MI vs DC 2024, IPL 2024: रविवार को मुंबई को टक्कर देगी दिल्ली , जाने हेड – टू – हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI

newsfactroy.com
6 Min Read
MI vs DC
______MI vs DC

 

Contents
RCB vs RR: जयपुर की पिछली भिड़ंत में राजस्थान की हुई थी फजीहत, बेंगलुरु ने 10.3 ओवर में कर दिया था ऑल आउटMI vs DC, IPL 2024गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, दोनों टीमों हुए बदलावMI vs DC हेड टू हेड रिकॉर्ड Mayank Yadav Bowling Speed : मयंक यादव तूफान नहीं, खूंखार सुनामी हैकैसी है पिच रिपोर्ट?IPL 2024: 42 उम्र में 22 वाला जोश…. धोनी ने नेट्स में लगाया मॉन्स्टर सिक्स, इंटरनेट पर आग लगा रहा वीडियोभारत में कौन से टीवी चैनल पर देखे MI vs DC के मैच को लाइव प्रसारण करेंगे? कैसे देखे MI vs DC IPL 2024 मैच को फ्री में लाइव स्ट्रीम करेगा ।कौन कौन से खिलाडी खेलेंगे MI vs DC के मैच में- Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024, काफी तगड़ी है लिस्टआदिपुरुष के बाद इन फिल्मो से जबर्दस्त वापसी कर सकती हैं Kriti, लिस्ट के नाम देख रह जाएंगे हैरान

MI vs DC: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल ने आईपीएल में 33 बार एक – दूसरे का सामना किया है, जिसमे से 18 मौको पर मुंबई इंडियंस मैच जीती है।

RCB vs RR: जयपुर की पिछली भिड़ंत में राजस्थान की हुई थी फजीहत, बेंगलुरु ने 10.3 ओवर में कर दिया था ऑल आउट

 

MI vs DC, IPL 2024

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल (Delhi Capitals) 7 अप्रैल ( रविवार ) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेगी । दोनों टीमें इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) में अपना अभियान पटरी पर लाने के लिए जब यहां एक दूसरे का सामना करेंगे तो निगाहे सूर्यकुमार यादव पर टिकी रहेगी जो चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे है ।

MI vs DC
________MI vs DC

 

मुंबई को मैच में वापसी करने के लिए जितना बहुत जरुरी हो गया है क्योकि हार्दिक पंड्या ( कप्तान ) की टीम अभी तक अपने तीनो मैच गवाएं है और वह प्वाइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर है । वही दिल्ली की स्थिति भी अच्छी नहीं है तथा चार मैच में एक जीत से वह 10 टीमों की तालिका में नोवे स्थान पर है ।

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, दोनों टीमों हुए बदलाव

 

MI vs DC हेड टू हेड रिकॉर्ड 

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में 33 बार एक – दूसरे का सामना किया है, जिसमे से 18 मौको पर मुंबई इंडियंस मैच जीती है और दिल्ली कैपिटल्स ने उसमे से 15 बार जीत हासिल की है ।

MI vs DC
MI vs DC

 

वही, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में वानखेड़े स्टेडियम में आठ बार एक – दूसरे का सामान किया है, MI ने उनमे से पांच जीते और DC  ने तीन जीते ।

Mayank Yadav Bowling Speed : मयंक यादव तूफान नहीं, खूंखार सुनामी है

 

कैसी है पिच रिपोर्ट?

टी20 क्रिकेट में अच्छी पिच , फ्रेश सर्फेस और शॉर्ट बॉउंड्री होने के कारण कल अच्छा स्कोर की उम्मीद है । टॉस जितने पर टीमें पहले गेंदबाजी करना चुन सकती है । यहां अब तक देखे गए 112 आईपीएल मैचों में से 62 मैच दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते है ।

MI vs DC
_______MI vs DC

 

बता दे कि इस मैदान पर 70.61% क्रिकेट तेज गेंदबाजों ने लिए है । अब तक, तेज गेंदबाजों ने 877 विकेट लिए है , जबकि स्पिनरों ने 365 विकेट लिए है । पहली पारी का औसत स्कोर 169 है ।

IPL 2024: 42 उम्र में 22 वाला जोश…. धोनी ने नेट्स में लगाया मॉन्स्टर सिक्स, इंटरनेट पर आग लगा रहा वीडियो

 

भारत में कौन से टीवी चैनल पर देखे MI vs DC के मैच को लाइव प्रसारण करेंगे? 

स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियम लीग के प्रसारण अधिकार है । अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी / एसडी पर उपलब्ध होगी । स्टार स्पोर्ट्स चैनल बंगाली, कन्नड़, तेलुगु और तमिल साहित अन्य भाषाओ में लाइव कमेंट्री ऑफर करेगा ।

 

कैसे देखे MI vs DC IPL 2024 मैच को फ्री में लाइव स्ट्रीम करेगा ।

बता दे कि जिओ सिनेमा MI vs DC IPL 2024 मैच को फ्री में लाइव स्ट्रीम करेगा ।

 

कौन कौन से खिलाडी खेलेंगे MI vs DC के मैच में- 

मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या ( कप्तान ), रोहित शर्मा , सूर्यकुमार यादव , देवाल्ड ब्रेविस , जसप्रीत बुमराह , पीयूष चावला, जेराल्ड कोएट्जी, टीम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन ( विकेटकीपर ), अंशुल कंबोज , कुमार कार्तिकेय , आकाश मधवाल, केना मफाका , मोहम्मद नबी , शम्स मुलानी, नमन धीर , शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड , अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद , नेहल वढेरा, ल्यूक वुड । 

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत ( कप्तान और विकेटकीपर ), डेविड वार्नर, पृथ्वी साव, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षय पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श , प्रवीण दुबे , विक्की ओस्टवाल, एनरिक नोरकीया, कुलदीप यादव , जेक फ्रेजर – मैकगर्क , खलील अहमद , प्रशांत शर्मा , मुकेश कुमार , ट्रिस्टन स्टब्स , रिकी भुई , कुमार कुशाग्र , रसिख डार, झाए रिचर्डसन, सुमित कुमार , स्वस्तिक चिकारा, शाई होप ।

और पड़े: 

Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024, काफी तगड़ी है लिस्ट
आदिपुरुष के बाद इन फिल्मो से जबर्दस्त वापसी कर सकती हैं Kriti, लिस्ट के नाम देख रह जाएंगे हैरान
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *