LSG vs CSK का 34 वा मुक़ाबला लखनऊ सुपर जायन्डस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार 19 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा ।
PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को करनी होगी रणनीति बेहतर
इस मुक़ाबले में आप ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बना सकते है । गायकवाड़ अब तक सीजन में 6 मैचों में सुपर किंग्स के लिए 44 की औसत से 224 रन ठोक चुके है । इस दौरान गायकवाड़ 2 हाफ सेंचुरी ठोक चुके है । गायकवाड़ ने पिछले मैच में भी 69 रनो की शानदार पारी खेली थी । वो आईपीएल में 2021 रन बना चुके है , ऐसे में उन्हें कैप्टन के तोर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा ।
उपकप्तान के तौर पर आप केएल राहुल को चुन सकते हो । राहुल टूर्नामेंट में 34 की औसत से 204 रन बना चुके है । उन्होंने 218 टी 20 मैचों में 7270 रन ठोके है ।
PBKS vs MI Playing 11: पंजाबी मुंडे मारेंगे बाजी या मुंबई इंडियंस दिखाएगी अपना जलवा? जाने क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
LSG vs CSK: मैच से जुडी जानकारी
दिन – शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
समय – 07:30 PM IST
वेन्यू – एकाना स्टेडियम, लखनऊ
GT vs DC Predicted xi: स्टार्स से भरा स्कवॉड , किन 11 प्लेयर्स को मिलेगा मौका , गुजरात और दिल्ली की संभावित 11
LSG vs CSK, Pitch Report
एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लाल मिट्टी और काली मिट्टी दो तरह की पिच है । इस मैदान पर टी 20 फॉर्मेट में पहली इनिंग का औसत स्कोर 151 रन रहा है । यहां टॉस जितने वाली टीम पहले बेटिंग करने का फैसला कर सकती है ।
हालांकि पिछले मैच में यहां दिल्ली कैपिटल्स ने रन चीज करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की थी ।
IPL 2024, KKR vs RR Preview: कोलकाता और राजस्थान के बीच होगा बड़ा मैच , जानिए इससे जुडी सभी जरुरी बाते
LSG vs CSK: Where to Watch?
IPL 2024 के सभी मुक़ाबले क्रिकेट फैन्स Star Sports पर देख सकते है । क्रिकेट फैन्स JIO Cinema ऐप पर भी आईपीएल के मुक़ाबलों का लुफ्त उठा सकते है ।
MI vs CSK Pitch Report: मुंबई में बल्लेबाजों का होगा जलवा या गेंदबाजों की बोलेगी तूती? जाने कैसा रहेगा पिच का मिजाज
LSG vs CSK Head to Head Record
कुल – 03
लखनऊ सुपर जायन्डस – 01
चेन्नई सुपर किंग्स – 01
बेनतीजा – 01
KKR vs LSG, Playing XI: बिना मयंक यादव के कैसे पार पाएगी लखनऊ , KKR का भी हे बुरा हाल, देखे कैसी हो सकती हे प्लेइंग XI
LSG vs CSK, Dream11 Team
विकेटकीपर – केएल राहुल ( उपकप्तान ), निकोलस पूरन
बल्लेबाज – शिवम् दुबे, रचिन रविंद्र , ऋतुराज गायकवाड़ ( कप्तान ), आयुष बडोनी
ऑल राउंडर – रविंद्र जडेजा , क्रुणाल पांड्या
गेंदबाज – माथीशा पथिराना, रवि बिश्नोई , माथीशा पथिराना ।
MI vs RCB Pitch Report: वानखेड़े में कैसी होगी पिच, बल्लेबाजों की मौज या गेंदबाज करेंगे धमाका
Lucknow Super Giants Probable Playing XI : डी कॉक , केएल राहुल ( कप्तान और विकेटकीपर ), मार्कस स्टोइनिस , निकोलस पूरन , आयुष बडोनी , क्रुणाल पांड्या , अरशद खान , रवि बिश्नोई , शमर जोसेफ , यश ठाकुर ।
Chennai Super Kings Probable Playing XI : ऋतुराज गायकवाड़ ( कप्तान ) , रचिन रविंद्र , अजिंक्य रहाणे , शिवम् दुबे , डेरिन मिचेल , एमएस धोनी ( विकेटकीपर ), रवींद्र जडेजा , शार्दुल ठाकुर , तुषार देशपांडे , मुस्तफिजर रहमान , माथीशा पथिराना ।
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है । अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिन्दुओ पर विचार करे और ध्यान पूर्वक फैसला ले ।
इस पोस्ट को भी पढ़े: