Redmi Note 13R : रेडमी ने किया अपना नया मॉडल लॉन्च जाने क्या क्या है इसमें खासयत

newsfactroy.com
4 Min Read
Redmi  Note 13R
_____Redmi  Note 13R

नए कड़कते अंदाज में REDMI  लेकर आ रहा है अपना शानदार स्मार्टफोन, तगड़े फीचर्स के साथ मिलेगा धाकड़ कैमरा भी मिलेगा । हमारे देश में रेडमी के स्मार्टफोन काफी ज्यादा पसंद किए जाते है इसकी वजह से इंडियन मार्केट में उनकी डिमांड हमेशा रहती है

मनोज बाजपेयी ने अपनी फिल्म भैया जी का किया प्रमोशन , जाने फिल्म में क्या है खास 

Redmi Note 13R

Redmi  Note 13R
______Redmi  Note 13R

रेडमी के फ़ोन को काफी लोग पसंद करते है , कंपनी ग्राहकों की सहूलियत को देखते हुए हर रेंज के फ़ोन पेश करती है । रेडमी फ़ोन की खास बात ये भी होती है कि ये कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स प्रदान करते है हर कोई फ़ोन खरीदने से पहले ऐसा ही चाहता है कौन सा ऐसा फ़ोन ख़रीदा जाए जिसके लिए कम खर्च किया जाए लेकिन फ़ोन के फीचर्स कमाल के मिल जाएं ।

5 कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च

Redmi  Note 13R
______Redmi  Note 13R

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड REDMI ने अपना नया नोट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है कंपनी ने Redmi Note 13R को 5 कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है । स्मार्टफोन में 50MP के प्राइमरी लेंस वाला डुअल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है । डिवाइस को पावर देने के लिए 5030mah की बैटरी दी गई है

क्या होगी कीमत ?

Redmi  Note 13R

Redmi 13 के दो वेरिएंट में आने की उम्मीद है । इसमें 6GM रेम / 128GB स्टोरेज और 8GB / 256GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल हो सकता है । बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 17,977 रूपए होने की उम्मीद है, जबकि टॉप – ऑफ – द – लाइन Redmi  13 मॉडल की कीमत लगभग 20,687 रूपए हो सकती है ।

Redmi  Note 13R में डुअल कैमरा

Redmi  Note 13R
______Redmi  Note 13R

कैमरा की बात करे तो Redmi Note 13R में डुअल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है । हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मौजूद है । सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है ।

कनेक्टिविटी

Redmi  Note 13R
_____Redmi  Note 13R

कनेक्टिविटी के लिए रेडमी नोट 13R में ब्लूटूथ , ग्लोनास , जीपीएस , एनएफसी , यूएसबी टाइप – सी पोर्ट , वाई – फाई जैसे फीचर्स दिय गए है । हैंडसेट में एम्बियंट लाइट सेंसर , एक्सिलरेशन सेंसर , ई – कंपास , डिस्टेंस सेंसर , वर्चुअल गायरोस्कोप और इंफ्रारेड ब्लास्टर भी मिलते है । फ़ोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है ।

Redmi Note 13R Specification

रेडमी नोट 13R स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करते है । यह फ़ोन HyperOS पर चलता है । हेंडसेट 6.79 इंच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है । स्क्रीन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है । स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 550 नीड्स और टच सेंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज है । स्क्रीन पर बीच में सेल्फी कैमरा के लिए एक पंच – हॉल कटआउट दिया गया है । डिवाइस में कालकॉम सेपड्रैगन 4 Gen  2 प्रोसेसर मिलता है । हैंडसेट में 12 जीबी तक रेम और 512 जीबी इनबिल्ड स्टोरेज दी गई है ।

 

 

इस पोस्ट को भी पढ़े : 

संजय दत्त ने क्यों छोड़ी ‘ वेलकम 3 ‘ जाने पूरी जानकारी 

इस पोस्ट को भी पढ़े : 

बुद्ध पूर्णिमा के दिन बौद्ध धर्म के एक मंत्र का जाप करना बहुत लाभकारी माना गया है जाने पूरी जानकारी 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *