साल की शुरुआत में ही अक्षय कुमार और फिरोज नाडियाडवाला ने ‘ वेलकम 3 ‘ का ऐलान किया । फिल्म में एक साथ कई स्टार्स नजर आएंगे । इसके पहले पार्ट ने दर्शको का खूब दिल जीता था । अब इसका तीसरा पार्ट आने के लिए तैयार है । फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है । लेकिन इसी बीच संजय दत्त ने फिल्म को छोड़ दिया है ।
धनश्री ने अपने डांस से मचाया तहलका फैन्स हुए दीवाने
Sanjay Dutt Leave Welcome 3
संजय दत्त से जुडी बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है । कहा जा रहा है कि संजय दत्त ने अहमद खान के निर्देशन में बन रही ‘ वेलकम : टू द जंगल ‘ को बीच में ही छोड़ दिया है । अभी तक आधिकारिक तोर पर इस बात की पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन सूत्र ने इसके पीछे का कारण जरूर बताया है । आइए आपको बताते है कि संजय दत्त ने 15 दिन की शूटिंग करने के बाद फिल्म क्यों छोड़ी ।
खतरों के खिलाडी में होने वाला है इस बार कुछ धमाकेदार
ये है वजह
संजय दत्त ने बीच में ही फिल्म छोड़ दी है, इसकी क्या वजह है फ़िलहाल इस पर न तो फिल्म मेकर्स ने कोई जवाब दिया है और न ही संजय दत्त की तरफ से कोई ऑफिसियल जानकारी सामने आई है । सिर्फ इतने कयास लग रहे है की डेट्स के इश्यू के चलते संजय दत्त ने फिल्म छोड़ दी है ।
कार्तिक आर्यन की धमाकेदार फिल्म चंदू चैंपियन का ट्रेलर रिलीज
संजय ने हेल्थ की वजह से छोड़ दी ‘ वेलकम 3’
अक्षय कुमार की ‘ वेलकम ‘, बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मो में से एक है अब इस फ्रैंचाइजी का तीसरा पार्ट बन रहा है, जो एक बड़ा मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट है । फिल्म में अक्षय के साथ बॉलीवुड के कई बड़े नाम नजर आने वाले है और इनमे संजय दत्त का भी नाम था ।
स्वाति मालीवाल वाले केस में विभव की हुई गिरफ़्तारी
क्यों निराश हुए संजय दत्त ?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, डेट और स्क्रिप्ट में किए गए बदलावों की वजह से संजय दत्त ने इस फिल्म को छोड़ने का फैसला लिया है । कहा जा रहा है की संजय दत्त ने फिल्म छोड़ने से पहले अक्षय कुमार से बात की थी । संजय दत्त ने अक्षय के सामने अनप्लान्ड शूटिंग शेड्यूल और स्क्रिप्ट में किए गए बदलावों पर निराशा व्यक्त की और फिर फिल्म छोड़ने का फैसला लिया ।
नेन्सी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में मचाया तहलका
कैसे बदलेगा ट्रैक ?
इंस्टाग्राम हैंडल टेलीचक्कर के मुताबिक संजय दत्त के जाने के बाद अब मेकर्स इस सोच में पड़ गए है कि वो संजय दत्त के शूट किए सीन दोबारा नए आर्टिस्ट के साथ शुरू करे या उन्हें जस का तस रखे । अगर जस का तस सीन रखा जाता है । तो संजय दत्त का नाम कैमियो में देकर काम चलाया जा सकता है
इसके अलावा टीम का एक आईडिया ये भी है कि संजय दत्त को फिल्म में मिसिंग बता दे, तो भी बात बन सकती है । अब जो कॉमिक सीन संजय दत्त शूट कर चुके है, उसके बाद मेकर्स क्या फैसला लेते है ये देखना दिलचस्प होगा ।
इस पोस्ट को भी पढ़े :
लेखा वाशिंगटन और इमरान खान ने बॉलीवुड पर मचाया तहलका शेयर की रोमांटिक फोटोज़
इस पोस्ट को भी पढ़े :