तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी , इसके लिए मिलती है उन्हें सभी कलाकारों से ज्यादा फ़ीस । खास बात यह है कि इस शो के बाकी एक्टर फ़ीस के मामले में दिलीप जोशी के आसपास भी नजर नहीं आते । यहाँ तक कि दूसरा सबसे महंगा एक्टर भी उनसे बेहद पीछे है ।
चीन के वाटरफॉल की सच्चाई आई सामने, चीन ने वॉटरफॉल में पाइप लगा रखे है जाने पूरी जानकारी
Jethalal Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है, इस शो में सबसे ज्यादा जेठालाल के किरदार को पसंद किया जाता है , जो अभिनेता दिलीप जोशी ने निभाया है । लेकिन क्या आप जानते है कि दिलीप जोशी इस शो के सबसे पॉपुलर एक्टर ही नहीं , सबसे महंगे अभिनेता भी है ।
दिलीप जोशी ने कई बॉलीवुड फिल्मो में किया है काम
दिलीप जोशी ने बॉलीवुड में सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर मैंने प्यार किया से डेब्यू किया था । फिल्म में उन्होंने ‘ रामू ‘ का किरदार निभाया था , जो एक नौकर था , इसका बाद उन्होंने हम आपके है कौन, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी , दिल है तुम्हारा जैसी कई अन्य फिल्मो में अभिनय किया ।
दिलीप जोशी की पहली सैलरी जानते है आप
एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने खुलासा किया था , उनकी पहली सैलरी 50 रुपये थी और यह एक थिएटर शो की लिए थी । आज की वक़्त में देखे तो ये काफी काम थी , लेकिन प्रेरणा लेने की लिए काफी मददगार है कि उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से आज करोड़ो की नेटवर्थ बना ली है बता दे कि दिलीप ने कई गुजराती नाटक किए है और थिएटर की प्रति अपने प्यार को कई बार कबूल किया है ।
16 साल से लगातार चल रहा ‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘
‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ की शुरुआत 2008 में हुई थी। निर्माता असित कुमार मोदी की इस शो से दिलीप जोशी पहले एपिसोड से ही जुड़े हुए है । मंदार चंदवादकर भी यह शो में शुरुआत से ही कर रहे है । इस शो की 4000 से ज्यादा एपिसोड्स हो चुके है और आज भी यह दर्शको की फेवरेट लिस्ट में शामिल है ।
हर एपिसोड के लिए कितना कमाते है तारक मेहता के सितारे
बबीता जी की फ़ीस : तारक मेहता ‘ में बबीता जी का शानदार किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता एक एपिसोड की लिए 50-70 हजार फ़ीस लेती है ।
बापू जी की फ़ीस : एक रिपोर्ट की माने तो शो में बापू जी या चंपकलाल गड़ा का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट एक एपिसोड की लिए 70 हजार वसूलते है ।
माधवी की फ़ीस : सोनालिका जोशी ने TMKOC में भिड़े की पत्नी माधवी का किरदार निभाया है । उन्हें अपने किरदार की लिए पर एपिसोड 35,000 रुपये मिलते है ।
आत्माराम भिड़े की फ़ीस : तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मंदार चंदवादकर ने आत्माराम भिड़े का किरदार निभाया है । वह अपने किरदार की लिए एक एपिसोड की 80,000 रुपये लेते है ।
अय्यर की फ़ीस : तनुज महाशबड़े TMKOC में अय्यर का किरदार निभाते है , जो हर एपिसोड की लगभग 65,000 रुपये लेते है ।
पोपटलाल की फ़ीस : पोपटलाल की नाम से मशहूर श्याम पाठक अपने किरदार की लिए प्रति एपिसोड लगभग 60,000 रुपये कमाते है ।
सोनू की फ़ीस : सोनू का किरदार प्ले करने वाली पालक अपने हर एपिसोड की लिए 15 से 20 हजार तक चार्ज करती है ।
इस पोस्ट को भी पढ़े :
मिलिए ‘ पंचायत 3 ‘ की खुशबु भाभी से जिसने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका जाने पूरी जानकारी