Esha Gupta : ईशा गुप्ता जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड कैंपस ग्वालर से शादी करने वाली है

newsfactroy.com
5 Min Read
Esha Gupta
________Esha Gupta

 

Contents
5 मिनट की मुलाकात और परिणीति चोपड़ा ने कर लिया राघव चड्डा से शादी का फैसलाKiran Vairale : किरण वैराले विदेश में है जो है करोडो की कंपनी की मालकिनपांच वर्षो से कर रहे है डेट Mothers Day 2024 : माँ का कोई दिन नहीं होता है माँ से ही हर दिन होता हैअभिनेत्री ने एग कराया है फ्रीज़ Dilhi Vada Pav Girl : दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल, वड़ा पाव बेच कर ले आई 75 लाख की कारअपने और मैन्युअल के रिश्ते को लेकर किया खुलासा Urfi Javed Met Gala 2024 : उर्फी जावेद ने मेट गाला में अपने लुक से मचाया तहलकाअभिनेत्री के आगामी कार्यKareena Kapoor Ambassador of Unicef : लिखा – आज मेरे लिया भावुक दिन , बच्चो के अधिकार के लिए काम करती रहूंगीप्रभास की आने वाली है ये दमदार Movie – Trailer देखकर रोंगटे खड़े हो जायेंगे

Esha Gupta : बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने एक साक्षात्कार में अपनी शादी, रिलेशनशिप और बच्चो को लेकर खुलकर बात की है । उन्होंने अपने एग फ्रीज़ कराने की बात भी  बताई । अभिनेत्री कई वर्षो से स्पेनिश – उधमी मैन्युअल कैंपस ग्वालर के साथ रिश्ते में है ।

5 मिनट की मुलाकात और परिणीति चोपड़ा ने कर लिया राघव चड्डा से शादी का फैसला

 

अभिनेत्री ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है । वह लगातार अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा कर उनसे जुडी रहती है । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री स्पेनिश – उधमी मैन्युअल कैंपस ग्वालर को डेट कर रही है । अभिनेत्री ने एक साक्षात्कार में अपनी शादी को लेकर खुलासा बात की है ।

Kiran Vairale : किरण वैराले विदेश में है जो है करोडो की कंपनी की मालकिन

 

पांच वर्षो से कर रहे है डेट 

Esha Gupta
________Esha Gupta

 

ईशा और मैन्युअल एक – दूसरे को लगभग पांच वर्षो से डेट कर रहे है । अभिनेत्री ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘ शादी कभी भी हो सकती है । मै अभी अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान दे रही हूँ । जब समय आएगा तब मै शादी कर लूंगी और मेरे बच्चे भी होंगे । मै हमेशा से बच्चे चाहती हूँ । बच्चे और कुत्ते मेरे जीवन के दो पहलू है , जिनके बिना मै अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती ।’

Mothers Day 2024 : माँ का कोई दिन नहीं होता है माँ से ही हर दिन होता है

 

अभिनेत्री ने एग कराया है फ्रीज़ 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Esha Gupta (@egupta)

इस बातचीत के दौरान 38 वर्षीय अभिनेत्री ने यह खुलासा भी किया कि उन्होंने साल 2017 मे ही अपना एग फ्रीज़ करा लिया था । उन्होंने कहा, ‘ मैन्युअल से मिलने से पहले ही मैने साल 2017 मे अपना एग फ्रीज़ करा लिया था । ‘ उन्होंने आगे कहा , ‘ अगर मे एक अभिनेत्री नहीं होती तो अब तक मेरे तीन बच्चे होते । ‘ अभिनेत्री ने कहा, ‘ एग फ्रीजिंग के दौरान हार्मोनल बदलाव होते है , जिसकी वजह से आपका वजन बढ़ जाता है । आपके शरीर मे बदलाव आते है , लेकिन साथ ही आपको ख़ुशी भी मिलती है ।’

Dilhi Vada Pav Girl : दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल, वड़ा पाव बेच कर ले आई 75 लाख की कार

 

अपने और मैन्युअल के रिश्ते को लेकर किया खुलासा 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Esha Gupta (@egupta)

अभिनेत्री ने अपने और मैन्युअल के रिश्ते को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि साल 2019 मे मैन्युअल से मिलने से पहले वह करीब तीन से साढ़े तीन साल तक सिंगल रही । उन्होंने आगे कहा कि हमें शुरू से पता था कि हम अपने रिश्ते को लेकर गंभीर है ।

Urfi Javed Met Gala 2024 : उर्फी जावेद ने मेट गाला में अपने लुक से मचाया तहलका

 

अभिनेत्री के आगामी कार्य

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Esha Gupta (@egupta)

ईशा गुप्ता ने ‘राज थ्री डी’ , ‘गोरी तेरे प्यार मे’ , ‘हमशकल्स’ , ‘बेबी’ , ‘रुस्तम’ , ‘टोटल धमाल’ , ‘पलटन’ , और ‘बादशाहो’ जैसी फिल्मो मे अभिनय किया है । अभिनेत्री को आखिरी बार वेब सीरीज ‘ आश्रम ‘ मे देखा गया है । उनके आगामी कार्यो की बात करे तो वह ‘हेराफेरी 4’ , ‘देसी मैजिक’ और ‘मर्डर 4’ मे अभिनय करते हुए दिख सकती है । हालाँकि, निर्माताओं की और से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है ।

इस पोस्ट को भी पढ़े:

Kareena Kapoor Ambassador of Unicef : लिखा – आज मेरे लिया भावुक दिन , बच्चो के अधिकार के लिए काम करती रहूंगी
प्रभास की आने वाली है ये दमदार Movie – Trailer देखकर रोंगटे खड़े हो जायेंगे
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *