Panchayat Season 3 Rinki : रिंकी का ये लुक देखकर फेन्स हुए दीवाने जाने पूरी जानकारी

newsfactroy.com
5 Min Read
Panchayat Season 3 Rinki
_______Panchayat Season 3 Rinki

पंचायत सीजन 3 आज से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है । नए सीजन में नीना गुप्ता , फैसल मलिक जैसे किरदार धमाल मचा रहे है । अभिषेक त्रिपाठी के रूप में जीतेन्द्र कुमार की वापसी हुई है । इस सीजन में जीतेन्द्र और रिंकी की लव स्टोरी को मिल रही है ।

प्रति जिंटा ने रेट कार्पेट पर मचाया तहलका , फेन्स हुए दीवाने जाने पूरी जानकारी 

Panchayat Season 3 Rinki

Panchayat Season 3 Rinki
_____Panchayat Season 3 Rinki

साल 2024 का सबसे चर्चित शो ‘ पंचायत 3 ‘ अमेज़न प्राइम वीडियो पर आज यानी 28 मई को स्ट्रीम कर रहा है । इस शो के लिए दर्शको में अलग लेवल का उत्साह देखने को मिल रहा है । दर्शक उम्मीद कर रहे है कि इस सीजन में उन्हें ‘ सचिव जी ‘ और ‘ रिंकी ‘ के बीच रोमांस देखने को मिलेगा । चलिए तो आज हम आपको ‘ रिंकी ‘ यानी सानविका के बारे में कुछ ऐसी बाते जो शायद काम लोगो को पता होगी ।

अदिति राव हैदरी ने रेड कार्पेट पर मचाया तहलका जाने पूरी जानकारी 

सानविका ने किया है बीटेक लेकिन अभिनय से है लगाव 

Panchayat Season 3 Rinki
________Panchayat Season 3 Rinki

आपको बता दे कि सानविका मूल रूप से एमपी के जबलपुर की रहने वाली है और इंजीनियर है । बीटेक करने के बाद उनके घरवाले चाहते थे कि वो किसी बड़ी कंपनी में काम करे लेकिन सानविका के सपने कुछ और थे, उन्हें शुरू से ही फिल्मो और अभिनय से लगाव रहा है । लेकिन उनका कोई फ़िल्मी बैकग्राउंड नहीं है ।

रेडमी ने किया अपना नया मॉडल लॉन्च जाने क्या – क्या है इसमें खासयत

सानविका अपने सपनो के साथ मुंबई आई थी 

Panchayat Season 3 Rinki
________Panchayat Season 3 Rinki

जिसके कारण उन्हें इस फील्ड में आने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी । वो अपने माँ – पिता को ये बोलकर घर से निकली थी कि वो बेंगलुरु में नौकरी करने जा रही है लेकिन असल में अपने सपनो के साथ मुंबई आई थी ।

पंचायत सीजन 3 की कहानी कमजोर 

Panchayat Season 3 Rinki
________Panchayat Season 3 Rinki

आख़िरकार सीजन 3 के जरिए सचिव जी की एक बार फिर से फुलेरा में वापसी हुई है । पंचायत के पहले दो सीरीज काफी तूफानी रहे है । इसलिए इस सीजन से लोगो को बहुत उम्मीदे है । हालांकि शुरूआती रुझान में तो दर्शको को मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है ।

रिंकी ने बोला माता पिता से झूठ 

एक इंटरव्यू में रिंकी ने खुलासा किया था कि एक्ट्रेस बनने के लिए उन्होंने अपने माता – पिता से झूठ बोला था । उन्होंने कहा था कि वह नौकरी के लिए बैंगलोर जा रही है । दरअसल, वह एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई पहुंची थी ।

Panchayat Season 3 Rinki
________Panchayat Season 3 Rinki

आपको बता दे कि सांविका जबलपुर , मध्य प्रदेश की रहने वाली है और उनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है । हालांकि अभिनेत्री 9 से 5 की नौकरी नहीं करना चाहती थी । इसलिए उन्होंने ग्लेमर वर्ल्ड में काम करने का सोचा ।

प्रधान जी की बेटी के किरदार में रिंकी 

‘ पंचायत ‘ में सांविका ‘ प्रधान जी ‘ की बेटी ‘ रिंकी ‘ के किरदार में नजर आती है । दर्शको को सांविका का यह सादगी से भरा किरदार काफी पसंद आ रहा है । ये काफी बेताबी से ‘ रिंकी ‘ और ‘ सचिव जी ‘  की कहानी को आगे बढ़ते देखना चाहते । इस शो से पहले सांविका कई और वेब सीरीज का हिस्सा रह चुकी है ।

इस पोस्ट को भी पढ़े : 

इस बार गर्मी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड , गर्मी से बचने के लिए क्या करे जाने पूरी जानकारी 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *