Moto G04s : मोटोरोला के नये मॉडल ने मार्केट में मचाया तहलका, जाने पूरी जानकारी

newsfactroy.com
5 Min Read
Moto G04s
_________Moto G04s

मोटोरोला ने Moto G04s को भारत में लॉन्च कर दिया है, जो एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है ये फ़ोन 7 हजार रूपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है , जिसे आप Flipkart और दूसरे प्लेटफार्म से खरीद सकेंगे । इसमें 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है

टाटा की नई मॉडल कार ने मार्केट में मचाया तहलका , जाने कब से चालू है बुकिंग 

Moto G04s

Moto G04s
______Moto G04s

Motorola ने अपने Moto G04s स्मार्टफोन को केवल और केवल 6,999 रुपये की कीमत में 4GB रैम और 64GB स्टोरिज मॉडल में लॉन्च किया गया है । इस फ़ोन को आप Flipkart के माध्यम से आसानी से खरीद सकते है , हालांकि यह आपको Motorola India की आधिकारिक वेबसाइट से भी मिलने वाला है । आप इसे 5 जून से ही इन सभी जगह के अलावा रीटेल आदि से भी खरीद पाएंगे ।

शुभमन गिल रिद्धिमा पंडित से जल्द ही शादी करने वाले है जाने पूरी जानकारी 

Moto G04s के टॉप फीचर्स

Moto G04s
______Moto G04s

अगर फ़ोन के कुछ अन्य फीचर्स की बात करे तो फ़ोन में एक 6.56- इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है । स्मार्टफोन को Hello UI के साथ एंड्रॉइड 14 पर पेश किया गया है । फ़ोन में Unisoc T616 प्रोसेसर मिलता है । इसके अलावा फ़ोन में आपको एक ही स्टोरिज मॉडल मिलता है इसमें आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरिज मॉडल मिलता है ।

तंबाकू से होती है जान लेवा बीमारी इसको आज ही छोड़े और अपने परिवार को सुखी बनाये 

Moto G04s के टॉप स्पेक्स 

Moto G04s
________Moto G04s

Motorola Moto G04s स्मार्टफोन को कंपनी के सिग्नेचर डिजाइन के साथ पेश किया गया है । इस फ़ोन में आपको प्लास्टिकम बॉडी मिलती है । इसमें आपको Concord Black , Sea Green , Satin Blue or Sunrise Orange कलर ऑप्शन मिलते है । बैक पर फ़ोन के एक ही कैमरा सेंसर मिलता है । यह कैमरा आपको LED Flash के साथ मिलता है ।

मणिपुर में रेमाल तूफान से हुए लोग प्रभावित, कई दिक्क्तों का करना पड़ रहा है सामना जाने पूरी जानकारी 

Moto G04s Price In India 

Moto G04s
______Moto G04s

Moto G04s के 4GB रैम व् 64 जीबी स्टोरेज़ वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है । फ़ोन की बिक्री 5 जून से क्लिपकार्ट , मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट और चुनिंदा रीटेल स्टोर्स पर शुरू होगी । हेंडसेट को ब्लैक , सी ग्रीन, साटिन ब्लू ओ सनराइज ऑरेंज कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है ।

दिव्या की स्क्रीन बहुत ही मुलायम है जो लोगो को पलट – पलटकर देखने को मजबूर कर देती है 

फोटोग्राफी के लिए बेस्ट Moto G04s 

Moto G04s
_________Moto G04s

फोटोग्राफी के लिए Moto G04s में एलईडी फ़्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियल कैमरा दिया गया है । हैंडसेट में डिस्प्ले पर होल – पंच स्लॉट दिया गया है जिसमे 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर स्थित है । Moto G04s को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W वायर्ड चार्जिंग स्पोर्ट करती है । सिक्योरिटी के लिए हेंडसेट में 3.5mm ऑडिओ जैक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है ।

रिंकी का ये लुक देखकर फेन्स हुए दीवाने जाने पूरी जानकारी 

Moto G04s स्मार्टफोन  में बेहतरीन गेमिंग 

Moto G04s
_______Moto G04s

स्मार्टफोन में बेहतरीन गेमिंग करने के लिए मीडियाटेक का पावरफुल चिपसेट मिल सकता है इसमें 6GB रैम के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज़ मिलने वाला है या एंड्राइड वर्जन 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है इसमें 6 नए कलर विकल्प देखने के लिए मिल जाएंगे एवं इस पर ब्लैक कलर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है ।

इस पोस्ट को भी पढ़े : 

संतोष सिवन कांन्स सिनेमेटोग्राफी अवार्ड पाने वाले पहले एशिआई बन गए है जाने पूरी जानकारी 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *