Raveena Tandon News : रवीना टंडन पर मारपीट का आरोप, क्या नशे में थी रवीना जाने पूरी जानकारी

newsfactroy.com
5 Min Read
Raveena Tandon News
______Raveena Tandon News

रवीना टंडन अपने कार एक्सीडेंट को लेकर चर्चा में है । एक्ट्रेस का वीडियो सामने आया है जिसमे वो धक्का मुक्की करती दिखी । कहा जा रहा है कि इस दौरान वो शराब के नशे में थी । हालाँकि, उनसे पहले भी कई एक्ट्रेसेस पर शराब पीकर बवाल काटने का आरोप लग चुका है ।

टाटा की नई मॉडल कार ने मार्केट में मचाया तहलका , जाने कब से चालू है बुकिंग 

Raveena Tandon News

Raveena Tandon News
________Raveena Tandon News

रवीना टंडन का एक वीडियो वायरल हो रहा है . इस वायरल वीडियो में रवीना को धक्का मुक्की करते हुए देखा जा सकता है . यह घटना मुंबई के बांद्रा इलाके की है . वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे रवीना के साथ कुछ लोग बहस करते , धक्का – मुक्की कर रहे है और आरोप लगा रहे है की रवीना के ड्राइवर ने एक बुजुर्ग और उसकी फैमिली के साथ मारपीट की .

वीडियो में रवीना बीच – बचाव करते दिख रही है पीछे किसी महिला की आवाज आती है कि उसकी नाक पर चोट लगी है । कुछ लोग रवीना के ड्राइवर को मारने की बात कर रहे है ।

शुभमन गिल रिद्धिमा पंडित से जल्द ही शादी करने वाले है जाने पूरी जानकारी 

रवीना टंडन पर लगा नशे में मारपीट करने का आरोप 

Raveena Tandon News
_________Raveena Tandon News

मोहम्मद आगे कहते है , ” मेरी माँ को मारा, उसके बाद रवीना टंडन बाहर निकलकर आई । दारू के नशे में आकर मेरी माँ को मारी है । मेरी माँ का पूरा सिर फैट गया । मेरी भांजी का सिर फट गया , हम 4 घंटे खार पुलिस स्टेशन में खड़े है । हमारी कोई सुनवाई नहीं ही रही है हमारा कोई केस नहीं लिख रहा है उल्टा बोल रहे है कि समझौता कर लो,”

तंबाकू से होती है जान लेवा बीमारी इसको आज ही छोड़े और अपने परिवार को सुखी बनाये 

ये था पूरा मामला 

TOI को दिए बयान में पुलिस ने कहा कि रवीना टंडन का ड्राइवर घर के बाहर गाडी पार्क करने के लिए रिवर्स कर रहे था । दूसरा पक्ष वही से गुजर रहा था जो ड्राइवर पर चिल्लाने लगा । पुलिस के मुताबिक न तो किसी को चोट लगी और न ही किसी का सिर फूटा था । दूसरे पक्ष ने ड्राइवर को मारने के लिए घेर लिया ।

झगडे की आवाज सुनकर रवीना घर के अंदर से बाहर आई और लड़ाई शांत करवाने की कोशिश की जो वायरल वीडियो में भी नजर आ रहा है ।

मणिपुर में रेमाल तूफान से हुए लोग प्रभावित , कई दिक्कतों का करना पड़ रहा है सामना जाने पूरी जानकारी 

क्या कहा पुलिस ने ? 

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में पुलिस की तरफ से कहा गया है कि कार्टर रोड पर रिज्वी कॉलेज के पास शनिवार की रात ये हादसा हुआ । एक्ट्रेस की कार ने एक परिवार को हिट किया , जिसमे पीड़ित माँ , बेटी और उनकी भांजी को सिर और नाक में चोट लगी है ।

दिव्या की स्क्रीन बहुत ही मुलायम है जो लोगो को पलट – पलटकर देखने को मजबूर कर देती है । 

एक्ट्रेस पर लगाए झूठे आरोप ? 

Raveena Tandon News
________Raveena Tandon News

रविने के करीबी ने बताया कि एक्ट्रेस अपने दोनों बच्चो के साथ घर में थी । घटना के बारे में सुनकर एक्ट्रेस बाहर आई और अपने ड्राइवर को भीड़ से बचाने लगी । इस दौरान दूसरा पक्ष ड्राइवर और एक्ट्रेस को गालियां देने लगा । रवीना के नशे में होने की बात भी झूठी बताई जा रही है । ये सारा मामला एक्ट्रेस के घर के बाहर लगे CCTV फूटेज में भी रिकॉर्ड हुआ है ।

इस पोस्ट को भी पढ़े :

मोटोरोला के नये मॉडल ने मार्केट में मचाया तहलका , जाने पूरी जानकारी 

इस पोस्ट को भी पढ़े :

अम्बानी फैमिली ने वेदा का कहा किया बर्थडे सेलिब्रेट , जाने पूरी जानकारी 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *