Dilhi Vada Pav Girl : दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल, वड़ा पाव बेच कर ले आई 75 लाख की कार

newsfactroy.com
5 Min Read
Vada Paav Girl
________Vada Paav Girl

 

Contents
Urfi Javed Met Gala 2024 : उर्फी जावेद ने मेट गाला में अपने लुक से मचाया तहलकाकौन है चन्द्रिका गेरा दीक्षितMet Gala : दीपिका पादुकोण ने मेट गाला में बिखेरा जलवावड़ा पाव गर्ल ने खरीदी फोर्ड मस्टैंगKareena Kapoor Ambassador of Unicef : लिखा – आज मेरे लिया भावुक दिन , बच्चो के अधिकार के लिए काम करती रहूंगीडिक्की में से निकली दीक्षितManisha Rani: बचपन से ही एक्टिंग का रहा है शोक, टिकटॉक पर वीडियो बनाते – बनाते तय किया बिग बॉस तक का सफरFord Mustang की कीमतThe Great Indian Kapil Show: ‘ चमकीला ‘ के लिए परिणीति चोपड़ा ने बढ़ाया था 15 किलो वजन, 6 महीने ली ट्रेनिंग … कैसे दिलजीत को मिली फिल्म ?फेन्स ने क्या कहा चन्द्रिका को ?ऐसे हुई थी Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की मुलाकात , बेहद दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरीUrfi Javed Biography: कौन है उर्फी जावेद? जाने इनकी फैमिली, करियर और अब तक के सफर के बारे में सब कुछ

दिल्ली की वायरल सनसनी चन्द्रिका गेरा  दीक्षित , जिन्हे ‘ Vada Paav Girl ‘ के नाम से जाना जाता है , को एक नए सोशल मीडिया पोस्ट में एक हाई – लग्जरी कार फोर्ड मस्टैंग के साथ देखा गया था । पोस्ट में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है ‘ जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है । ‘

Urfi Javed Met Gala 2024 : उर्फी जावेद ने मेट गाला में अपने लुक से मचाया तहलका

 

कौन है चन्द्रिका गेरा दीक्षित

Vada Paav Girl
_______Vada Paav Girl

 

चन्द्रिका मूल रूप से इंदौर की रहने वाली है जो अपने पति के साथ मिलकर दिल्ली के वड़ा पाव का बिज़नेस करती है । चन्द्रिका एक फ़ूड ब्लॉगर भी है , जो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लोगो को अपने ‘ एंटरप्रेन्योर ‘ बनने की यात्रा के बारे में बताती है । उनका दावा है कि दिल्ली में उनके जैसा वड़ा पाव बनाने वाला कोई नहीं है

Met Gala : दीपिका पादुकोण ने मेट गाला में बिखेरा जलवा

 

वड़ा पाव गर्ल ने खरीदी फोर्ड मस्टैंग

वड़ा पाव गर्ल चन्द्रिका दीक्षित के इंस्टग्राम हैंडल से एक वीडिओ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग एक कार के चारो तरफ घेरा बनाकर खड़े है । वही कार के ट्रंक को खोला जाता है और उसमे से चन्द्रिका दीक्षित वड़ा पाव लेकर कार के बाहर आती है ।

Kareena Kapoor Ambassador of Unicef : लिखा – आज मेरे लिया भावुक दिन , बच्चो के अधिकार के लिए काम करती रहूंगी

 

डिक्की में से निकली दीक्षित

दीक्षित द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किया गया वीडियो एक व्यक्ति के हिंदी में कहने से शुरू होता है , ” मेरे सामने एक मस्टैंग खड़ी है और लोगो ने उसके चारो और भीड़ लगा भीड़ लगा दी है । आइये देखे कि लोग यहां क्यों है ? ” इसके बाद फ्रेम कार की डिक्की खोलने वाले एक व्यक्ति की और जाता है और दीक्षित पाव के प्लाट के साथ उसके अंदर लेटी हुई है ।

Manisha Rani: बचपन से ही एक्टिंग का रहा है शोक, टिकटॉक पर वीडियो बनाते – बनाते तय किया बिग बॉस तक का सफर

 

Ford Mustang की कीमत

फोर्ड मस्टैंग एक शानदार कार है । इस कार में 5.0 -लीटर का Ti-VCT इंजन लगा है , जिससे 295 क्व की पावर मिलती है और 515 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है । इस कार में इलेक्ट्रिक पावर असिस्टेंड स्टीयरिंग का फीचर भी दिया गया है । इस कार की भारत में 74.61 लाख रुपये है ।

The Great Indian Kapil Show: ‘ चमकीला ‘ के लिए परिणीति चोपड़ा ने बढ़ाया था 15 किलो वजन, 6 महीने ली ट्रेनिंग … कैसे दिलजीत को मिली फिल्म ?

 

फेन्स ने क्या कहा चन्द्रिका को ?

7 मई को साझा किया गए इस वीडियो को 23,000 से अधिक लाइक और कई प्रतिक्रिया मिली । जहां सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के एक वर्ग ने उन्हें बधाई दी , वही अन्य ने प्रसिद्धि के लिए पीड़ित कार्ड खेलने के लिए उन्हें ट्रोल किया ।

ऐसे हुई थी Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की मुलाकात , बेहद दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी

 

एक यूजर ने कमेंट किया , ” बधाई हो बहन , नया फ़ोन खरीदो, ” एक अन्य यूजर ने लिखा, ” बिग फैन मेम ” , एक तीसरे उपयोगकर्ता ने प्रतिक्रिया व्यक्त की , ” वह जनता को बेवकूप बना रही है। ”

इस पोस्ट को भी पढ़े:

Urfi Javed Biography: कौन है उर्फी जावेद? जाने इनकी फैमिली, करियर और अब तक के सफर के बारे में सब कुछ
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *