श्रद्धा कपूर अभी अपनी छुट्टियां पहाड़ो में मन रही है जैसे ही उन्होंने अपनी पहाड़ो में छुट्टियां मनाने की तस्वीर साझा की , उनके प्रशंसकों ने तरह – तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए । वही बात करे तो उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी भी पहाड़ो में छुट्टियां मानते दिखाई दे रहे है
वैसे तो श्रद्धा कपूर अपनी फिल्मो और खूबसूरती को लेकर अक्सर सुर्ख़ियो में रहती है । सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के निजी जीवन की खूब चर्चा रहती है । खासकर, उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड से जुडी खबरों को लेकर नेटिजन्स काफी सक्रिय रहते है । kuch दिनों से श्रद्धा का नाम राहुल मोदी के साथ जोड़ा जा रहा है । अब इंस्टाग्राम पोस्ट के आधार पर प्रशंसक अन्दाजा लगा रहे है कि दोनों चुपचाप पहाड़ो में छुट्टियां मना रहे है ।
उर्फी जावेद ने मेट गाला में अपने लुक से मचाया तहलका
तस्वीरों से मिला सबूत
अब एक्ट्रेस कहा थी ये तो पता नहीं चल पाया है । लेकिन किसके साथ थी ये यूजर्स जरूर जान गए है । दरअसल, अब उनकी चोरी खुद फैंस ने पकड़ ली है । बता दे, अब श्रद्धा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी की एक फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है । ऐसे खुद राहुल की बहन ने अपने अकाउंड से शेयर किया है
इमरान खान और लेखा वाशिंगटन ने बॉलीवुड पर मचाया तहलका
तीन दिन पहले राहुल मोदी भी दिखे थे पहाड़ो में
तीन दिन पहले श्रद्धा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी की बहन सोनिका मोदी ने एक तस्वीर इंस्टग्राम पर साझा की थी , जिसमे वह ठीक उसी तरह के पहाड़ो वाली स्थान पर बैठे है । बता दे कि श्रद्धा ने भी सोनिका की पोस्ट को पसंद किया है ।
सुहागन शो में नेगेटिव रोल में नजर आएगी निया
इस फिल्म में नजर आएगी श्रद्धा
वर्कफ़्रंट की बात करे तो श्रद्धा को अमर कौशिक की कॉमेडी हॉरर मूवी ‘ स्त्री 2 ‘ में देखा जाएगा, जिसमे पंकज त्रिपाठी और राजकुमार राव है । ये साल 2018 में आई ‘ स्त्री ‘ फिल्म का सीकवल है । उसमे भी श्रद्धा के साथ राजकुमार और पंकज त्रिपाठी थे । फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल थी ।
मनोज देय सोशल मीडिया से कमाते है लाखो रुपये
रश्मिका की तरह छुपकर बॉयफ्रेंड संग बिताई छुट्टिया
दरअसल, अब उन्हें रश्मिका मंदना से कम्पेयर किया जा रहा है । जिस तरह से फैन्स रश्मिका और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा की चोरी पकड़ते है , इस बार वैसे ही उन्होंने राहुल और श्रद्धा की चोरी पकड़ ली है । दोनों की वकेशन फोटोज़ में अब फैन्स को इनके साथ होने का हिंट मिल गया है ।
ईशा गुप्ता जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड कैंपस ग्वालर से शादी करने वाली है
क्या बोले फैन्स?
यानी अब ये दोनों भी रश्मिका और विजय की तरह कुछ दिन आगे पीछे फोटोज़ शेयर कर अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखने की कोशिश कर रहे है । खैर अब लोगो ने कमेंट करते हुए इनकी पोल खोल दी है । अब एक शख्स ने इनके मजे लेते हुए राहुल की तस्वीर पर कमेंट किया, ‘ पीछे का व्यू कही देखा – देखा लग रहा है
इस पोस्ट को भी पढ़े :