Best Mileage Bikes in India, Price Features and Specifications

newsfactroy.com
5 Min Read

Best Mileage Bikes in India

Best Mileage Bikes in India : कई बार लोग बाइक खरीदते समय उसकी प्राइज, लुक और टॉप स्पीड जैसे मापदंड तो देख लेते हैं, लेकिन उसका माइलेज इग्नोर कर देते हैं। जिसके कारण उनकी रनिंग कॉस्ट काफी ज्यादा आती हैं । अगर आप अपने लिए एक बजट बाइक अच्छे माइलेज में लेने की योजना बना रहे हैं तो ये ब्लॉग आपके लिए काफी हेल्पफुल होगा । इसमें हम आपको देश की सबसे अच्छा माइलेज देने वाली बाइक और उनकी कीमतों के साथ साथ फीचर्स की भी जानकारी देंगे ।

Best Mileage Bikes in India

 

इस लिस्ट में हम आपको एक लाख रूपये के निचे की सबसे अच्छा माइलेज देने वाली बाइक की जानकारी उपलब्ध कराएँगे । जिसमे कुल 5 धाकड़ बाइक का नाम शामिल हैं । ये बाइक Budget Bikes की लिस्ट में शामिल है । जो मिडल क्लास फैमिली के लिए एकदम परफेक्ट होगी । चलिए सभी के बारे में एक-एक करके जानते है ।

 

1.  Honda Shine 100

2.  Honda SP 125

3.  Bajaj Platina 100

4.  TVS Sport

5.  Hero Splendor Plus Xtec

 

Honda Shine 100

Best Mileage Bikes in India

Best Mileage Bikes in India की लिस्ट में सबसे पहले Honda Shine 100 का नाम आता है। जिसकी प्राइज 65 हजार रुपये से शुरू होती है । इसमें आपको 65 किलोमीटर प्रति लीटर का अधिकतम माइलेज मिलता है । Honda Shine 100 में 98.98cc का दमदार इंजन लगाया गया है । जो 7.28bhp का पावर आउटपुट के साथ साथ 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करते है । 

read more : Best Mileage Bikes in India

 

Honda SP 125 

Best Mileage Bikes in India

125cc कंप्यूटर सेगमेंट में Honda CB Shine की पकड़ पहले से ही मजबूत है, लेकिन केवल इसी बाइक के साथ हौंडा टू-व्हीलर्स शांत बैठने के मूड में नहीं है । कंपनी अपनी बिक्री को सुनिश्चित करने और युवा खरीददारों को अपनी और आकर्षित करने के लिए Honda SP 125 को बीएस 6 में अपडेट करके एक बार फिर से पेश किया है । इसके पहले Honda SP 125 पहले से ही शाइन रेंज के साथ जुड़ा हुवा था और कंपनी ने एक बार फिर से अपने प्रीमियम कप्यूटर सेंगमेंट में इस पेशकश को नए फीचर्स के साथ आगे बढ़ाया है।

Honda SP 125 इसकी अक्स शोरूम प्राइज 86 हजार रुपये से शुरू होती है। जो 90 हजार रुपये तक ऑन रोड तक पकड़ सकती हे। इसमें 124cc पावर का इंजन लगाया गया है । जो 10.72BHP पावर का आउटपुट और 10.9 एनएम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। ये 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है ।

 

 

 

Bajaj Platina 100

Best Mileage Bikes in India

Bajaj Platina 100 एक  Budget Range Bike है। जिसकी अक्स शोरूम प्राइज मात्र 61 हजार रूपये से शुरू होती हे। इसमें अन्य बाइक्स की तुलना में काफी अच्छा माइलेज मिलता है । इसे 75 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज पर चलाया जा सकता है । इस बाइक में 102cc का फ्यूल – इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है । इसकी टॉप एंड हाई स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक है । इसका फ्यूल टैंक 11 से 11.5 लीटर तक का है ।

 

TVS Sport 

Best Mileage Bikes in India

TVS Sport Best Mileage Bikes in India के लिए एक बेहतर विकल्प है । जिसकी कीमत 63 हजार रुपये ( अक्स शोरूम ) से शुरू होती है । हालाँकि इसकी प्राइज 69 तक भी जाती हे। ये देश की माइलेज के मामले में सबसे अच्छी बाइक है । जो 80 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती हे। इस बाइक में 109.7cc का इंजन दिया गया है । इसकी टॉप एंड हाई स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है ।

 

Hero Splendor Plus Xtec

Best Mileage Bikes in India

हीरो ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस को नए अवतार में लॉन्च किया है । कंपनी ने अपडेट वर्जन वाली इस मोटरसाइकिल का नाम Hero Splendor Plus XTEC दिया है । इस मोटरसाइकिल को भारत में 72,900 रूपए ( एक्स – शोरूम ) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। आइये इस खबर के माध्यम से हम जानते इस बाइक से जुडी उन 5 मुख्य विशेषताओ के बारे में जो इसे 100cc सेंगमेंट में बिल्कुल अलग बनाती है । 

read more : Top Powerful Bikes in India

read more : Kriti Sanon Upcoming Movies

read more : Elvish Yadav Net Worth 2024

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *