Meenakshi Sheshadri : राजकुमार संतोषी ने मीनाक्षी शीषाद्रि को किया था प्रपोज़, प्रपोजल ठुकराने पर फिल्म से हो गई थी बाहर

newsfactroy.com
5 Min Read
Meenakshi Sheshadri
_______Meenakshi Sheshadri

बॉलीवुड एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने ‘ दामिनी ‘ की रिलीज के 31 साल बाद चौकाने वाला खुलासा किया है । उन्होंने बताया कि कैसे शूटिंग के दौरान डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने उन्हें प्रपोज किया था और शादी का ऑफर ठुकराने के बाद उन्हें फिल्म से हाथ धोना पड़ा था । जानिए उन्होंने तब कैसे इससे निपटा था ।

अमूल ने अपने दूध में क्यों की बढ़ोतरी , अब क्या रेट में आएगा अमूल का दूध जाने पूरी जानकारी 

Meenakshi Sheshadri

Meenakshi Sheshadri
_______Meenakshi Sheshadri

मीनाक्षी शेषाद्रि ने राजकुमार संतोषी के साथ कई फिल्मे की है । कम लोगो को याद होगा की जब वह दामिनी कर रही थी उन्हें बीच फिल्म से निकाल दिया गया था । इसकी वजह उस वक़्त सुर्खियों में थी कि उन्होंने डायरेक्टर राजकुमार संतोषी का प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया था । मीनाक्षी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि इंडस्ट्री के लोगो ने उनका बहुत साथ दिया था ।

अम्बानी फैमिली ने वेदा का कहा किया बर्थडे सेलिब्रेट , जाने पूरी जानकारी 

फिल्म से बाहर हो गई थी एक्ट्रेस? 

Meenakshi Sheshadri
________Meenakshi Sheshadri

मीनाक्षी शेषाद्रि ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें पहले फिल्म ‘ दामिनी ‘ से बाहर कर दिया गया था । बाहर करने की वजह राजकुमार संतोषी का मैरिज प्रपोजल रिजेक्ट करना था । बता दे कि राजकुमार ने उस दौरान मीनाक्षी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था , लेकिन एक्ट्रेस ने प्रपोजल ठुकरा दिया था जिसकी वजह से उन्हें फिल्म से ही बाहर कर दिया गया ।

मोटोरोला के नये मॉडल मार्केट में मचाया तहलका , जाने पूरी जानकारी 

मैने चुप रहना बेहतर समझा 

Meenakshi Sheshadri
________Meenakshi Sheshadri

मीनाक्षी शेषाद्रि ने ज़ूम से बातचीत में बताया कि प्रपोजल ना एक्सेप्ट करने पर उन्हें दामिनी फिल्म से निकाल दिया गया था । वह बताती है , संतोषी जी और मैने इस बारे में बात न करने का फैसला लिया था । यह अब भूली – बिसरी बात है । पर अपनी बात के लिए खड़े होना महत्पूर्ण है क्योकि किसी से यह नहीं कहा जाना चाहिए कि उनकी जरुरत नहीं है ।

मैने चुप रहकर इसका सामना किया । में बस कहा कि इस पर कमेंट नहीं करुँगी इसको झगड़ा बनाना मेरी गरिमा के खिलाफ होगा । जो कि झगड़ा है भी नहीं ।

अम्बानी फैमिली ने वेदा का कहा किया बर्थडे सेलिब्रेट , जाने पूरी जानकारी 

माथुरी को मिला था ऑफर ? 

दामिनी ने बताया कि प्रोडयूसर गिल्ड ने उनका साथ कैसे दिया । वह बोली, फिल्म में शामिल सभी लोगो का में सम्मान करती हूँ, खासतौर पर संतोषी जी क्योकि उनका विजन गजब का था । आखिरकार लोग कहते है ना कि कथनी से ज्यादा करनी दिखती है तो प्रोडयूसर गिल्ड, आर्टिस्ट्स गिल्ड और सारे फिल्म पूरी करवाने में साथ आ गए ।

Meenakshi Sheshadri
______Meenakshi Sheshadri

मीनाक्षी ने यह भी बताया कि उनको निकाले जाने के बाद दामिनी के लिए कई एक्ट्रेसस को अप्रोच किया गया होगा । उन्हें नाम नहीं पता लेकिन लगता है कि माधुरी दीक्षित उनमे से जरूर रही होगी । हालाँकि सबने फिल्म करने से मना कर दिया था कि फिल्म पूरी करेगी तो मीनाक्षी ही ।

मीनाक्षी ने हरीश मैसूर से की शादी 

Meenakshi Sheshadri
________Meenakshi Sheshadri

बाद में मीनाक्षी ने 1995 में हरीश मैसूर से शादी कर ली । कपल के दो बच्चे है , एक बेटी और एक बेटा । राजकुमार संतोषी को भी कही और प्यार मिला , उन्होंने मनीला से शादी की और वे राम और तनीषा के माता – पिता बने । मीनाक्षी और राजकुमार संतोषी की पहली फिल्म एक साथ घायल थी । ‘ दामिनी ‘ के बाद, उम्होंने 1996 में ‘ घातक ‘ के लिए फिर से साथ काम किया ।

इस पोस्ट को भी पढ़े : 

शुभमन गिल रिद्धिमा पंडित से जल्द ही शादी करने वाले है जाने पूरी जानकारी 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *