Manoj Dey Net Worth : मनोज देय यूट्यूब , फेसबुक से कमाते है लाखो रूपये

newsfactroy.com
5 Min Read

 

Manoj Dey Net Worth
_______Manoj Dey Net Worth

 

Manoj Dey Net Worth  : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर व यूट्यूब मनोज दे को आज कौन नहीं जानता , मनोज देय सोशल मीडिया पर एक जाने माने चेहरों में से एक है मनोज देय अपने यूट्यूब चैनल पर टेक संबंधी टिप्स एंड ट्रिक्स जैसी वीडियो को शेयर करते है जिन्हे लोग काफी पसंद करते है । इनके यूट्यूब चैनल पर 5.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स है इसी के साथ ये अन्य सोशल मिडिया अकॉउंटस पर भी काफी लोगप्रिय है 

Esha Gupta : ईशा गुप्ता जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड कैंपस ग्वालर से शादी करने वाली है

 

Manoj Dey Net Worth 

Manoj Dey Net Worth
_______Manoj Dey Net Worth

 

सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर पैर ज़माने के बाद लोगो के मन में इनकी नेट वर्थ जानने की तीर्व इच्छा है । एक रिपोर्ट के अनुसार मनोज देय नेटवर्थ वर्ष 2023 तक कुल $ 1 मिलियन तक की थी जो इंडियन रूपये में 8 करोड़ से ज्यादा है ।

Dilhi Vada Pav Girl : दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल, वड़ा पाव बेच कर ले आई 75 लाख की कार

 

मनोज देय कौन है ? 

मनोज देय का पूरा नाम मनोज मोडाक है । इसका जन्म 12 जुलाई 1996 झारखंड के झरिया गांव में हुआ था । इनका जन्म एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था , जिससे इन्हे बचपन से ही काफी मुसीबतो का सामना करना पड़ा । उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही ख़राब थी इनके पिता साईकिल पंचर बनाने का काम करते थे, जिससे इनके घर की रोजाना कमाई 200 से 250 रूपए मात्र थी । घर की आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण इन्होने अपनी पढ़ाई सरकारी स्कूल से की । इसके बाद यह अपने पिता के काम में हाथ बटाने लगे ।

Manoj Dey Net Worth
________Manoj Dey Net Worth

 

घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए, यह गुजरात की कपडा फैक्ट्री में काम करने चले गए । कुछ समय बाद यह गुजरात में अपनी जॉब छोड़ गांव वापस आ गए । गांव वापस आने के बाद इन्होने बच्चो को ट्यूशन देने का काम शुरू किया , व घर के पास ही जन सेवा केंद्र की दुकान पर भी नौकरी की ।

तीसरी शादी के सवाल पर आमिर खान का आया ऐसा रिएक्शन, बच्चे नहीं मानते उनकी बात ।

 

इसी के साथ इन्हे यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड करने व पैसे कमाने के विषय में मालूम पड़ा । इसके बाद इन्होने यूट्यूब पर अपना एक चैनल टेक्निकल मनोज के नाम से शुरू किया , जिस पर यह मोबाइल एप्लीकेशन की टिप्स एंड ट्रिक्स के विषय में जानकारी देते थे ।

Kareena Kapoor Ambassador of Unicef : लिखा – आज मेरे लिया भावुक दिन , बच्चो के अधिकार के लिए काम करती रहूंगी

 

Manoj Dey Earning Sources 

मनोज देय यूट्यूब होने के साथ यह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी है । जिससे यह बड़ी बड़ी ब्रांड डील , स्पॉन्सर करते हुए काफी रूपये कमा लेते है । सोशल मीडिया पर मनोज देय को आज काफी लोग जानते भी है । व यह लोगो के बीच काफी प्रचलित भी है जिससे बड़ी बड़ी कंपनी अपने प्रमोशन के लिए इनके पास आती है ।

5 मिनट की मुलाकात और परिणीति चोपड़ा ने कर लिया राघव चड्डा से शादी का फैसला

 

 Manoj Dey Facebook Account

Manoj Dey अपने फेसबुक अकाउंट पर भी वीडियो अपलोड कर काफी अच्छे पैसे कमा लेते है इनके फेसबुक अकाउंट पर 960k फॉलोवर्स है । यहां भी यह यूट्यूब और ऑनलाइन एर्निंग जैसी टिप्स एंड ट्रिक्स को बताते हुए वीडियो अपलोड करते है , एवं यहां भी लोग इन्हे बेहद पसंद करते है ।

इस पोस्ट को पढ़े :

Hardik Pandya and Natasha Love Story: इस स्टार क्रिकेटर की पत्नी बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम कर चुकी है ।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *