बॉलीवुड और क्रिकेट जगत का काफी गहरा रिश्ता है बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज है जिन्होंने किसी एक्टर या मॉडल नहीं बल्कि क्रिकेट की दुनिया की जानी – मानी हस्ती को अपना हमसफ़र बनाया है आज एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे है जो अपना देश छोड़ बॉलीवुड में कुछ कर दिखाने की उम्मीद लिए भारती आई थी ।
Arti Singh Biography, Height,Age, Date of birth
डांसर और मॉडल एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक सर्बिया की रहने वाली है । वह बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिए अपना देश छोड़ भारत आई थी । नताशा ने हिंदी फिल्मो में अभिनय से लेकर रिएलिटी शो में डांस तक में किस्मत आजमाई ।
Rohit Sharma Birthday 2024 : वो 12 सबसे खास तारीखे , जिन्होंने रोहित शर्मा को बनाया ‘ हिटमैन ‘
‘ डीजे वाले बाबू ‘ से मिली नताशा स्टेनकोविक को लोगप्रियता बॉलीवुड
नताशा स्टेनकोविक एक सर्बियन मॉडल और एक्ट्रेस है । 4 मार्च 1992 को सर्बिया में जन्मी नताशा 2012 से भारत में ही रह रही है । वह बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए भारत आई थी और यही की होकर रह गई । उन्होंने 2012 में प्रकाश झा की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘ सत्यग्रह ‘ से बॉलीवुड में कदम रखा था । उसके बाद उन्होंने कई एड्स में काम किया । वह रणवीर सिंह के साथ भी काम कर चुकी है ।
‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ के सोढ़ी 4 दिन से लापता , फ़ोन स्विच ऑफ है और नहीं मिल रही कोई खबर ।
जब हार्दिक और नताशा ने दिया फैंस को सरप्राइज
नताशा पहले टीवी एक्टर अली गोनी को डेट कर रही थी । लेकिन कल्चर अलग होने की वजह से उनका ब्रेकअप हो गया । दोनों ने साथ में ‘ नच बलिए ‘ में भी हिस्सा लिया था । बाद में उन्होंने क्रिकेट हार्दिक पांड्या से शादी कर ली ।
Urfi Javed ने Munawar Faruqui के लिए बंधे तारीफों के पुल, ‘ सरेआम कहा ‘ आई लव यू ‘……
Kawasaki Ninja 400 Specification Price and feature list details
हार्दिक ने 20 जनवरी 2020 को एक यॉट डेट के दौरान नताशा को प्रपोज़ किया था । उस समय कपल ने अपनी फोटोज शेयर कर सभी को हैरान कर दिया जिन्हे इनके रिलेशनशिप की भनक तक नहीं थी । फिर दोनों ने 30 जुलाई 2020 को अपने पहले बच्चे अगस्त्य पांड्या का स्वागत किया ।
इस पोस्ट को भी पढ़े:
MS Dhoni Car Collection ऑफरोडिंग का बेताज बादशाह , कीमत देख उड़ जायेंगे होश
हार्दिक और नताशा लव स्टोरी
सच्ची घटनाओ पर बनी 5 Web Series दिल दहल जायेगा
कोवीड के दौरान सिंपल वेडिंग करने के बाद कपल ने 14 फरवरी 2023 को उदयपुर में धूमधाम से शादी की थी । उन्होंने पहले वाइट वेडिंग की , फिर हिन्दू रीती – रिवाजो के हिसाब से सात फेरे लिए थे । दोनों की लव स्टोरी की बात करे तो उनकी पहली मुलाकात मुंबई के एक नाइट क्लब में हुई थी । तब नताशा हार्दिक को पहचान नहीं पाई थी । उन्हें क्रिकेटर काफी अजीब लगे थे लेकिन हार्दिक का दिल नताशा पर पहली मुलाकात में आ गया था ।
New Jeep Wrangler Facelift 2024Price, Launch Date, Feature and More Details
इस पोस्ट को भी पढ़े:
Biryani Business दो बहनो ने बिरयानी बिज़नेस से बनाएं 1 साल के अंदर 10 करोड़ रुपए, जाने कैसे हुई शुरुआत
PBKS vs GT Dream 11 Prediction: इन खिलाड़ियों के साथ बनाएं ड्रीम 11 टीम , हो जाएंगे मालामाल, जाने पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन ।।
डॉली चायवाला……., जिसकी टपरी पर चाय पिने आते है अरबपति, अंदाज देख बिल गेट्स भी हुए मुरीद, पढ़िए इनकी कहानी