KKR vs RCB Playing 11: क्या कोलकाता में RCB ख़त्म करेगी अपनी हार का सिलसिला? जाने किन 11 के साथ उतर सकती टीमें

newsfactroy.com
5 Min Read
KKR vs RCB
_________KKR vs RCB

 

KKR vs RCB Playing 11 : कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 36 वा मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा ।

DC vs SRH Pitch Report: कैसी होगी दिल्ली की पिच, बल्लेबाज और गेंदबाज में कौन मारेगा बाजी

 

कोलकाता नाइट राइडर्स vs सनराइजर्स हैदराबाद  

KKR vs RCB
__________KKR vs RCB

 

कोलकाता : हार दर हार से आजिज आ चुकी रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु को बखूबी पता है कि अब किसी चूक की गुंजाइश नहीं है । लिहाजा रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियम लीग के मैच में उसे हर हालत में अच्छा प्रदर्शन करना होगा । साथ मैचों में से छह हार के बाद आरसीबी का पहला आईपीएल ख़िताब जीतने का सपना टूटता नजर आ रहा है । लगातार पांच हार के बाद आरसीबी अंक तालिका में सबसे नीचे है और प्ले ऑफ की उम्मीदे बनाये रखने के लिए उसे बाकी सातो मैच जीतने होंगे । ऐसे में केकेआर के खिलाफ आरसीबी मैच जीतने में पूरा जोर लगा देगी । तो आइये ऐसे में जानते है कि मैच में दोनों टीमों के प्लेइंग 11 क्या हो सकती है ।

LSG vs CSK Dream11 Prediction, IPL 2024: केएल राहुल या ऋतुराज गायकवाड़? किसे बनाएं कप्तान, यह देखे Fantasy Team

 

KKR vs RCB Pitch Report 

KKR vs RCB
_______KKR vs RCB

 

ईडन गार्डन की पिच टी 20 फॉर्मेट में बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है । यहां की सपाट विकेट पर गेंद में काफी उछाल होता है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी आसानी होती है । हालांकि, शुरुआत और मैच के बीच में तेज गेंदबाजों को यहां की ट्रैक से मदद मिलने की उम्मीद है । टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है ।

PBKS vs MI Playing 11: पंजाबी मुंडे मारेंगे बाजी या मुंबई इंडियंस दिखाएगी अपना जलवा? जाने क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

 

किन 11 पर आरसीबी जताएगी भरोसा? 

आरसीबी के कमजोर कड़ी उसके गेंदबाज साबित हुए है और टीम पूरी तरह से विराट कोहली , फाफ डु प्लेसी और दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी पर निर्भर रही है । ऐसे में केकेआर की चुनौती उसके लिए काफी कठिन होगी । कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा था , ‘ गेंदबाजी में हमारी तरकश में ज्यादा तीर नहीं है । इससे सारा दबाव बल्लेबाजों पर आन पड़ा है । हम सिर्फ बड़े स्कोर बनाकर ही मैच जीत सकते है ।

KKR vs RCB
___________KKR vs RCB

 

सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ ही टूर्नामेंट के सर्वोच्च स्कोर तीन विकेट पर 287 रन बनाया था । इस सत्र में सबसे महंगे 11 करोड़ 50 लाख रूपये में खरीदे गए अलजारी जोसफ ने तीन मैचों में एक ही विकेट लिए और 11.89 की इकोनॉमी रेट से रन दिए । आस्टेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल भी फॉर्म के लिए जूझ रहे है जिन्होंने मानसिक थकान का हवाला देकर सनराइजर्स के खिलाफ नहीं खेला । उनके कूल्हे की मांसपेशी में खिंचाव के कारण वह कुछ और मैचों में बाहर रह सकते है ।

GT vs DC Predicted xi: स्टार्स से भरा स्कवॉड , किन 11 प्लेयर्स को मिलेगा मौका , गुजरात और दिल्ली की संभावित 11

 

केकेआर के खिलाफ आरसीबी की संभावित 11 – फाफ डु प्लेसिस ( कप्तान ), विराट कोहली , विल जेक्स , रजत पाटीदार , कैमरून ग्रीन , दिनेश कार्तिक , महिपाल लोमरोर , लोगी फर्ग्युसन , मोहम्मद सिराज , कर्ण शर्मा , आकाश दीप ।

इस पोस्ट को भी पढ़े: 

ऐसे हुई थी Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की मुलाकात , बेहद दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *