Buddha Purnima 2024 : बुद्ध पूर्णिमा के दिन बौद्ध धर्म के एक मंत्र का जाप करना बहुत लाभकारी माना गया है जाने पूरी जानकारी

newsfactroy.com
5 Min Read
Buddha Purnima 2024
______Buddha Purnima 2024

बुद्ध पूर्णिमा के दिन जहां एक और बौद्ध मंदिरो में दान का बहुत महत्त्व माना गया है । वही, इस दिन बौद्ध धर्म के एक मंत्र का जाप करना बहुत लाभकारी माना गया है । बुद्ध पूर्णिमा के दिन ‘ ॐ मणि पदमे हुम् ‘ मंत्र का जाप करना चाहिए । इस मंत्र के बारे में अवलोकितेश्वरा में भी उल्लेख किया गया है । बौद्ध धर्म के अनुसार, यह मंत्र निम्न षडाक्षरीय मंत्र है ।

संजय दत्त ने क्यों छोड़ी ‘ वेलकम 3 ‘ जाने पूरी जानकारी 

Buddha Purnima 2024

Buddha Purnima 2024
______Buddha Purnima 2024

वैशाख मास  के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा और इस बार यह शुभ तिथि 23 मई दिन गुरूवार को है । पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा के दिन महात्मा बुद्ध का जन्म , ज्ञान की प्राप्ति और महापरिनिर्वाण हुआ था । साथ ही भगवान विष्णु ने अपना 9वा और अंतिम अवतार बुद्ध के रूप में हुआ था । आइए जानते है बुद्ध पूर्णिमा का महत्व और काम की जानकारी । 

एकदन्त संकष्टी चतुर्थी 26 मई हो मनाई जाएगी , जानिए व्रत करने से क्या क्या होंगे फायदे 

बुद्ध पूर्णिमा पर जरूर करे ये काम 

Buddha Purnima 2024
_____Buddha Purnima 2024

शास्त्रों के अनुसार बुद्ध पूर्णिंमा के दिन जल से भरा कलश और पकवान दान किए जाएं तो गौ दान करने के समान पुण्य प्राप्त होता है । इस दिन घर में सत्यनारायण कथा करे और रात्रि काल में माँ लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करे । मान्यता है कि इससे धन में बरकत होती है ।

धनश्री ने अपने डांस से मचाया तहलका फैन्स हुए दीवाने 

इसलिए मनाई जाती है । बुद्ध पूर्णिमा

Buddha Purnima 2024
______Buddha Purnima 2024

बिहार स्थित बोधगया नामक स्थान हिन्दू व् बौद्ध धर्मवलंबियो के पवित्र तीर्थ स्थान है । गृह त्याग करने के बाद राजकुमार सिद्धार्थ सत्य कि खोज के लिए सात वर्षो तक वन में भटकते रहे । यह उन्होंने कठोर तप किया और अंततः वैशाख पूर्णिमा के दिन बोधगया में बोधि वृक्ष के निचे उन्हें बुद्धत्व ज्ञान कि प्राप्ति हुई ।

तभी से यह दिन बुद्ध पूर्णिमा के रूप में जाना जाता है । भगवन बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त करने के बाद खीर पीकर ही अपना व्रत खोला था । इसलिए इस दिन घर में खीर बनाई जाती है और भगवान् बुद्ध को खीर का प्रसाद भी चढ़ाया जाता है ।

खतरों के खिलाडी में होने वाला है इस बार कुछ धमाकेदार 

बुद्ध पूर्णिमा का महत्त्व 

बुद्ध पूर्णिमा कई वजह से महत्वपूर्ण दिन है । यह भगवान् बुद्ध के जन्म , सत्य का ज्ञान और महापरिनिर्वाण के तौर पर महत्वपूर्ण तिथि मानी जाती है । बुद्ध पूर्णिमा का संबंध बुद्ध के साथ केवल जन्म भर का नहीं है, बल्कि ऐसी पूर्णिमा तिथि को वर्षो वन में भटकने व कठोर तपस्या करने के पश्चात बोधगया में बोधिवृक्ष नीचे बुद्ध को सत्य का ज्ञान हुआ था ।

Buddha Purnima 2024
______Buddha Purnima 2024

वैशाख पूर्णिमा के दिन ही कुशीनगर में उनका महापरिनिर्वाण भी हुआ । बुद्ध पूर्णिमा पर भगवान् बुद्ध को मानने वाले उनके उपदेश सुनते है और उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रण लेते है ।

कार्तिक आर्यन की धमाकेदार फिल्म चंदू चैंपियन ट्रेलर रिलीज 

कब है पूर्णिमा तिथि? 

वैशाख पूर्णिमा तिथि 22 मई दिन बुधवार को शाम 6 बजकर 48 मिनट से शुरू हो रही है और 23 मई दिन गुरूवार को शाम 7 बजकर 23 मिनट को तिथि का समापन होगा । ऐसे में पूर्णिमा तिथि का व्रत, दान पुण्य और चन्द्रमा को अधर्य 22 मई को किया जाएगा । वही 23 मई को स्नान दान , पूजा पाठ आदि शुभ कार्य किए जाएंगे ।

इस पोस्ट को भी पढ़े :

जय शाह ने खिलाड़ियों को दिया 6 बड़ी सुविधाओं की सौगात 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *