Best Term Insurance Plan Indian 2024: यह हम सभी जानते है कि हम किसी के जीवन की कीमत नहीं लगा सकते है । पर , मृत्यु जीवन का हिस्सा है और यह पूरी तरह सत्य है , लेकिन आप इसके लिए आर्थिक रूप से योजना बना सकते है और अपने परिवार को टर्म इंश्योरेन्स प्लान का उपहार दे सकते है । इस आर्टिकल में हम Best Term Insurance plan In India 2024 के बारे में जानेंगे ।
5 Best Learning Apps for Kids, जिनकी मदद से खेल के साथ कर सकते है पढाई
Best Term Insurance plan In India 2024
टर्म इंश्योरेन्स प्लान एक अनमोल उपहार है , जिसे आप अपने परिवार के लिए छोड़ सकते है । कोरोना वायरल ने लोगो को टर्म इंश्योरेंस की जरुरत समझता है । आपात स्थिति में कई तरह की वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है , लेकिन टर्म इंश्योरेंस उन्हें ऐसी परेशानियों से बचाता है , घर खरीदना बच्चो की शिक्षा और बच्चो की शादी जैसी जिम्मेदारियां टर्म इंश्योरेंस प्लान से पूरी हो सकती है । इसलिए आपको सबसे अच्छा टर्म इंश्योरेंस प्लान ढूँढना चाहिए ताकि आप उनके भविष्य के लक्ष्यों की जरूरतों को पूरा कर सके ।
Biryani Business दो बहनो ने बिरयानी बिज़नेस से बनाएं 1 साल के अंदर 10 करोड़ रुपए, जाने कैसे हुई शुरुआत
टर्म इंश्योरेंस क्या है ?
टर्म इंश्योरेंस एक तरह की जीवन बीमा पॉलिसी है जो सीमित अवधि के लिए निश्चित भुगतान दर पर कवरेज देती है । अगर पॉलिसी की अवधि के दौरान इंश्योर्ड व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो कवर की राशि नॉमिनी को एकमुश्त दी जाती है । यह अनिश्चित या मृत्यु की स्थिति में परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है ।
सिर्फ 12000 से 15000 सालाना के प्रीमियम पर आप एक करोड़ रुपए तक का कवर ले सकते है । प्रीमियम पॉलिसी लेने वाली की उम्र और उसकी लाइफ स्टाइल पर निर्भर करता है । टर्म इंश्योरेंस से आपके नहीं रहने की स्थिति में परिवार को कम से कम पेसो की दिक्कत नहीं होने देगा ।
Urfi Javed ने Munawar Faruqui के लिए बंधे तारीफों के पुल, ‘ सरेआम कहा ‘ आई लव यू ‘……
HDFC Term Insurance plan
हमारी लिस्ट में Beat Term Insurance plan In India 2024 में पहले नंबर पर एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान है । HDFC Term insurance प्लान सुरक्षा जीवन बीमा प्लान है जो किसी विशेष अवधि या अवधि के लिए जीवन कवरेज प्रदान करते है ।
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस भारत में एक अच्छी तरह से स्थापित भरोसेमंद ब्रांड है , जिसकी कुछ गुणवत्ता वाले बीमा उत्पाद और सेवाएं प्रदान करने के लिए एक मजबूत प्रतिष्ठा है । एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने 23 अक्टूबर, 2000 को भारत में अपना कारोबार शुरू किया था । एचडीएफसी ने विभिन्न शहरों , कस्बो , गांवो में 400 से अधिक शाखाएं खोली है । एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस प्लान को बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन खरीदा जा सकता है और ऑनलाइन खरीदारी करने पर खरीदारों को 5% की छूट भी मिलती है ।
सच्ची घटनाओ पर बनी 5 Web Series दिल दहल जायेगा
Kotak Mahindra insurance
हमारी लिस्ट में Best Term Insurance plan In India 2024 में दूसरे नंबर पर कोटक महिंद्रा टर्म इंश्योरेंस प्लान है । कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड 100 परसेंट सहायक कंपनी महिंद्रा कोटक लाइफ इंश्योरेंस की शुरुआत सन 2001 में हुई थी । कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस भारत के सबसे मुख्य बीमा कंपनियों में से एक है , और भारत में तेजी से बढ़ती बीमा कंपनियों में से भी एक है जो की दिसम्बर 2021 तक देश भर में 34.8 मिलियन से अधिक जीवन कवर करती है । कोटक इंश्योरेंस टर्म गैर तम्बाकू उपयोगकर्ता और महिलाओ को प्रीमियम पर विशेष छूट प्रदान करती है ।
Himalayan 450 on Road Price: 2 राइड मोड के साथ पावरफुल इंजन
LIC term insurance plan
हमारी लिस्ट में Best Term Insurance plan In India 2024 में तीसरे नंबर पर LIC टर्म इंश्योरेंस प्लान है । लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ इंडिया की स्थापना 1 सितम्बर 1956 में हुई थी , जिसका उद्देश्य जीवन बीमा को बड़े पैमाने पर फैलाना , खासतौर गांव में , ताकि भारत के प्रत्येक नागरिक को पर्याप्त आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा सके ।
इस पोस्ट को और पढ़े:
Interview: कभी शादी नहीं करना चाहती थी Vidya Balan , सिद्दार्थ रॉय कपूर से मिलने के बाद बदला मन