RR vs PBKS 2024 : राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच 15 मई को आईपीएल 2024 का 65वां मैच शाम 7:30 बजे से बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा ।
आईपीएल पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स की टीम 12 मैचों में से 8 जीत के साथ 16 पॉइंट लेकर दूसरे स्थान पर है । वही, पंजाब किंग्स की बात करे तो टीम 12 मुकाबलों में 4 जीत के साथ दसवे स्थान पर मौजूद है ।
MI vs KKR, Pitch Report: बॉलिंग या बैटिंग में, वानखेड़े में किसका चलेगा जोर, जाने कैसी होगी यहां की पिच
गुवाहाटी पिच रिपोर्ट
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच का इतिहास रहा रहा है कि यह गेंदबाजों कि अपेक्षा बल्लेबाजों को अधिक मदद करती है । क्रिकेट फैंस को एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है । कोई भी कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते है ।
SRH vs RR Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम 11 टीम , जाने पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन
क्या सेम फिर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करेंगे
इस मुक़ाबले में आप सैम करन को कप्तान बना सकते है । ये इंग्लिश ऑल राउंडर आपको बेटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स देगा । सैम करन सीजन में अब तक 12 मैचों में 257 रन ठोक चुके है । इतना ही नहीं, करन पंजाब किंग्स के लिए सीजन में अब तक 14 विकेट भी चटका चुके है । ऐसे में उन्हें कैप्टन के तोर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा ।
IPL 2024, SRH vs RCB Preview: हैदराबाद – बेंगलुरु के बीच टक्कर , 300 के स्कोर पर होगी निगाहे, जाने मैच की डिटेल्स
RR vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना किया था जिसमे RCB ने पंजाब के खिलाफ 60 रनो से जीत हासिल की थी । RCB ने उस मैच में 241 रन बनाए था जिसके जवाब में पंजाब किंग्स 181 रन पर ऑल आउट हो गई थी ।
वही, राजस्थान रॉयल्स की बात करे तो उनका पिछला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ था जिसमे CSK ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी । राजस्थान रॉयल्स ने उस मैच में 141 रन बनाए थे जिसके जवाब में चेन्नई ने 182 ओवर में 145 रन बनाए और जीत हासिल कर प्लेऑफ की उम्मीदे बरक़रार राखी ।
DC vs SRH Pitch Report: कैसी होगी दिल्ली की पिच, बल्लेबाज और गेंदबाज में कौन मारेगा बाजी
अब बात करते हे आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के हेड टू हेड के बारे में , राजस्थान और पंजाब ने इस सीजन में एक दूसरे के खिलाफ 1 मैच खेले है जिसमे RR ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी । इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 27 मैच खेले गए है जिसमे पंजाब ने 11 और राजस्थान ने 16 मैच अपने नाम किया है ।
PBKS vs GT Dream 11 Prediction: इन खिलाड़ियों के साथ बनाएं ड्रीम 11 टीम , हो जाएंगे मालामाल, जाने पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन ।।
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल , संजू सैमसन ( कप्तान व विकेटकीपर ), रियान पराग , डोनावन फरेरा, रॉवमेन पॉवेल, शुभम दुबे, आर अश्विन , ट्रेंड बोल्ड , आवेश खान , संदीप शर्मा , युजवेंद्र चहल ।
पंजाब किंग्स
जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह , सैम करन , जितेश शर्मा , आशुतोष शर्मा , हरप्रीत बरार , हर्षल पटेल , राहुल चहर , कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह ।