Honda Shine 125 CC 2024 – Honda अपनी Shine बाइक के लिए बहुत ज्यादा जानी जाती हे जो की एक मिड रेंज में आने वाली बाइक हे । हाल ही में कंपनी ने शाइन का नया वैरिएंट इंडियन मार्किट में पेश किया हे यह बाइक शाइन 125CC 2024 मॉडल हे जो कि BS6 के मापदंडो पर आधारित हे । हौंडा की शाइन बहुत अच्छी परफॉरमेंस देती हे यही कारण हे कि इसने 125 cc मार्केट में 45.87 प्रतिशत से दबदबा बनाये रखा हे । बाइक में ईएसपी टेक्नोलॉजी दी गयी हे जो पर्यावरण अनुकूलित हे ।
Read more : Bajaj Pulsar N150
Specifications Honda Shine 125 cc
Brakes Disc – Drum { 2 Varriant }
Engine 123.94 cc, Single-cylinder , BS6
Fuel Tank Capacity 10.5 Liters
Power 10.6 bhp – 7500 rpm
Price ( Ex Showroom ) 81,100 [ Bengaluru ]
Safety Features CBS , Side Stand Alarm
Torque 11Nm at 6,000rpm
Transmission 5-speed manual
Weight 113 kg
Read more : TVS Apache RTR 310 New colour and On road price,
Honda Shine 125 CC Features –
इस वाली वैरिएंट में हौंडा ने काफी अपडेट किये हे इसे दो अलग अलग वैरिएंट में लॉन्च किया गया हे । बाइक में मौजूद 123.94cc BS6 इंजन 10.59 bhp कि पावर देने में सक्षम हे । यह एक कंप्यूटर बाइक है साथ ही इंजन को ध्यान में रखते हुए इसमें इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन दिया गया है । एक सुरक्षा तंत्र हे जो आपातकालीन स्थिति में इंजन को बंद कर सकता हे । 5 तरीके से एडजस्ट होने वाले रियल सस्पेंशन भी मिल रहे है जो आपकी राइड को काफी स्मूथ बना देंगे ।
read more : TVS Raider Price in India, Features and Specifications
Honda Shine 124 ब्रेकिंग सिस्टम –
बाइक को अच्छे से कण्ट्रोल करने के लिए इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम CBS दिया गए है जो ब्रेकिंग पावर को बढ़ाता है , आप ड्रम या डिस्क ब्रेक में से कोई एक वेरिएंट चुन सकते है ।
read more : Best Mileage Bikes in India, Price Features and Specifications
हौंडा शाइन 125 इंजन स्पेसिफिकेशन –
बाइक में डायमंड फ्रेम चेसिस है जो सिंगल सिलिंडर और एयर कूलिंग सिस्टम से साथ आता हे । स्पीड देने के लिए इसमें 5 गिअर मौजूद हे हौंडा के अनुसार आपको राइड को किफायती बनने के लिए ये बाइक 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती हे । ये इंजन 10.6bhp पर 7,500RPM और 11Nm पर 6,000RPM की टार्क शक्ति देता हे ।
read more : Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024
एडिशनल फीचर्स –
इनके अलावा बाइक में Analogue मिटेर है जो फ्यूल और स्टैंड अलार्म के साथ आता है । हौंडा शाइन कि फ्यूल केपिसिटी 10.5 लीटर की है । दोनों ही टायर टुबैलेस हे जो कि हजार किलोमीटर चलेंगे ।
हौंडा शाइन 5 कलर ऑप्शन में आती हे जो कि जेनी ग्रे मेटेलिक, ब्लैक, मेट एक्सिस ग्रे , डिसेंट ब्लू मेटेलिक और रिबेल रेड मेटेलिक हे , बात करे कीमत कि तो ड्रम वैरिएंट कि एक्स शोरूम प्राइज 81,100 ( एक्स – शोरूम बैंगलोर) और डिस्क वैरिएंट की कीमत 85,100 रूपए ( एक्स – शोरूम बैंगलोर ) हे । यह बाइक मार्केट में Glamour 125CC , हीरो स्पेलण्डर 125 CC को कड़ी टक्कर देगी ।
हम आशा करते है कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके ।
और पढ़े:
Amazon Prime Upcoming Web Series 2024
TVS Raider Price in India, Features and Specifications
TVS Apache RTR 310 New colour and On road price