Crew Movie Review : करीना, कृति और तब्बू ने हमे एक ऐसा सपना दिखाया जो कभी सच नहीं होगा

newsfactroy.com
5 Min Read
Crew Movie Review
Crew Movie Review

 

Crew Movie Review: बॉलीवुड पर्दे पर तो सालो से हीरो ही लीड रोल में नजर आते थे, हेरोइन बस उनके लिए ताली बजाती थी, लेकिन अब कहानी बदल रहे हे , कहानी की डोर अब सिर्फ हीरो के हाथो में नहीं । चाहे रोमांटिक कॉमेडी फिल्मे हो या धमाकेदार यारी वाली, फिल्मे अब हेरोइन भी धूम मचा रही है

 ‘मिर्जापुर’ से लेकर ‘पंचायत’ का नया सीजन जल्द ही आ रहा है

 

बॉलीवुड की पुरानी आदतों को धोखा दे रही है ऐसी फिल्मे, जैसे ‘Crew'( क्रू ), जिसमे कृति सैनॉन , तब्बू और करीना कपूर लीड रोल में है । ये फिल्म सहेलियों की नोक- झोक और यारी की कहानी दिखा रही है, घिसे-घिसे फॉर्मूले को side कर .

Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024

 

Crew Movie Review

Crew Movie Review
Crew Movie Review

 

बॉलीवुड के राजमहल में रानियों के किस्से सुनाने वालो के बीच, ये चोरी की Comedy फिल्म दिन लड़कियों की है, जो रसाई की जंग जितने की बाद खजाने पर भी नजर लगा रही है । कुछ फिल्मे तो इतिहास के भारी – भरकम कपड़ो में फांसी रहती है, ये फिल्म हल्के – फुल्के कॉटन की साड़ी सी है, हवादार और मजेदार । इसकी खास बात ये है कि ये न तो फूहड़ फेमिनिज़्म का झंडा गाड़ती है, न ही इन औरतो को रोते हुए दिखाती है । बस ये जिंदगी के थ थप्पड़ो को हंसी – मजाक में बदल देती है

Amazon Prime Upcoming Web Series 2024

 

लूटकेस फिल्म से पहचाने जाने वाले राजेश कृष्णन ने एक कॉमेडी फिल्म बनाई है जो आम तोर पर देखे जाने वाले महिलाओ कि किरदारों से अलग है  ये फिल्म हमें असल जिंदगी वाली औरते दिखाती है, ना कि जो समाज उनसे बनवाना चाहता है । हल्की-फुल्की और बिना किसी सन्देश के ये फिल्म उन गंभीर फिल्मो से अच्छा बदलाव है जो हर जगह दिखाई देती है ।

सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे ‘चुलबुल पांडे’? जाने कब रिलीज़ होगी ‘दबंग 4

 

Comedy फिल्म ‘Crew’ में गीता ( तबू ), जेस्मिन (Kriti Sanon) और Geeta ( करीना कपूर खान ) तीनो किरदार कोहिनूर एयरलाइन्स कि उटपटांग दुनिया में फांसी हुई है । ये एयरलाइन्स फिजूलखर्ची लेकिन पूरी तरह से दिवालिया विजय वालिया ( सास्वत चटर्जी ) द्वारा चलाई जाती है, जो इसे आर्थिक उथलपुथल से भरे एक रोलरकोस्टर की तरह बना देता है ।

 

Elvish Yadav Net Worth 2024 

विजय (Vijay) तो शानो – शौकत की जिंदगी जी  रहा है, वही उसकी कर्मचारियों (Geeta, jasmine  , Divya) को उनकी मेहनत की कमाई तक नहीं मिल रही । ये बिलकुल दिखावटी जिंदगी वाली बात हो गई चमक धमक ज्यादा, पैसे कम वाली। . जब बिल विजय के कर्ज से भी तेज से बढ़ रहे है, तो हमारी ये तीनो हीरोइन मुश्किल में फंस जाती है। काम की इस बेतुकी परेशानी में कोई आसान रास्ता नहीं है । बल्कि, इन बेबाक लड़कियों को अपनी चालाकी, समझदारी और खूब सारे कॉमेडी से इस उलझन ने निकलना होगा

जॉन अब्राहम का नया अवतार वेदा का टीजर लॉन्च , देखिये इसे कब रीलीज़ किया जाएगा?

 

”Crew” रोज की जिंदगी जी रहे आम लोगो के उतार – चढ़ावो का एक मजेदार सफर है, जिसमे जबरदस्त प्लाट द्विस्ट और मजेदार कमाई के जुगाड़ शामिल है । तो सीटबेल्ट बांध लीजिए और गीता, जैस्मिन और डिंपल के साथ इस हंसी के ठहाके लगाने वाले सफर के लिए तैयार हो जाइए – क्योकि जिंदगी जब भी निम्बू देती है , तो उन्हें निम्बू पानी बना लेना ही समझदारी है ।

 

हम आशा करते है कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके .

Read more :

आदिपुरुष के बाद इन फिल्मो से जबर्दस्त वापसी कर सकती हैं Kriti, लिस्ट के नाम देख रह जाएंगे हैरान

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *