और उनकी उम्र 33 साल है और वही शुभमन गिल 24 साल के है । वह, रिद्धिमा टीवी के फेमस शो नागिन से सातवे सीजन से टीवी पर वापसी कर रही है । नागिन सीजन 7 में रिद्धिमा का नागिन दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के फिल्म नागिन से प्रेरित बताया जा रहे है ।
इस पोस्ट को भी पढ़े :
अदिति राव हैदरी ने रेड कार्पेट पर मचाया तहलका जाने पूरी जानकारी
इस पोस्ट को भी पढ़े :
इस बार गर्मी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, गर्मी से बचने के लिए क्या करे जाने पूरी जानकारी