कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के दिग्गजों का जलवा देखने को मिल रहा है वही बात करे तो ऐसे में इन बड़े – बड़े सितारों के बीच कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है ।
एक ऐसा भी चेहरा है जिन्होंने अपने द्वारा डिजाइन किए गए गाउन से कान्स के रेड कार्पेट पर डेब्यू कर फैशन इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है
बॉयफ्रेंड संग पहाड़ो में छुट्टिया मना रही है श्रद्धा कपूर
Nancy Tyagi
उत्तरप्रदेश के बागपत जिले के बरनवा गांव में रहने वाली नैन्सी त्यागी के सफर कमाल का है बागपत में 12 की पढ़ाई पूरी करने के बाद नैन्सी UPSC की कोचिंग के लिए दिल्ली आ गई , लेकिन जल्द ही लॉकडाउन लग गया और उनकी किस्मत पलट गई ।
जिसके बाद उन्होंने जल्द ही पैसा कमाने के लिए कॉन्टेंट क्रिएशन शुरू कर दिया । बड़े – बड़े डिजाइनर्स के स्टाइल को कॉपी कर अपने अंदाज में उन्हें तैयार किया । अब खुद की बनाई ड्रेस को कान्स के रेड कार्पेट पर उतार भारत की शान बढ़ाई है ।
लेखा वाशिंगटन और इमरान खान ने बॉलीवुड पर मचाया तहलका
नैन्सी का लुक
नैन्सी ने हाथो में पिंक कलर का गल्व्स पहना हुआ था और गले में प्यारा सा कैरेटलेन का नेकलेस पहना था । साथ ही उन्होंने इयररिंग्स , हाथो में रिंग्स और ब्रेसलेट पहना था । नैन्सी ने सिंपल सटल मेकअप किया था और बाल खुले रखे थे । नैन्सी की फोटोज़ को देखकर फैन्स एक्ट्रेस की जमकर तारीफ़ कर रहे है ।
मनोज देय कितना कमाते है सोशल मीडिया से ?
30 दिन, 1000 मीटर कपडा और 20kg वजन
नैन्सी ने इस खूबसूरत ऑउटफिट को बनाने में अपना दिल और आत्मा लगा दी । उन्होंने 30 दिन में एक हजार मीटर कपडे की मदद से लगभग 20 किलोग्राम का गाउन बनाया है । सफर मुश्किल जरूर रहा होगा कि लेकिन नैन्सी ने अपनी काबिलियत पर भरोसा करते हुए इसे शानदार तरीके से डिजाइन किया है ।
ईशा गुप्ता जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने वाली है जाने कौन है बॉयफ्रेंड ?
यूजर्स का रिएक्शन
नैन्सी की फोटोज़ पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने यह वास्तव में एक व्यक्तिगत जीत की तरह महसूस होता है , बहुत गर्व है । दूसरे यूजर ने लिखा कि आपको इंडियन फैशन को रिप्रेजेंट करते हुए देखकर गर्व हो रहा है । एक अन्य यूजर ने लिखा कि सभी की निगाहे आप पर है और इसलिए आप इसके हक़दार है ।
दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल ले आई 75 लाख की कार जाने इतने पैसे के लिए इन्होने कितने वड़ा पाव बेचे ?
कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए ये स्टार
इस फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड एंट्री ली । वही , एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला में लाल परी बनकर रेड कार्पेट पर अपना जलवा बखेरा । शार्क टैंक की जज नमिता थापर ने हाल ही में ऑफ शोल्डर गाउन में रेड कार्पेट अपना जलवा बिखेरा । उनसे पहले दीप्ती सधवानी ने कान्स फिल्म फैस्टिवल में एंट्री ली थी । अब एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का इंतजार फैन्स कर रहे है । वही कहा जा रहा है की जैकलीन फर्नांडिस भी कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन सकती है ।
इस पोस्ट को भी पढ़े :
उर्फी जावेद ने मेट गाला में अपने लुक से मचाया तहलका
इस पोस्ट को भी पढ़े :