मार्केट में धूम मचाएगी Royal Enfield Shotgun 650 की क्रूजर बाइक

newsfactroy.com
5 Min Read
Royal Enfield Shotgun 650
Royal Enfield Shotgun 650

 

मार्केट में मचाएगी तहलका Royal Enfield Shotgun 650 की क्रूजर बाइक । बताया जा रहा की आज के टाइम में भारतीय मार्केट में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली Royal Enfield shotgun 650 बाइक बताई जा रही ।

Mahindra XUV 3XO Launch : भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई XUV 3X0, जाने कैसे है फीचर और क्या है कीमत

 

Royal Enfield shotgun 650

Royal Enfield shotgun 650
Royal Enfield shotgun 650

 

भारतीय बाजार में हर साल लाखो की संख्या में दो पहिया वाहनों की बिक्री होती है । इस सेगमेंट में कई कम्पनियो की और से कई कुछ बेहतरीन वाहनों को ऑफर किया जाता है । Royal Enfield Hero Motocorp Suzuki और  TVS के लिए अप्रैल 2024 बिक्री के मामले में कैसा रहा है । इन चारो कम्पनियो ने बीते महीने में कितने यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है । आइये जानते है ।

MS Dhoni Car Collection ऑफरोडिंग का बेताज बादशाह , कीमत देख उड़ जायेंगे होश\

 

Royal Enfield Shotgun 650 का इंजन 

Royal Enfield shotgun 650
Royal Enfield shotgun 650

 

Royal Enfield Shotgun 650 की धांसू बाइक में 650 के इंजन की बात करे तो आपको ब्लैक ड्यूल एग्जास्ट के साथ 2 स्प्लिट सीड्स भी उपलब्ध कराई जाएगी । जिसके टायर में भी अधिक डाइमेंशन देखने को मिलेगा । Royal Enfield Shotgun 650 बाइक में 648 cc का पैरलल ट्विन इंजन भी उपलब्ध कराएगी । जो 47 बीएचपी की पावर और 52 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में भी सफल  भी सफल होगी ।

Kawasaki Ninja 400 Specification Price and feature list details

 

Royal Enfield Shotgun 650 की कीमत 

Royal Enfield Shotgun 650 बाइक के रेंज की अगर बता करे तो अब इसकी शुरूआती रेंज 5 लाख के आसपास बताई जा रही है ।

Himalayan 450 on Road Price: 2 राइड मोड के साथ पावरफुल इंजन

 

 Royal Enfield की कैसी रही बिक्री

Royal Enfield shotgun 650
Royal Enfield shotgun 650

 

भारत में Bullet जैसी दमदार इंजन वाली बाइक्स को ऑफर करने वाली कंपनी Royal  Enfield ने April 2024 में 81870 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है । कंपनी ने पिछले साल अप्रैल महीने में 71136 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी । इस तरह कंपनी को इस साल बिक्री के मामले में 12 फीसदी की ग्रोथ हासिल हुई है । कंपनी ने बताया है कि April 2024 में 6832 यूनिट्स को एक्सपोर्ट भी किया गया है ।

New Jeep Wrangler Facelift 2024Price, Launch Date, Feature and More Details

 

Hero Motocorp के लिए कैसा रहा April 2024 

Royal Enfield shotgun 650
Royal Enfield shotgun 650

 

भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माताओं में शामिल Hero Motocorp ने April 2024 में 5.33 लाख यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है । कंपनी के मुताबिक बीते महीने में 34.7 फीसदी की ग्रोथ हासिल हुई है । अप्रैल 2023 में हीरो मोटोकॉर्प ने 3.96 लाख यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी । वही मार्च 2024 में भी कंपनी ने 490415 यूनिट्स की बिक्री की थी ।

Tata Punch on Road Price किया सबका सिस्टम हैंग

 

अप्रैल 2024 में रॉयल एनफील्ड की सालाना बिक्री 

अप्रैल 2024 में कुल घरेलु बिक्री 8.94% बढ़कर 75,038 यूनिट हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में बेचीं गई 68,881 यूनिट से ज्यादा है । कंपनी का निर्यात सालाना आधार पर बढ़कर 6,832 यूनिट हो गया , जो अप्रैल 2023 में शिप की गई 4,255 यूनिट से 60.56% की वृद्धि है । इस प्रकार कुल बिक्री ( घरेलु और निर्यात ) 11.94% सालाना 73,136 यूनिट से बढ़कर 81,870 यूनिट हो गई, जो 8,734 यूनिट वॉल्यूम वृद्धि से ज्यादा है ।

 

इस पोस्ट को भी पढ़े:- 

Hyundai Exter Price And Features: शानदार लुक और फीचर्स के साथ टाटा को टक्कर देगी हुंडई की यह कार

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *