Indore ger holi Rang Panchami 2024: 30 मार्च 2024 शनिवार रंग पंचमी के दिन इंदौर भव्य गैर निकाली जा रही है। इस गैर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव भी शामिल हो रहे है । इंदौर की गैर को देखने के लिए देश के कोने कोने से लोग आते है । सभी गैर राजबाड़ा में एकत्रित होकर बड़े रूप में शहर के मुख्य मार्ग से निकलते है । आओ जानते है कि क्या तैयारियां चल रही है ।
पर्यटकों के लिए विशेष स्थान
रंग पंचमी पर इंदौर में निकलने वाली गैर देखने देश और दुनिया के अलग – अलग हिस्सों से लोग इंदौर पहुंचते है । इस बार प्रशासन ने गैर मार्ग पर करीब 25 से 30 मकान चिन्हित किए है, जिनके सामने पर्यटक और विदेशी पर्यटक बैठकर गैर देख सकेंगे । यहाँ पर पुलिस के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है ।
सीएम डॉ. मोहन यादव भी होंगे शामिल
रंग पंचमी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी गैर में शामिल होकर सभी का उत्साह बढ़ाएंगे । वे गैर में करीब 1 घंटा रहेंगे ।
South Indian Movies
सभी गैर पहले पहुंचेगी राजवाड़ा
30 मार्च को रंग पंचमी पर जब पारम्परिक गैर राजवाड़ा के सामने पहुंचेगी तो बेहद दिलचस्प नजारा होगा । राजवाड़ा पर किसी भी प्रकार से रंग न लगे और उसे नुकसान न पहुंचे इसके लिए प्रशासन ने उचित इंतजाम कर रखे है । राजवाड़ा को पूरी तरह से ढाक दिया गया है । भीतर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है । जिला प्रशासन के निर्देशानुसार राजवाड़ा के पास गैर मार्क की निगरानी के लिए कंट्रोल रूप हेतु पर्याप्त टेंट व्यवस्था करने तथा गैर यात्रा के साथ एक अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात करने के संबंध में आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया है ।
इस बार गैर मार्ग के भवनों की बालकनी और छतो पर बैठकर मेहमान गैर का आनंद उठा सकते है । गैर की बुकिंग के लिए जिला प्रशासन ने एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है । इंदौर की गैर को यूनेस्को की विरासत सूची में शामिल कराने के भी प्रयास किये जा रहे है ।
Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024
गुरुवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने इंडोर गैर 2024 ऐप लॉन्च किया है । कलेक्टर आशीष सिंह स्मार्ट सिटी कार्यालय में गैर की तैयारियां पर आयोजित बैठक की समीक्षा करने पहुंचे थे।
ऐप के माध्यम से निशुल्क बुकिंग करायी जा सकेगी । बुकिंग करने की लिए नाम, मोबाइल नंबर और आईडी प्रूफ जरुरी होगा । दस्तावेजों का सत्यापन के बाद कन्फ़र्मेशन मैसेज दिया जयेगा ।
View this post on Instagram
प्रत्येक भवन पर वॉलेंटियर्स की भी गई है इंदौर नगर निगम आयुक्त शिवम् वर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम अभिलाष मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
निगम के बैठक
कुछ दिनों पूर्व निगम आयुक्त शिवम् वर्मा द्वारा आगामी रंगपचंमी पर शहर के मध्य क्षेत्र से टोरी कॉर्नर से एमजी रोड होते हुए राजवाड़ा तक आयोजित निकलने वाली गैर की परम्परा को द दृष्टिगत रखते हुए स्मार्ट सिटी ऑफिस में समीक्षा बैठक ली गई थी । शहर क्षेत्र में पर्याप्त जल वितरण व्यवस्था सुनिहिचित करने पर चर्चा हुई . इसी के साथ ही गैर यात्रा के पूर्व उक्त मार्क के किनारे किसी भी प्रकार का कोई वाहन खड़ा हो तो हटाने के निर्देश दिए। गैर मार्ग पर निर्माणाधीन भवन को अनिवार्य रूप से ग्रीन नेट लगवाने के भी निर्देश दिए गए । इसी के साथ ही खतरनाक मानकों को भी चिन्हित करने व सुचना बोर्ड लगाने के संबंध में निर्देश दिए है । इसके साथ ही आयुक्त वर्मा द्वारा रंगपंचमी पर निकलने वाली गैर के समाप्त होने के 1 घंटे के अंदर ही विशेष सफाई अभियान चलाकर उक्त मार्ग व शहर के प्रमुख स्थानों पर सफाई कराने के साथ ही वर्कशॉप विभाग के माध्यम से आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।
और पढ़े:
Emraan Hashmi Upcoming Movie They Call Him OG