PBKS vs GT Dream 11 Prediction: इन खिलाड़ियों के साथ बनाएं ड्रीम 11 टीम , हो जाएंगे मालामाल, जाने पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन ।।

newsfactroy.com
6 Min Read
PBKS vs GT
_________PBKS vs GT

 

Contents
KKR vs RCB Playing 11: क्या कोलकाता में RCB ख़त्म करेगी अपनी हार का सिलसिला? जाने किन 11 के साथ उतर सकती टीमेंDC vs SRH Pitch Report: कैसी होगी दिल्ली की पिच, बल्लेबाज और गेंदबाज में कौन मारेगा बाजीपंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस ड्रीम 11 प्रिडिक्शनLSG vs CSK Dream11 Prediction, IPL 2024: केएल राहुल या ऋतुराज गायकवाड़? किसे बनाएं कप्तान, यह देखे Fantasy Teamपंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस पिच रिपोर्टपंजाबी मुंडे मारेंगे बाजी या मुंबई इंडियंस दिखाएगी अपना जलवा? जाने क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11IPL 2024, KKR vs RR Preview: कोलकाता और राजस्थान के बीच होगा बड़ा मैच , जानिए इससे जुडी सभी जरुरी बाते

PBKS vs GT Dream 11 Prediction : इंडियान प्रीमियम लीग 2024 के आगामी 37वे मैच में पंजाब किंग्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होगी । पीबीकेएस फ़िलहाल पॉइंट्स टेबल में 9 वे स्थान पर है , जबकि गुजरात टाइटंस 8 वे पायदान पर है ।

KKR vs RCB Playing 11: क्या कोलकाता में RCB ख़त्म करेगी अपनी हार का सिलसिला? जाने किन 11 के साथ उतर सकती टीमें

 

लगातार हार के बाद अंक तालिका में निचे खिसक चुकी पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम रविवार को इंडियन प्रीमियम लीग में आपने सामने होगी । दोनों का लक्ष्य इस मुकाबले को जितना होगा । पूर्व चैम्पियन गुजरात टाइटंस पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हारकर आठवे स्थान पर खिसक गई है । दिल्ली ने उसे 89 रन पर ढेर कर दिया था और चार मैचों में यह उसकी तीसरी हार थी ।

PBKS vs GT
________PBKS vs GT

 

9 वे स्थान पर पंजाब किंग्स है, जिसे पूर्व मैच में मुंबई इंडियंस ने 9 रनो से हराया , सात मैचों में पांच हार और दो जीत से टीम का आत्मविश्वास डगमगा गया है , लेकिन यह विपक्षी टीम का भी यही हाल है पंजाब को अपने प्रभावशाली कप्तान शिखर धवन की कमी खल रही है और रविवार के मैच में उनकी उपलब्धता अनिश्चित है । धवन कंधे की चोट से उबर रहे है जो उन्हें 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ घरेलू मैच के दौरान लगी थी . उनकी जगह सेम कुरेन कप्तानी संभाल रहे है । धवन ने पांच मैचों में 125 रन बनाये . उन्होंने 61 की औसत से 152 रन बनाए है लेकिन मैदान पर उनकी मौजूदगी उस टीम के लिए टॉनिक का काम करती है  जो जीतना भूल गई है पिछली बार आठवे स्थान पर रहे पंजाब के लिए इस बार कुछ भी बदलता नहीं दिख रहा है । प्रभसिमरन सिंह , लियाम लिविंगस्टोन और रिले रूसो जैसे उसके बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे । हालाँकि शशांक और आशुतोष ने निचले क्रम में बल्लेबाजी का सबका ध्यान अपनी और खींचा है ।

पंजाब किंग्स ने मौजूदा सीजन में सात मैच खेले है , जिसमे दो मुक़ाबले जीते है जबकि गुजरात टाइटंस ने खेले गए सात मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है । इस मोके पर हम आपको पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस ड्रीम 11 टीम ( PBKS vs GT Dream 11 Prediction 37th March ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग बताने वाले है ।

DC vs SRH Pitch Report: कैसी होगी दिल्ली की पिच, बल्लेबाज और गेंदबाज में कौन मारेगा बाजी

 

पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस ड्रीम 11 प्रिडिक्शन

PBKS vs GT
PBKS vs GT

 

विकेटकीपर : रिद्धिमान साहा

बल्लेबाज : शुभमन गिल , साईं सुदर्शन , शंशाक शर्मा

ऑल राउंडर : सैम कररन , लियाम लिविंगस्टोन

गेंदबाज : राशिद खान , कगिसो रबाडा , हर्षल पटेल , मोहित शर्मा ।

कप्तान : शुभमन गिल । उपकप्तान : सैम कररन

LSG vs CSK Dream11 Prediction, IPL 2024: केएल राहुल या ऋतुराज गायकवाड़? किसे बनाएं कप्तान, यह देखे Fantasy Team

 

पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस पिच रिपोर्ट

PBKS vs GT
________PBKS vs GT

 

महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है । यहाँ पर बल्लेबाजों को स्ट्रोक लगाने में काफी आसानी होती है । हालाँकि , पारी की शुरुआत में नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले बॉलरों को सफलता मिलने की उम्मीद है । इसके बावजूद , इस ट्रैक पर उच्च स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकते है हालांकि, यहाँ पर टॉस जितने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी ।

पंजाबी मुंडे मारेंगे बाजी या मुंबई इंडियंस दिखाएगी अपना जलवा? जाने क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

 

पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग 11 : रिले रोसोव, प्रभसिमरन सिंह, सैम कररन , लियाम लिविंगस्टोन , शशांक सिंह, जितेश शर्मा , आशुतोष शर्मा , हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल , कैगिसो रबाडा , अर्शदीप सिंह , हरप्रीत सिंह ,

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11 : शुभमन गिल , साई सुदर्शन , अभिनव मनोहर , रिद्धिमान साहा , डेविड मिलर , राहुल तेवतिया, राशिद खान , संदीप वारियर , नूर अहमद, मोहित शर्मा , स्पेंसर जॉनसन ।

इस पोस्ट को भी पढ़े:

IPL 2024, KKR vs RR Preview: कोलकाता और राजस्थान के बीच होगा बड़ा मैच , जानिए इससे जुडी सभी जरुरी बाते

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *