Mahindra XUV 3XO Launch : भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई XUV 3X0, जाने कैसे है फीचर और क्या है कीमत

newsfactroy.com
5 Min Read

 

Contents
Kawasaki Ninja 400 Specification Price and feature list detailsADAS के साथ AT वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 13.49 लाख रूपये Himalayan 450 on Road Price: 2 राइड मोड के साथ पावरफुल इंजनइंजन और ट्रांसमिशन New Jeep Wrangler Facelift 2024Price, Launch Date, Feature and More Detailsएसयूवी में सेफ्टी के लिए मिलेगा Level-2 ADAS Tata Punch on Road Price किया सबका सिस्टम हैंग35 सेफ्टी फीचर्स को स्टैडर्ण्ड तौर पर दिया जाएगा भीड़ में बोलने से कभी नहीं डरेगा बच्चा , इस तरह बढ़ाए कम्युनिकेशन लेवलडिजिटल इस्ट्रूमेंट क्लस्टर , मिलेगी ड्राइविंग मोड़ तीसरी शादी के सवाल पर आमिर खान का आया ऐसा रिएक्शन, बच्चे नहीं मानते उनकी बात ।ड्यूल टोन प्रीमियम इंटीरियर के साथ आएगी एसयूवी 60 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स बनी यह महिला, खूबसूरत इतनी कि मॉडल भी हो जाए फ़ैलएसयूवी के एक्सटीरियर में होगी ये खूबियां शाहरुख़ के लाडले दिखे अनन्या पांडे का बैग उठाते, इम्प्रेस फैन्स बोले –एसयूवी में मिलेंगे बड़े काम के फीचर्स Arti Singh Biography, Height,Age, Date of birth
Mahindra XUV 3XO
______Mahindra XUV 3XO

 

Mahindra XUV 3XO Launch Updates: SUV बनाने वाली भारतीय कंपनी Mahindra की और से आज नई एसयूवी के तौर पर XUV 3XO को लॉन्च कर दिया गया है । एसयूवी में कुछ ऐसे फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है , जो अपने सेगमेंट में पहली बार दिए जा रहे है । गाड़ी का लुक और डिजाइन कंपनी ने इस बार पूरी तरह से बदल दिया है । इसमें इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में ही बदलाव किए गए है ।

Kawasaki Ninja 400 Specification Price and feature list details

 

ADAS के साथ AT वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 13.49 लाख रूपये 

 

 

Mahindra XUV 3XO
_______Mahindra XUV 3XO

 

महिंद्रा ने Level-2 ADAS को AX5 L वेरिएंट से दिया है । इस फीचर के साथ AT वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 13.49 लाख रूपये रखी गई है । इसके लिए बुकिंग 15 मई से शुरू होने वाली है और डिलीवरी 26 मई से शुरू होगी ।

Himalayan 450 on Road Price: 2 राइड मोड के साथ पावरफुल इंजन

 

इंजन और ट्रांसमिशन 

Mahindra XUV 3XO को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है । इसमें mStallion G12 TGDi टर्बोचार्ज्ड MPFI इंजन मिलता है , जो 130ps की पावर और 230 एनएम का टॉर्क पैदा करता है । दूसरा इंजन D15 VGT इंजन है , जो 117 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क निकालने में सक्षम है । जबकि, ट्रांसमिशन के तौर पर 6 स्पीड AlSiN ऑटोमेटिक और 6 स्पीड ऑटोशिफ्ट प्लस ऑप्शन मिलता है ।

New Jeep Wrangler Facelift 2024Price, Launch Date, Feature and More Details

 

एसयूवी में सेफ्टी के लिए मिलेगा Level-2 ADAS 

महिंद्रा की और से XUV 3XO में Level-2 ADAS को भी महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर के तौर पर दिया जाएगा । यह अपने सेगमेंट में पहली एसयूवी है, जिसे इस फीचर के साथ ऑफर किया गया है ।

Tata Punch on Road Price किया सबका सिस्टम हैंग

 

35 सेफ्टी फीचर्स को स्टैडर्ण्ड तौर पर दिया जाएगा 

Mahindra XUV 3XO
_______Mahindra XUV 3XO

 

महिंद्रा की और से XUV 3xo में 35 सेफ्टी फीचर्स क स्टेंडर्ड तौर पर दिया जाएगा । इसमें छह एयरबैग , चार डिस्क ब्रेक , चाइल्ड सेफ्टी के लिए पैसेंजर एयरबैग ऑन/ ऑफ जैसे फीचर्स मिलेंगे ।

भीड़ में बोलने से कभी नहीं डरेगा बच्चा , इस तरह बढ़ाए कम्युनिकेशन लेवल

 

डिजिटल इस्ट्रूमेंट क्लस्टर , मिलेगी ड्राइविंग मोड़ 

एसयूवी में कंपनी के और से इस्ट्रूमेंट क्लस्टर को डिजिटल रखा गया है । जिसमे बाई और स्पीड, ड्राइविंग मोड़ को दिया गया है । दाई और आरपीएम , गियर , स्पीड और टेंप्रेचर की जानकारी मिलेगी । इसके बीच में समय , तापमान और सेटिंग की जानकारी मिलेगी ।

तीसरी शादी के सवाल पर आमिर खान का आया ऐसा रिएक्शन, बच्चे नहीं मानते उनकी बात ।

 

ड्यूल टोन प्रीमियम इंटीरियर के साथ आएगी एसयूवी 

Mahindra XUV 3XO
_____Mahindra XUV 3XO

 

एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर को भी ड्यूल टोन थीम पर रखा गया है । इसके साथ ही इसमें सॉफ्ट टच लेदर को भी दिया जा सकता है । एसयूवी में सीट्स को Beige और डेशबोर्ड के ऊपरी हिस्से को Black रंग की थीम के साथ दिया जाएगा ।

60 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स बनी यह महिला, खूबसूरत इतनी कि मॉडल भी हो जाए फ़ैल

 

एसयूवी के एक्सटीरियर में होगी ये खूबियां 

एसयूवी के एक्सटीरियर में ड्राप डाउन एलईडी डीआरएल , नए हैडलेम्प , ट्राइएंगललुर इन्सर्ट के साथ नई फ्रंड ग्रिल को दिया गया है । इसके अलावा इसके रियर में सी शेप एलईडी कनेक्टिड टेल लैम्प मिलते है ।

शाहरुख़ के लाडले दिखे अनन्या पांडे का बैग उठाते, इम्प्रेस फैन्स बोले –

 

एसयूवी में मिलेंगे बड़े काम के फीचर्स 

महिंद्रा की इस एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा । इसमें अपने सेगमेंट के सबसे बड़े पैनोरमिक सनरूफ के साथ ही वेन्टीलेटिड फ्रंट सीट , फ्रंट और रियल डिफॉगर, कनेक्टिड कार तकनीक , ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, एप के जरिए कई फीचर्स को एक्ससेस करने की सुविधा मिलेगी ।

इस पोस्ट को भी पढ़े:

Arti Singh Biography, Height,Age, Date of birth
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *