नौतपा की भीषण गर्मी के लिए तैयार हो जाएंगे । 9 दिन तक सूर्य के तीखे तेवर से धरती आग उगलेगी । इन नौ दिनों तक सूर्य धरती के सबसे नजदीक आ जाता है । जाने नौतपा 2024 में कब लग रहा है । इस दौरान क्या करे
संजय दत्त ने क्यों छोड़ी ‘ वेलकम 3 ‘ जाने पूरी जानकारी
Nautapa 2024
सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा आरंभ होता है । इन नौ दिनों तक सूर्य धरती के सबसे नजदीक आ जाता है । जिससे सूर्य की किरणे सीधे धरती पर पड़ती है । यही कारण है कि इन दिनों भीषण गर्मी पड़ती है । ऐसी मान्यता है कि अगर नौतपा पूरे नौ दिन तपेगा तो वर्षा अच्छी होती है ।
इस पोस्ट को भी पढ़े :
धनश्री ने अपने डांस से मचाया तहलका फैन्स हुए दीवाने
रोहिणी कब से होगी शुरू
पंचाग के अनुसार 24 मई मध्यरात्रि के बाद 3.15 बजे सूर्य देव कृतिक नक्षत्र से निकलकर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे । इसलिए नौतपा 25 मई से दो जून तक रहेगा । इस दौरान नौ दिनों तक भीषण गर्मी पड़ेगी । सूर्य की गर्मी के कारण समुन्द्र और नदियों का जल वाष्प बनकर उड़ता है और यही वाष्प बदल का रूप लेते है ।
बौद्ध पूर्णिमा के दिन बौद्ध धर्म के एक मंत्र का जाप करना बहुत लाभकारी माना गया है जाने पूरी जानकारी
नौतपा में क्या करे?
नौतपा में हल्का भोजन करना चाहिए । इसमें ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए । नौतपा में पक्षियों के लिए किसी मिठ्ठी के बर्तन में जल भरकर रखना चाहिए । ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है । इस दौरान राहगीरों को भी जल का सेवन कराना चाहिए । शिवलिंग पर जल चढ़ाना भी नौतपा में शुभ माना जाता है ।
नौतपा में न करे ये गलतियां
नौतपा में सूरज की गर्मी से पूरी धरती तपती है । इस दौरान दिन के समय यात्रा करने से बचना चाहिए । नौतपा में अधिक मिर्च, मसाले और तेल वाली चीज़ो का सेवन नहीं करना चाहिए । नौतपा में बैगन न खाने की सलाह दी जाती है । इसमें आंधी , तूफान और लू की संभावना बहुत अधिक होती है । इसलिए शादी, मुंडन और बाकी मांगलिक कार्यो को करने से बचना चाहिए ।
तूफान – बारिश के संकेत
इस साल 2024 में नौतपा के दौरान शनि वक्री अवस्था में रहेंगे । ज्योतिष जानकारों के अनुसार ग्रहो की स्थिति इस बार नौतपा में तेज हवा, बवंडर और बारिश का संकेत दे रही है । नौतपा के आखिरी 2 दिनों में आंधी – बारिश की संभावनाएं है ।
सूर्य की पूजा और ठंडी चीजों का दान
नौतपा में सूर्य प्रचंड रूप में रहते है इस दौरान सुबह सूर्य देव को जल अर्पित करे । लोगो को ठंडी चीजे जैसे पानी , शरबत , रसदार फल , छाता , नींबू पानी , दही , सत्तू आदि का दान करे । इससे सूर्य की कृपा प्राप्त होती है ।
नौतपा में क्या होगा हाल
नौतपा के दौरान आसमान से आग बरस सकती है । देश के ज्यादातर इलाकों में लू चल सकती है । वही इस दौरान तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर सकता है । सूर्य की गर्मी के चलते समुन्द्र और नदियों के जल वाष्प बनकर उड़ जाता है । यही वाष्प बादल का रूप ले लेती है ।
इस पोस्ट को भी पढ़े :
खतरों के खिलाडी में होने वाला है इस बार कुछ खास