Cannes Film Festival : प्रति जिंटा ने रेड कार्पेट पर मचाया तहलका, फेन्स हुए दीवाने जाने पूरी जानकारी

newsfactroy.com
5 Min Read
Cannes Film Festival
_______Cannes Film Festival

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रति जिंटा ‘ 77वे कांन्स फिल्म फेस्टिवल ‘ में पहुंची और उनका एक वीडियो इस वक़्त सुर्खियों में है । इस वीडियो में लोग प्रति जिंटा के लहजे का मजाक उड़ा रहे है । लोगो ने कहा – उनके बोलने के लहजे ने मुझे एम्प्रेस किया है, लेकिन ये सुनने में बिल्कुल फनी लगता है

अदिति राव हैदरी ने रेड कार्पेट पर मचाया तहलका जाने पूरी जानकारी 

Cannes Film Festival

Cannes Film Festival
______Cannes Film Festival

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री प्रति जिंटा कांन्स फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेरती नजर आएगी । ऐश्वर्या राय और कियारा आडवाणी के बाद अब प्रति जिंटा भी कांन्स के रेड कारपेट पर नजर आएगी । हालांकि , इससे पहले ही प्रति का इस फिल्म फेस्टिवल से फस्ट लुक सामने आ चुका है

इस बार गर्मी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, गर्मी से बचने के लिए क्या करे जाने पूरी जानकारी 

एक्सेंट को लेकर चर्चा में प्रति जिंटा

Cannes Film Festival
______Cannes Film Festival

प्रति ने पेपराजी को दिए इंटरव्यू में अपने लुक पर बात की । उन्होंने बताया कि वह डिजाइनर सीमा गुजराल कि साड़ी पहने कांन्स में शिरकत करने आई है। जब उनके पूछा गया कि इवेंट का हिस्सा बनकर उन्हें केसा लग रहा है , तो उन्होंने कहा कि यहां आकर उन्हें बहुत ख़ुशी हो रही है । सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रति जिंटा के बदले हुए एक्सेंट पर गौर किया , जिसके लिए उन्हें क्रिटिसाइज किया गया है ।

नेटफ्लिक्स ओटीटी पर ‘ क्रू ‘ हुई रिलीज, फैन्स घर बैठे देख सकते है फिल्म 

प्रति जिंटा का कांन्स से दूसरा लुक वायरल

Cannes Film Festival
_____Cannes Film Festival

प्रति जिंटा का कांन्स फिल्म फैस्टिवल से दूसरा लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है । इसटेंड बॉलीवुड ने भी अपने इंस्टग्राम पेज पर प्रति जिंटा के कांन्स लुक की तस्वीरें शेयर की है । फोटोज़ में प्रति जिंटा ने कटस्लीव ब्लाउज के साथ हल्के गुलाबी रंग की सिक्कन साड़ी पहने स्टाइल के साथ रेड कार्पेट पर पोज़ करती दिखाई दे रही है । एक्ट्रेस ने डिजाइनर साडी के साथ पिंक कलर के लॉन्ग ईयररिंग्स केरी किए है

बिग बॉस का तीसरा सीजन जल्द ही आने वाला है जाने कौन कौन आ रहे है इस बार बिग बॉस में धमाल मचाने

फैन्स ने किया ये कमेंट

Cannes Film Festival
_______Cannes Film Festival

प्रति जिंटा के एक्सेंट को सुनकर कई फैन्स ने हैरानी जताई है । एक ने लिखा , ‘ हर किसी को यहां आकर फेक एक्सेंट में क्यों बात करनी पड़ती है? ‘ एक ने कमेंट किया , ‘ ये उस जगह को क्यों नहीं सिम्बोलाइज कर सकते, जहां से वह आ रहा है । कांन्स में साड़ी पहनकर आ रहे, लेकिन एक्सेंट ? ‘ हालांकि, कुछ ऐसे भी रहे , जिन्होंने एक्ट्रेस को उनके एक्सेंट के लिए ट्रोल करने की बजाय तारीफ़ करना सही समझा ।

चोरी – छिपे किसी को कमरे में ले गई थी जाह्नवी कपूर, तो डेड ने सब देख लिए सीसीटीवी में 

2006 में कान फिल्म फेस्टिवल में पहली बार एंट्री 

 

Cannes Film Festival
_________Cannes Film Festival

बताया जाता है कि प्रति ने 2006 में कान फिल्म फेस्टिवल में पहली बार एंट्री मारी थी . तब वह दो फिल्मो ‘ द विंड देट शेक्स द बार्ली ‘ और ‘ पेरिस, जे टाइम ‘ के प्रीमियम में शामिल हुई । साल 2013 में, प्रति ने लग्जरी घडी ब्रांड चोपार्ड के ब्रांड एंबेस्डर के तौर पर पहुंची थी । 

रेडमी ने किया अपना नया मॉडल लॉन्च जाने क्या क्या है इसमें खासयत

सनी देओल के साथ फिल्म में आएंगी नजर 

Cannes Film Festival
________Cannes Film Festival

बताते चले कि प्रति सनी देओल की फिल्म ‘ लाहौर 1947 ‘ के साथ सिल्वर पर वापसी कर रही है । राजकुमार संतोषी निर्देशित ‘लाहौर 1947’ आमिर खान के बैनर , आमिर खान प्रोडक्शन के तहत बनी फिल्म है । इस फिल्म में शबाना आजमी , अली फजल और करण देओल भी है ।

इस पोस्ट को भी पढ़े : 

मनोज बाजपेयी ने अपनी फिल्म भैया जी का किया प्रमोशन, जाने फिल्म में क्या है खास 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *