Divis Lab Success Story : बिज़नेस और स्टार्टअप की दुनिया में ऐसी कई सारी सफलता की कहानिया है जिसे लोग प्रेरणा के रूप में लेते हे। इसलिए आज हम आपके लिए एक और प्रेरणा दायक स्टार्टअप की कहानी लेकर आए है, जिसे पढ़ने के बाद आपको बहुत कुछ सिखने के लिए मिलेगा ।
आज हम एक ऐसे सख्श की बात कर रहे है जो अपनी 12वी क्लास में दो बार फेल हुए थे और उनके घर वाले अथवा सभी रिश्तेदार उन्हें हमेशा ताने ही मारते रहते थे, पर आज उसी सख्श ने बिज़नेस की दुनिया में करोडो की कंपनी बना डाली है ।
यहां पर हम बात कर रहे है मुरली डीवी की जो कि Divis Labs कंपनी के फाउंडर है और आज इनका ये कंपनी लगभग 1 लाख करोड़ रुपए की बन चुकी है । इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Divis Lab Success Story के बारे में बताने वाले है कि कैसे मुरली डीवी ने ये करोडो की कंपनी बनाई है ।
ऐसे हुई शुरुवात Divis Lab Success Story की
Murli Divi भारत के आंध्रप्रदेश राज्य से तालुक रखते है, इनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था जहा परिवार में बहुत ज्यादा आर्थिक तंगी बनी हुई थी । मुरली के पिता एक कंपनी में साधारण से कर्मचारी थे, जो अपनी तनख्व्हा से पुरे परिवार का पालन पोषण करते थे ।
अपने बचपन में मुरली पढ़ाई लिखाई में ज्यादा अच्छे नहीं थे और यही कारण था कि ये अपनी 12वी क्लास में दो बार फेल हुए थे l पर इसके बावजूद उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और अपनी पढाई जारी रखी जिसके कारण महज 25 साल कि उम्र में मुरली डीवी साल 1976 में अमेरिका चले गए ।
आपको ये भी बता दे कि Forbes India कि रिपोर्ट के अनुसार मुरली जब अमेरिका जाने के लिए रवाना हुए थे तब उनके पास सिर्फ जेब में 500 रूपए ही थे । पर आज मुरली करोडो के मालिक बन चुके है ।
अमेरिका में की नौकरी : Divis Lab Success Story
मुरली टीवी जब अमेरिका गए तब उन्होंने वह पर फार्मासिस्ट के तौर पर काम करना शुरू किया, वहां अमेरिका में मुरली नौकरी करके हर साल लगभग 65,000 हजार डॉलर कमाते थे जो की भारत के 54 लाख रुपए बनते है ।
अमेरिका में कुछ साल काम करने के बाद मुरली टीवी ने भारत वापस आने का प्लान फैसला किया, जब इन्होने ये चीज प्लान की उस समय इनके पास सिर्फ 33 लाख रुपए थे ।
भारत आकर शुरू किया अपना बिज़नेस
अमेरिका से वापस भारत लौटने के बाद मुरली ने क्या करना है, ये भी इन्होने तय नहीं किया था । पर फिर भी मुरली भारत वापस लौट आए । यहां भारत में लौटने के बाद साल 1984 में मुरली ने फार्मा सेक्टर में एक कंपनी के साथ काम किया । जहां काम करने के बाद साल 1990 में मुरली ने Divis Lab की शुरुआत की जिसकी पहली यूनिट इन्होने तेलंगाना में स्थापित किया ।
Divis Lab में मुरली ने दवाइयों के निर्माण में इस्तमाल होने वाले API यानी इसके बच्चे माल को तैयार करना शुरू किया । आज के समय में Divis Lab फार्मा सेक्टर में API बनाने वाले तीन बड़ी कंपनियों में से एक है ।
आज बना चुकी है करोडो की कंपनी
साल 1984 में शुरू हुई Divis Lab आज एक करोडो की कंपनी बन चुकी है । इस समय बिज़नेस की दुनिया में इस कंपनी की वेलयूशन लगभग 1 लाख करोड़ रूपए है । साथ में हर साल ये कंपनी करोडो रुपए में अपना रेवेन्यु बनाती है ।
और पढ़े:
Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024