Best Term Insurance plan In India 2024: अपने परिवार को दे टर्म इंश्योरेंस प्लान का एक अनमोल उपहार

newsfactroy.com
6 Min Read
Best Term Insurance Plan Indian 2024
Best Term Insurance Plan Indian 2024

 

Best Term Insurance Plan Indian 2024: यह हम सभी जानते है कि हम किसी के जीवन की कीमत नहीं लगा सकते है । पर , मृत्यु जीवन का हिस्सा है और यह पूरी तरह सत्य है , लेकिन आप इसके लिए आर्थिक रूप से योजना बना सकते है और अपने परिवार को टर्म इंश्योरेन्स प्लान का उपहार दे सकते है । इस आर्टिकल में हम Best Term Insurance plan In India 2024 के बारे में जानेंगे ।

5 Best Learning Apps for Kids, जिनकी मदद से खेल के साथ कर सकते है पढाई

 

Best Term Insurance plan In India 2024 

टर्म इंश्योरेन्स प्लान एक अनमोल उपहार है , जिसे आप अपने परिवार के लिए छोड़ सकते है । कोरोना वायरल ने लोगो को टर्म इंश्योरेंस की जरुरत समझता है । आपात  स्थिति में कई तरह की वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है , लेकिन टर्म इंश्योरेंस उन्हें ऐसी परेशानियों से बचाता है , घर खरीदना बच्चो की शिक्षा और बच्चो की शादी जैसी जिम्मेदारियां टर्म इंश्योरेंस प्लान से पूरी हो सकती है । इसलिए आपको सबसे अच्छा टर्म इंश्योरेंस प्लान ढूँढना चाहिए ताकि आप उनके भविष्य के लक्ष्यों की जरूरतों को पूरा कर सके । 

Biryani Business दो बहनो ने बिरयानी बिज़नेस से बनाएं 1 साल के अंदर 10 करोड़ रुपए, जाने कैसे हुई शुरुआत

 

टर्म इंश्योरेंस क्या है ? 

Best Term Insurance Plan Indian 2024
Best Term Insurance Plan Indian 2024

 

टर्म इंश्योरेंस एक तरह की जीवन बीमा पॉलिसी है जो सीमित अवधि के लिए निश्चित भुगतान दर पर कवरेज देती है । अगर पॉलिसी की अवधि के दौरान इंश्योर्ड व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो कवर की राशि नॉमिनी को एकमुश्त दी जाती है । यह अनिश्चित या मृत्यु की स्थिति में परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है ।

सिर्फ 12000 से 15000 सालाना के प्रीमियम पर आप एक करोड़ रुपए तक का कवर ले सकते है । प्रीमियम पॉलिसी लेने वाली की उम्र और उसकी लाइफ स्टाइल पर निर्भर करता है । टर्म इंश्योरेंस से आपके नहीं रहने की स्थिति में परिवार को कम से कम पेसो की दिक्कत नहीं होने देगा ।

Urfi Javed ने Munawar Faruqui के लिए बंधे तारीफों के पुल, ‘ सरेआम कहा ‘ आई लव यू ‘……

 

HDFC Term Insurance plan 

हमारी लिस्ट में Beat Term Insurance plan In India 2024 में पहले नंबर पर एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस प्लान है । HDFC Term insurance प्लान सुरक्षा जीवन बीमा प्लान है जो किसी विशेष अवधि या अवधि के लिए जीवन कवरेज प्रदान करते है ।

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस भारत में एक अच्छी तरह से स्थापित भरोसेमंद ब्रांड है , जिसकी कुछ गुणवत्ता वाले बीमा उत्पाद और सेवाएं प्रदान करने के लिए एक मजबूत प्रतिष्ठा है । एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने 23 अक्टूबर, 2000 को भारत में अपना कारोबार शुरू किया था । एचडीएफसी ने विभिन्न शहरों , कस्बो , गांवो में 400 से अधिक शाखाएं खोली है । एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस प्लान को बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन खरीदा जा सकता है और ऑनलाइन खरीदारी करने पर खरीदारों को 5% की छूट भी मिलती है ।

सच्ची घटनाओ पर बनी 5 Web Series दिल दहल जायेगा

 

Kotak Mahindra insurance 

हमारी लिस्ट में Best Term Insurance plan In India 2024 में दूसरे नंबर पर कोटक महिंद्रा टर्म इंश्योरेंस प्लान है । कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड 100 परसेंट सहायक कंपनी महिंद्रा कोटक लाइफ इंश्योरेंस की शुरुआत सन 2001 में हुई थी । कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस भारत के सबसे मुख्य बीमा कंपनियों में से एक है , और भारत में तेजी से बढ़ती बीमा कंपनियों में से भी एक है जो की दिसम्बर 2021 तक देश भर में 34.8 मिलियन से अधिक जीवन कवर करती है । कोटक इंश्योरेंस टर्म गैर तम्बाकू उपयोगकर्ता और महिलाओ को प्रीमियम पर विशेष छूट प्रदान करती है ।

Himalayan 450 on Road Price: 2 राइड मोड के साथ पावरफुल इंजन

 

LIC term insurance plan 

हमारी लिस्ट में Best Term Insurance plan In India 2024 में तीसरे नंबर पर LIC टर्म इंश्योरेंस प्लान है । लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ इंडिया की स्थापना 1 सितम्बर 1956 में हुई थी , जिसका उद्देश्य जीवन बीमा को बड़े पैमाने पर फैलाना , खासतौर गांव में , ताकि भारत के प्रत्येक नागरिक को पर्याप्त आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा सके ।

इस पोस्ट को और पढ़े:

Interview: कभी शादी नहीं करना चाहती थी Vidya Balan , सिद्दार्थ रॉय कपूर से मिलने के बाद बदला मन

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *