भीड़ में बोलने से कभी नहीं डरेगा बच्चा , इस तरह बढ़ाए कम्युनिकेशन लेवल

newsfactroy.com
5 Min Read
Self Confidence
________Self Confidence

 

Contents
तीसरी शादी के सवाल पर आमिर खान का आया ऐसा रिएक्शन, बच्चे नहीं मानते उनकी बात ।दिल से न लगाएं लोगो की बातें60 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स बनी यह महिला, खूबसूरत इतनी कि मॉडल भी हो जाए फ़ैलड्रेसिंग सेंस पर फोकस करना न भूले शाहरुख़ के लाडले दिखे अनन्या पांडे का बैग उठाते, इम्प्रेस फैन्स बोले –दूसरो को कॉपी न करे Arti Singh Biography, Height,Age, Date of birthगलतियां करने से न डरे Manisha Rani: बचपन से ही एक्टिंग का रहा है शोक, टिकटॉक पर वीडियो बनाते – बनाते तय किया बिग बॉस तक का सफरकॉम्पिटिशन में भाग लेना MS Dhoni Car Collection ऑफरोडिंग का बेताज बादशाह , कीमत देख उड़ जायेंगे होशहमेशा खुद पर रखे विश्वास Urfi Javed ने Munawar Faruqui के लिए बंधे तारीफों के पुल, ‘ सरेआम कहा ‘ आई लव यू ‘……Biryani Business दो बहनो ने बिरयानी बिज़नेस से बनाएं 1 साल के अंदर 10 करोड़ रुपए, जाने कैसे हुई शुरुआतडॉली चायवाला……., जिसकी टपरी पर चाय पिने आते है अरबपति, अंदाज देख बिल गेट्स भी हुए मुरीद, पढ़िए इनकी कहानी

बच्चो के भविष्य की नींव बचपन से ही राखी जाती है। ऐसे में पेरेंट्स को उनके करियर को लेकर हमेशा चिंता बनी रही है । कई बच्चे स्कूल में स्टेज पर स्पीच देने या फिर डांस और म्यूजिक जैसी परफॉर्मन्स देने से कतराते है अगर बचपन में ही उनकी इस आदत को न सुधारा जाए तो आगे चलकर उसका असर उनके करियर पर पड़ता है ऐसे में कई बार बच्चे में कॉन्फिडेंस की कमी हो जाती है ।

तीसरी शादी के सवाल पर आमिर खान का आया ऐसा रिएक्शन, बच्चे नहीं मानते उनकी बात ।

 

दिल से न लगाएं लोगो की बातें

Self Confidence
_________Self Confidence

 

दूसरो की बातो को दिल पर लेने की बजाय उनका नजरअंदाज करने की कोशिश करे । दरअसल , कई बार लोग दूसरो की बातो को दिल से लगा लेते है जिसके चलते आप अपनी सक्सेस में खुद ही बाधक बन जाते है । इसलिए दूसरो की बातो पर ध्यान न देकर खुद की गलतियों से सिख ले ।

60 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स बनी यह महिला, खूबसूरत इतनी कि मॉडल भी हो जाए फ़ैल

 

ड्रेसिंग सेंस पर फोकस करना न भूले 

Self Confidence
_________Self Confidence

 

कॉन्फिडेंस को बूस्ट करने में आपका ड्रेसिंग सेंस भी बहुत महत्व रखता है इसलिए साफ – सुथरी और प्रेस करी ड्रेस के साथ मैचिंग फुटवियर और डिसेंट एसेसरीज केरी करे । इससे आप खुद को कॉन्फिडेंट फील कर सकते है

शाहरुख़ के लाडले दिखे अनन्या पांडे का बैग उठाते, इम्प्रेस फैन्स बोले –

 

दूसरो को कॉपी न करे 

Self Confidence
________Self Confidence

 

किसी दूसरे की कॉपी करने की जगह अपनी खुद की स्किल्स को निखारने पर ध्यान दे । दरअसल कई बार किसी और को कॉपी करने की वजह से लोग अपनी खुद की पर्सनालिटी से समझौता करने लगते है , जिससे आपका आत्मविश्वास डगमगा सकता है ऐसे  में किसी को कॉपी करने की कोशिश न करे ।

Arti Singh Biography, Height,Age, Date of birth

 

गलतियां करने से न डरे 

कभी भी गलतियों को करने से डरना नहीं चाहिए , क्योकि इसके दर से लोग कई बार कुछ भी नया ट्राई करने में हिचकिचाने लगते है , जिसकी वजह से उनका आत्मविश्वास कम हो सकता है हमेशा आलोचनाओं का सामना डट कर करे और कुछ नया सिखने के लिए तैयार रहे . इस से आपको कॉन्फिडेंस बूस्ट करने में मदद मिलेगी .

Manisha Rani: बचपन से ही एक्टिंग का रहा है शोक, टिकटॉक पर वीडियो बनाते – बनाते तय किया बिग बॉस तक का सफर

 

कॉम्पिटिशन में भाग लेना 

 

Self Confidence
_______Self Confidence

 

कॉन्फिटिशन में हमेशा भाग लेना चाहिए । पेंटिंग , डांस , सिंगिंग और स्पोर्ट से जुडी कई प्रतियोगिताएं स्कूल कॉलेज में होते रहते है ऐसे में बच्चे को उसमे भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करे । ऐसा करने से उनके अंदर कॉन्फिडेंस डेवलप होगा . लेकिन जीतने का प्रेशर बच्चे पर न बनाएं । क्योकि भले ही वो कॉम्पिटिशन जीते या नहीं , इससे उन्हें कुछ सिखने को मिलेगा .

MS Dhoni Car Collection ऑफरोडिंग का बेताज बादशाह , कीमत देख उड़ जायेंगे होश

 

हमेशा खुद पर रखे विश्वास 

कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए सबसे जरुरी है खुद पर भरोसा करना , इसलिए किसी और की बातो पर गौर करने की जगह अपने फैसलों का सम्मान करना सीखे , क्योकि खुद पर विश्वास न रखने की वजह से कई बार लोग कन्फ्यूज और डल महसूस करने लगते है ।

Urfi Javed ने Munawar Faruqui के लिए बंधे तारीफों के पुल, ‘ सरेआम कहा ‘ आई लव यू ‘……

 

इस पोस्ट को भी पढ़े: 

Biryani Business दो बहनो ने बिरयानी बिज़नेस से बनाएं 1 साल के अंदर 10 करोड़ रुपए, जाने कैसे हुई शुरुआत

 

डॉली चायवाला……., जिसकी टपरी पर चाय पिने आते है अरबपति, अंदाज देख बिल गेट्स भी हुए मुरीद, पढ़िए इनकी कहानी
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *